साइबर विश्व: इसके आकर्षण तथा चुनौतियाँ

cyber world essay in hindi

साइबर विश्व: इसके आकर्षण तथा चुनौतियाँ | Cyber World : Its Impact and Challenges!

सूचना क्रान्ति मानव की अभूतपूर्व उपलब्धि है जो उसकी असीम सृजनात्मक शक्तियों से भी परिचित कराती है। इसने विश्वव्यापी भागदौड़ तथा दुतगामी विकास को एक नया फलक प्रदान किया। इस क्रान्ति के फलस्वरूप भौगोलिक तथा राजनीतिक सीमाओं से आबद्ध सकीर्णताएँ अपने दायरे से बाहर आई हैं तथा विश्व स्तर पर ज्ञान विज्ञान तथा संवाद के लिए एक मंच प्रस्तुत किया है। इसकी महत्ता, उपयोगिता तथा विस्तार को देखते हुए इसे ” सूचना क्रान्ति ” के नाम से सम्बोधित किया गया है। सूचना क्रान्ति के व्यापक विस्तार से अब सम्पूर्ण विश्व एक वैश्विक गाँव के रूप में बदल गया है । आधुनिक सूचना क्रान्ति वैज्ञानिक चक्र के तीसरे चरण को पूर्ण कर चौथे चरण में प्रवेश कर रही है तथा विश्व समुदाय सूर्य समुदाय की ओर तेजी से आगे बढ रहा है। इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान युग केवल सूचना युग ही है । जिसके पास जितनी अधिक सूचना है, वह उतना ही ज्ञानवान है और जो अपनी जानकारी का जितना अधिक उपयोग कर सकता है, वह उतना ही अधिक शक्ति सम्पन्न है।

आधुनिक सूचना क्रान्ति का सूत्रपात प्रसिद्ध वैज्ञानिक आर्थर सी.क्लार्क की एक विज्ञान कथा ‘संचार उपग्रह’ की कल्पना से शुरू हुआ । सूचना के क्षेत्र में सबसे प्राचीन तकनीक टेलीग्राफ थी। 1876 में ग्राहमबेल ने टेलीफोन का अविष्कार किया । तत्पश्चात् 1901 में मार्कोनी द्वारा ” बेतार तकनीकी ” के अविष्कार के बाद तार की आवश्यकता ही समाप्त हो गई तथा सूचना सम्प्रेषुण तार की सीमा से बाहर निकल गयी । टेलीविजन के आविष्कार से दृश्य व श्रव्य दोनों माध्यमों का सम्प्रेषण सम्भव हुआ । वैज्ञानिक आविष्कारों एवं खोजों की शृंखला में रेडियो, टेलीफोन, टेलीविजन, कम्प्यूटर, इंटरनेट, प्रिन्टर, मोबाइल फोन, पेजर, कम्पजैंस पद्धति आदि ने इसको क्रान्तिकारी स्वरूप प्रदान किया जिससे ग्लोबय विलेण की संकल्पना मूर्त रूप लेती दिखाई दे रही है। सूचना क्रान्ति ने मानव जीवन के विविध पक्षों को अभूतपूर्व रूप से प्रभावित किय’ है। वर्तमान में घर बैठे देश-विदेश की सूचनाएं पल-पल ग्रहण कर रहे हैं। व्यापार जगत्, शिक्षा, समाचार तंत्र, अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य, मनोरंजन, स्वास्थ्य और सरकारी कामकाज आदि कोई भी क्षेत्र कम्प्यूटर और सूचना तकनीकी के उपयोग से अछूता नहीं रहा है । देश विदेश के आर्थिक क्षेत्र ने इसका भरपूर लाभ उठाया है । बैकिंग, बीमा, उद्योग, वाणिज्य-व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम प्रयोगों ने आमूलचूल परिवर्तन ला दिया है।

तकनीकी उपकरणों में कम्प्यूटर आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। साधारण से कार्यों में भी इसकी उपयोगिता व लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। इसका प्रमुख कारण कम्प्यूटर की तीव्रगति, विपुल संग्रह क्षमता, अतिशुद्धता व सक्षमता है । कम्प्यूटर पर इंटरनेट कनेफ्यान ने विश्व के लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य किया है, जिससे लोगों का कम्प्यूटर की तरफ रूझान बढ़ रहा है ।

जब सारा विश्व ही सूचना क्रान्ति से प्रभावित है यहां तक कि दैनिक जीवन में भी इस क्रान्ति का असर हो रहा है । तो आवश्यकता इस बात की है कि आम आदमी तक सूचना क्रान्ति का लाभ पहुँचाया जाए तथा लोगों तक कम्प्यूटर की पहुंच बढ़ाई जाए।

इस समस्या का हल खोजने के लिए भारत तथा अन्य कई देशों में भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। एक प्रयास है कम्प्यूटर की कीमते कम करना तथा ऐसे उपकरण विकसित करना जिससे इंटरनेट से जुड़ा जा सके । इंटरनेट के जरिए आम आदमी को पास लाने के लिए एक प्रयोग हो रहा है ” साइबर कैफे ” के रूप में । जिसका तात्पर्य है एक सामुदायिक कम्प्यूटर जिसका वे सभी लोग प्रयोग कर सकें जिनके पास कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है ।

विश्व पर ‘ साइबर कैफे ’ के प्रभाव के कारण

‘ साइबर कैफे ‘ के प्रति लोगों का बढ़ते आकर्षण का कारण है इंटरनेट। यह विश्वव्यापी कम्प्यूटर नेटवर्क है। इसमें विश्वभर की विस्तृत सूचना एकत्र की जाती है। इंटरनेट का कनेक्शन रखने वाला व्यक्ति किसी भी समय, किसी भी विषय पर तत्काल जानकारी प्राप्त कर सकता है। वास्तव में इंटरनेट विभिन्न नेटवर्कों का एकीकरण रूप ही है। इसकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण यह है कि इस समूह का कोई भी प्रभावी (इंचार्ज) नहीं होता दूसरे इस सिस्टम में कोई सेन्सरशिप नहीं है। इंटरनेट पद्धति में सम्पूर्ण सूचनाएं कम्प्यूटरों में भरी होती हैं, इन्हें तकनीकी भाषा में ‘ वेबसर्वर ‘ कहा जाता है। ये सभी कम्प्यूटर एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और सम्पूर्ण जाल को वर्ल्ड-वेब (www) के नाम से जाना जाता है । इस पूरी प्रणाली ने प्रत्येक (व्यक्तिगत कम्प्यूटर सहित) कम्प्यूटर में निहित जानकारी को ‘ होम पेज ‘ के नाम होम पेज को एक पुस्तक, वेबसाइट को पुस्तक अलमारी और वेबसर्वर को पुस्तकालय के रूप में देखा जाए, तो इंटरनेट सिस्टम को लाखों पुस्तकालयों से बनी एक विशाल लाइब्रेरी के रूप में जाना जा सकता है। इंटरनेट हमें अनेक सुविधाएँ भी प्रदान कुरता है।

ई-मेल द्वारा इटरनेट से जुड़े किसी कम्प्यूटर को तत्काल सूचना सम्प्रेषित कर सकते हैं और वह कम्प्यूटर उस सूचना को मुद्रित तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षित रख सकता है। वाणिज्य-व्यापार के क्षेत्र में ई-कामर्स तथा ई-बिजनेस का भरपूर लाभ लिया जा रहा है। इसके माध्यम से वस्तुओं के विज्ञापन एवं क्रय-विक्रय तथा बीमा, उद्योग, व्यापार से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। यूनेट की सहायता से नेटवर्क में निहित सूचनाओं के भण्डार को किसी विषय पर रुचि रखने वाले व्यक्तियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं विचार विमर्श कर सकते हैं । वीडियो कान्फ्रेनिसिंग के माध्यम से हजारों किमी, दूर कम्प्यूटर स्क्रीन पर बैठे दो व्यक्ति एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं । मोबाइल फोन और सेटेलाइट फोन सूचना सम्प्रेषण का एक लोकप्रिय माध्यम है। वर्तमान में इस प्रणाली में ‘ वैप ‘ नामक तकनीकी का समायोजन करके और अधिक सक्षम बना दिया है। इसके अतिरिक्त वर्ल्ड वाइड वेब, टेलनेट, ई फैक्स, मल्टी मीडिया इनमार सेट, पेजर इत्यादि के माध्यम से मानव विभिन्न क्षेत्रों से लाभ उठा रहा है ।

चिकित्सा के क्षेत्र में सूचना तकनीक ने अभूतपूर्व क्रान्ति मचा दी है। इसके जरिए डॉक्टर दूर स्थित मरीजों को टेलीकम्मुनिकेशन एवं सूचना तकनीकी के माध्यम से जाँच कर सकता है तथा रोगों का निदान कर सकता है। इस प्रक्रिया में डॉक्टर मरीज की ई.सी.जी, एक्सरे कैट स्कैन (CAT-SCAN) एम आर आई (MRI) इत्यादि की तस्वीरें कम्प्यूटर वीडियो फाइल खोलकर जाँच कर सकते हैं । इतना ही नहीं डिजिटल कैमरे का प्रयोग करके डॉक्टर मरीज के अन्दरूनी अंग-प्रत्यंगों की जाँच भी कर सकता है ।

ADVERTISEMENTS:

इसके अतिरिक्त जन कल्याण के क्षेत्र में भी इंटरनेट महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह कर रहा है। विकास कार्यक्रमों के लिए यह आवश्यक है कि सरकार एवं जनता के मध्य सरल सम्प्रेषण हो जिससे कार्यक्रमों का समुचित रूप से नियन्त्रण एवं निर्देशन हो सके । विश्व के अधिकांश देश इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है । भारत सरकार ने ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के लिए 1985 में ” कम्प्यूटरीकृत ” ग्रामीण सूचना प्रणाली की शुरुआत की । अंतरिक्ष में स्थापित उपग्रहों से प्राप्त सूचना एवं आकड़ों का विश्लेषण कर मानसून, वर्षा, तूफान, चक्रवात तथा हिमपात की पूर्व सूचना से कृषि विकास को एक नई दिशा प्राप्त हुई है। आज टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से करोड़ों किसान सीधे मण्डियों से जुड़ गए हैं तथा भाव के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करके समुचित लाभ ले रहे हैं, जो इंटरनेट की उपयोगिता को सिद्ध करता है ।

इंटरनेट ने वाणिज्य तथा व्यापार के क्षेत्र में क्रान्ति ला दी है। ग्राहकों को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर शहर के ट्रैफिक वाले डिपार्टमेन्टल स्टोर, बैंक, शेयर बाजार या वित्तीय संस्थाओं तक आने-जाने की तकनीक से इंटरनेट ने मुक्ति दिलाई है । यह सब इंटरनेट पर व्यापार के कारण सम्भव हो सका जिसे ई-कॉमर्स के नाम से जानते हैं। एक आकलन के अनुसार वर्ष 2000 में इंटरनेट के माध्यम से ई-कॉमर्स द्वारा लगभग 45 खरब रुपयों का व्यापार हुआ। ई-कॉमर्स से समान व सेवाओं की ऑन लाइन खरीद फरोख्त की जाती है । इस सेवा में सुई से लेकर हैलीकॉप्टर तक के क्रय विक्रय के लिए वेबसाइट उपलब्ध हैं। ई-मेल की तर्ज पर ई-कॉमर्स की शुरुआत हुई है। यह सेवा चौबीसों घण्टे उपलब्ध रहती है । ई-कॉमर्स की सफलता अभी शुरुआती दौर में है। मगर व्यापार में ग्राहक बढ़ाने और उत्पादकता में वृद्धि के लिए यह सबसे अच्छा व लोकप्रिय तरीका है। आने वाले समय में शायद ही कोई कारोबार होगा जिसका अपना वेबसाइट न हो । इसके प्रमुख गुणों में व्यापार में दूरी का अत्यधिक कम होना, समय में कमी, न्यूनतम लागत 365 दिनों के चौबीसों घण्टे क्रय-विक्रय करना, नई वस्तु/सेवा का नाम जोड़ना, घटाना, सरल, गलतियों की आशंका कम, व्यापक चुनाव का अवसर, शादी जैसे कार्य भी सम्भव हैं।

हालांकि ई-कार्मस के तमाम लाभों के साथ-साथ ऐसी समस्याएं भी हैं, जो इसके विकास में बाधक हैं जैसे वस्तु को हाथ से लेकर नहीं देखना, सामाजिक सम्पर्कों में कमी, कम्प्यूटर तथा पैसे में गड़बड़ी की सम्भावना, ग्राहक का शिक्षित होना, उच्च व निम्न वर्ग में अन्तर, प्रशिक्षण का अभाव आदि।

साइबर का विश्व पर नकारात्मक प्रभाव

सूचना क्रान्ति की तकनीक ने जहाँ मानव के भौतिकवादी जीवन को सुखद अनुभूतियों से भर दिया है, वहीं दूसरी ओर उसके संस्कृति, सभ्यता, जीवन मूल्यों, इत्यादि को संकट में डाल दिया है। मानव जीवन के विविध पक्ष जहां इससे समृद्ध हुए हैं, वहीं इस क्रान्ति ने उन लोगों के सांस्कृतिक जीवन को गहरा आघात पहुँचाया है जो विश्व के अनेक दुर्गम क्षेत्रों में शताब्दियों से अपने सांस्कृतिक अस्तित्व को संजोकर रखे हैं ।

इंटरनेट पर साइबर सेक्स एक आम बात हो गई है । बटन दबाते ही हजारों अश्लील दृश्य सामने प्रत्यक्ष हो जाते हैं। आज खुलेआम अनेक विज्ञापन माध्यमों से टेलीफोन पर ” वाकसेक्स ” को प्रोत्साहन दिया जाता है। इंटरनेट पर युवक और युवतियों के लिए अनेक वेबसाइट खोले गए हैं जो परोक्ष रूप से सेक्स अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।

इंटरनेट ने अपराध जगत को बहुत संरक्षण प्रदान किया है। अनेक आतंकवादी संगठन बेवसाइटों का प्रयोग कर भड़काऊ उद्‌देश्यों, लक्ष्यों एवं कार्यक्रमों द्वारा समाज में घृणा, द्वेष तथा आतंक का माहौल फैला रहे हैं। सूचना तकनीक आतंकवादी संगठन के सदस्यों में वृद्धि तथा सहयोग एवं समर्थन प्राप्ति का भी साधन बन गया है। पेशेवर अपराधी टेलीफोन, इंटरनेट, मोबाइल का प्रयोग धमकी देने का नया माध्यम है। यही नहीं अपराध को अन्तिम रूप देने में भी यह कारगर साबित हो रही है। अपराध का अब अंतर्राष्ट्रीयकरण हो गया है।

अधिक तकनीकी उपकरणों के प्रयोग ने स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। व्यक्ति की स्मरण शक्ति कमजोर होती जा रही है । कम्प्यूटर के स्क्रीन से निकलने वाली चमक से आखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ” सूचना क्रान्ति ” पर मानव की बढती हुई निर्भरता ने अनेक समस्याओं को जन्म दिया है। इस दिशा में तत्काल प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। थोड़ी-सी गलती अनेक बड़ी समस्याओं को जन्म दे सकती है ।

साइबर अपराध के अन्तर्गत गुप्त सूचनाओं को चुराना आम बात हो गई है जिसे हम हैकिंग के नाम से भी जानते हैं। हैकिंग के द्वारा अवांछित तत्व किसी भी गुप्त संदेशों जैसे-लोगिन, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नम्बर आदि को प्राप्त करने की कोशिश करते हैं, आज के शिक्षा प्रणाली में नकल रोकना जापान सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है। सूचना तथा तकनीकी के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले अमेरिका को उस समय गहरा धक्का लगा जब उसे पता लगा जब उसके रक्षा एवं प्रतिरक्षा सम्बन्धित गोपनीय दस्तावेज की चोरी हो गई ।

उपर्युक्त विचारों से ऐसा प्रतीत है कि आधुनिक विश्व पर साइबर तकनीकी का प्रभाव बढ़ता जाएगा। यूं कहें कि आधुनिक विश्व ” कागजविहीन ” होगा। सभी कार्य कम्प्यूटर द्वारा सम्पादित होंगे । आजकल तो कर्मचारी चयन प्रक्रिया भी कम्प्यूटर द्वारा हो रही है। मनुष्य की व्यापार तथा वाणिज्यिक गतिविधियाँ भी सम्पादित हो रही हैं । विश्व के भूमण्डलीकरण में सूचना तकनीकी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है ।

लेकिन इसके नकारात्मक पक्ष से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। सूचना तकनीक ने विश्व में नए-नए अपराधो को जन्म दिया है जिससे इसके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । अत: इन सब तथ्यों पर विचार कर हमें इस बात के लिए सोचना होगा कि विज्ञान के नवीनतम अनुप्रयोग ‘ सूचना क्रान्ति ‘ का प्रयोग किस प्रकार किया जाए, जिससे इस प्रणाली से उत्पन्न होने वाले घातक परिणामों से हमें मुक्ति मिल सके ।

Related Articles:

  • साइबर दुनिया पर अनुच्छेद | Paragraph on Cyber World in Hindi
  • साइबर आतंकवाद की चुनौती पर निबंध | Essay on Cyber Terrorism in Hindi
  • कम्प्यूटर पर स्कूल के छात्र के लिए निबंध | Essay for School Student on Computer in Hindi
  • इंटरनेट पर अनुच्छेद | Paragraph on Internet in Hindi

HindiKiDuniyacom

साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi)

साइबर अपराध तकनीकी प्रगति का परिणाम है। यह एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग शामिल है। प्रारंभिक चरण में साइबर क्राइम पकड़ में नहीं आता है, लेकिन अपने परिणामों के साथ यह सभी की नजर में आ जाता है। इसके माध्यम से, डेटा और जानकारी का अवैध हस्तांतरण किया जाता है, जो किसी व्यक्ति या समूह के लिए गोपनीय आर बहुमूल्य हो सकता है।

साइबर अपराध पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on Cyber Crime in Hindi, Cyber Apradh par Nibandh Hindi mein)

साइबर अपराध पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

साइबर अपराध एक आपराधिक कृत्य है जो इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर के उपकरण या किसी अन्य स्मार्ट उपकरणों के रूप में इस्तेमाल करते हुए इस काम को अंजाम दिया जाता हैं। साइबर अपराध की बात आती है, तो इसे इंटरनेट द्वारा किए गए अपराध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिससे किसी व्यक्ति, संगठन या सरकार को एक अस्थिर नुकसान हो सकता है। साइबर अपराध, साइबर अपराधियों द्वारा किया जाने वाला दंडनीय अपराध है।

साइबर अपराध का उद्देश्य

हैकर या अपराधीयों के पास इस अपराध को करने के विभिन्न उद्देश्य होते हैं। वे किसी व्यक्ति, किसी संगठन या सरकार को भी नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।साइबर अपराध के कई उदाहरणों में धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साइबर स्टॉकिंग, सिस्टम को नष्ट करने के लिए वायरस जैसे मैलवेयर बनाना या भेजना या फिर पैसे कमाने के लिए डेटा चोरी करना, आदि शामिल हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोग उन्हें पैसे कमाने का एक आसान तरीका मानते हैं।

साइबर अपराध का रोकथाम

साइबर अपराध पर रोकथाम करने के सरकार को कुछ नियम बनाने चाहिए और आम लोगों को भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए। यहाँ तक कि बहुत से पढ़े-लिखे और ज्ञान से परिपूर्ण व्यक्ति भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं। अपने दिमाग को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करने के बजाय वे साइबर अपराधिक गतिविधियों में खुद को नियुक्त करते हैं।

साइबर अपराध वर्तमान परिदृश्य में, इंटरनेट के माध्यम से किया जाने वाला सबसे प्रचलित अपराध बन चुका है। इसलिए इस तरह के अपराधों से बचने के लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। सतर्कतापूर्ण व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन केवल एक सहायक उपकरण की तरह है जो साइबर अपराध की घटनाओं पर कुछ हद तक काबू पा सकते हैं।

इसे यूट्यूब पर देखें : साइबर अपराध

साइबर क्राइम पर निबंध 2 (400 शब्द)

प्रारंभिक अवस्था से ही मनुष्य, स्वभाव से एक अभिनव और आविष्कारशील रहा है। विभिन्न आवश्यकताओं ने नए उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को जन्म दिया। प्रौद्योगिकी भी काम को आसान बनाने के लिए मनुष्य की ही खोज है। प्रौद्योगिकी में उन्नति एक तरफ उपयोगी है और दूसरी तरफ कुछ हद तक इसके विनाशकारी प्रभाव भी है। साइबर अपराध भी इन तकनीकी विकासों का एक नकारात्मक पहलू है। व्यक्ति, संगठन और समूह ऐसी आपराधिक गतिविधियों को करने में शामिल हैं।

साइबर अपराधों का वर्गीकरण

  • एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध – किसी व्यक्ति के खिलाफ उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी, गोपनीय डेटा और स्पैम ईमेल भेजना, आदि अपराध की श्रेणी में आता है। यह अपराध मुख्य रूप से पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
  • एक संगठन के खिलाफ अपराध – यह अपराध एक फर्म, कंपनी या संगठन के खिलाफ किया जाता है ताकि डेटा तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त हो सके। यह कंपनी के महत्वपूर्ण डेटा और कर्मचारी के विवरण को चुराने या फिर पैसे बनाने के लिए किया जाता है।
  • सरकार के खिलाफ अपराध – यह राष्ट्रीय डेटा और रिकॉर्ड तक पहुंच प्राप्त करके, राष्ट्र के खिलाफ अपराध करना होता है। यह अपराध मुख्य चिंता का विषय है क्योंकि इसका संबंध राष्ट्र के लोगों की सुरक्षा से है।

साइबर अपराध के प्रभाव

साइबर अपराध ने कई लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है। साइबर अपराध में शामिल लोगों को ‘हैकर’ के नाम से जाना जाता है।

  • यदि हम व्यक्तिगत स्तर पर चर्चा करते हैं, तो इससे प्रभावित लोग अभी भी नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ ने तो आत्महत्या करने तक का विकल्प चुन लिया। पैसे की हानि और कोई भी डेटा जो गोपनीय है, व्यक्ति को असहाय बना देता है और उसे जीवन के दर्दनाक स्थिति में छोड़ देता है।
  • संगठन के स्तर पर, कंपनी के डेटा को चोरी करने या मैलवेयर द्वारा सिस्टम को नष्ट करने से भारी नुकसान होता है और अपराधियों द्वारा यह कुछ इस तरह से सेट किया जाता है कि यह तब तक काम न करे जब तक कि अपराधी के नियम और शर्तें पूरी न हो जाएं। इसकी वजह से कंपनियों को अधिक नुकसान होता है क्योंकि उनकी रणनीतियों और महत्वपूर्ण डेटा चोरी और लीक हो गए होते हैं।
  • यहाँ तक कि सरकार भी इस अपराध की शिकार है। राष्ट्र की संप्रभुता को खतरे में डालते हुए, सरकारी स्तर पर साइबर अपराध के परिणाम के रूप में कई गोपनीय डेटा लीक हो चुके है। यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि राष्ट्र के लोगों के जीवन को खतरा और भय है। नुकसान आर्थिक स्तर पर भी हो सकता है। इन साइबर अपराधों के कारण राष्ट्र से कई लाख और करोड़ का नुकसान हुआ है।

साइबर अपराध इंटरनेट के उपयोग से संबंधित अपराध है। इसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ सार्वजनिक रूप से या पैसे कमाने के तरीके से लीक किया जाता है। इसलिए हमें इस अपराध को रोकने के लिए कुछ महत्वपुर्ण सुरक्षा उपायों और सुरक्षा अनुप्रयोगों का अभ्यास करना चाहिए।

निबंध 3 (600 शब्द) – Cyber Crime par Nibandh

साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। कंप्यूटर अपराधों का माध्यम हैं या फिर अपराध के लिए एक हथियार के रूप में उपयोग किया जाता है। ये अपराध हमारे दैनिक जीवन का एक आम हिस्सा बन गए हैं। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो रहा है। विभिन्न प्रयोजनों के लिए एक ही समय में कई लोगों द्वारा इंटरनेट का उपयोग किया जाता है, ये हैकर्स इन अवसरों को अपना रास्ता बनाते हैं।

विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध

  • फ़िशिंग – इसमें स्पैम ईमेल भेजकर या फेक वेबसाइट के माध्यम से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करना शामिल है।
  • पहचान की चोरी – इसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर बैंक विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करना शामिल है, जानकारी चुरा लेने के बाद आगे अवांछित धन आसानी से निकाला जा सकता है।
  • मैलवेयर अटैक – मालवेयर एक अवैध सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर या सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह मतलब की जानकारी तक पहुँचने के लिए या उस सिस्टम का उपयोग करके कुछ अपराध करने के लिए किया जाता है।
  • एटीएम धोखा – इस अपराध में एटीएम मशीन को पूरी तरह से हैक कर लिया जाता है। अपराधियों द्वारा कार्ड पर अंकित डेटा तथा पिन दोनों तक पहुंचने का तरीका विकसित कर लिया है, इससे वह कार्ड का डुप्लिकेट बनाने में सफल होते हैं और पैसे निकालने के लिए वो उसी का उपयोग करते हैं।
  • साइबर हैरेसमेंट – अपराधी ऑनलाइन उपायों के माध्यम से व्यक्ति का पीछा करने या परेशान करने में भी काफी सक्रीय है। वे मैलवेयर भेज कर, सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं और सटीक जानकारी प्राप्त करने में सामर्थ होते हैं।
  • पोर्नोग्राफी – अश्लील वेबसाइटों के माध्यम से यौन गतिविधि वाले वीडियो को प्रस्तुत करने का कार्य।
  • धोखा देना – इस तरह के अपराध में, आपको एक ईमेल मिलता है जो ऐसा लगता है कि किसी प्रामाणिक स्रोत से ही भेजा गया है, लेकिन यह ऐसा होता नहीं है, यह भ्रामक होता है।
  • पायरेसी – यह गोपनीय जानकारी तक पहुँचने का एक अनधिकृत तरीका होता है। कई बार सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लिया जाता है और फाइलों के महत्वपूर्ण डेटा की पायरेटेड कॉपी बना दी जाती है, जिससे काफी समस्या उत्पन्न होती है या फिर महत्वपूर्ण डाटा नष्ट हो जाता है।

राष्ट्रीय अपराध जांच और अपराध फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

  • हमारे राष्ट्र भारत ने पहली बार 4 और 5 सितंबर, 2019 को नई दिल्ली स्थित सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय अपराध जांच पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन किया था।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जांचकर्ताओं, फोरेंसिक टीमों और अन्य अधिकारियों के लिए एक मंच तैयार करना था जो साइबर संबंधित अपराधों से निपटने के लिए विभिन्न तरीकों और उपायों पर चर्चा करें।

साइबर अपराध जागरूकता

  • साइबर अपराध के भयावह कार्यों से सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों का पालन किया जाना चाहिए।
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग किया जाना चाहिए। पासवर्ड जटिल होना चाहिए, जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं हो।
  • सिस्टम को मैलवेयर से मुक्त रखने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) का उपयोग करना चाहिए।
  • सिस्टम को लगातार अपडेट करें।
  • सतर्क रहें और अपने पहचान तथा महत्वपूर्ण जानकारी की चोरी से बचने के लिए खुद को स्मार्ट और एक्टिव बनायें।
  • अपने बच्चों को इंटरनेट के बारे में अवगत कराएं, ताकि वे किसी भी दुरुपयोग या उत्पीड़न के बारे में तुरंत अवगत करा सकें, अगर वे ऐसी किसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो।
  • सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स को बनाए रखें।

साइबर सुरक्षा

साइबर सुरक्षा हमारे सिस्टम, नेटवर्क, उपकरणों और कार्यक्रमों को द्वेषपूर्ण सॉफ़्टवेयर के हमले से बचाती है। इस प्रकार अपराधियों द्वारा डेटा की अवैध पहुंच को रोका जा सकता है।

महत्व – राष्ट्र के किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे या किसी भी डेटा के बारे में जानकारी जो व्यक्तिगत रूप से उपयोग करने के लिए है, अगर साझा किया जाता है तो कई समस्याएं पैदा होंगी। इसलिए अगर कई स्तरों पर सुरक्षा जांच लगाई जाएगी, तो सूचना और महत्वपूर्ण डेटा को लीक होने से बचाया जा सकता है।

साइबर सुरक्षा के प्रकार

  • नेटवर्क सिक्योरिटी – नेटवर्क को मैलवेयर द्वारा अटैक किए जाने से बचाता है और इसीलिए हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का ही उपयोग करना चाहिए।
  • क्लाउड सुरक्षा – क्लाउड संसाधनों में डेटा की सुरक्षा के लिए साधन उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • सूचना सुरक्षा – डेटा को अनधिकृत या अवैध पहुँच से बचाने में मदद करता है।
  • एंड-यूजर सिक्योरिटी – सिस्टम में किसी भी बाहरी डिवाइस को लगाने, किसी भी मेल या लिंक को खोलने के दौरान उपयोगकर्ता को सचेत रहना चाहिए।
  • एप्लीकेशन सिक्योरिटी – सिस्टम और सॉफ्टवेयर को किसी भी खतरे से मुक्त रखने में मदद करता है।

साइबर क्राइम दिन-प्रति-दिन अपने पैर फैलाते जा रहा है। इसके दुष्प्रभाव के शिकार बनने से सुरक्षित रहने का सबसे उचित तरीका सुरक्षा के उपायों का पालन करना है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपनी गोपनीय जानकारी को लीक होने से बचा सकते हैं। हालाँकि हमें हमेशा जागरूकता पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि, ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है’, खासकर तब जब इलाज उपलब्ध नहीं है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साइबर अपराध पर निबंध – 10 lines (Cyber Crime Essay in Hindi) 100, 200, 300, 500, शब्दों में

cyber world essay in hindi

Cyber Crime Essay in Hindi – साइबर क्राइम 21वीं सदी का सबसे चर्चित मुद्दा है. दुनिया भर में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्मार्टफोन और इंटरनेट के उपभोक्ताओं में तेजी देखी जा रही है, जिससे उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। इस कारण से, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए साइबर अपराध और सुरक्षा के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। परिणामस्वरूप, यह विषय परीक्षक का सबसे पसंदीदा विषय बन गया है और अक्सर परीक्षाओं में पूछा जा सकता है। इस दृष्टि से, छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी होनी चाहिए और हिन्दी पेपर में निबंध प्रश्न में ऐसे विषयों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

साइबर अपराध पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Cyber Crime Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) कंप्यूटर नेटवर्क की मदद से किया गया अपराध साइबर क्राइम कहलाता है।
  • 2) साइबर क्राइम आपकी गोपनीयता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • 3) साइबर क्राइम एक गैरकानूनी कार्य है जो आपके निजी डेटा को हैक कर लेता है।
  • 4) साइबर अपराधी अवैध तरीकों से पैसा कमाने की कोशिश करते हैं।
  • 5) फ़िशिंग, DoS अटैक, स्पूफिंग आदि कुछ सामान्य साइबर अपराध हैं।
  • 6) इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं।
  • 7) साइबर अपराध पीड़ितों के पैसे और साख चुराकर उन्हें असहाय बना देता है।
  • 8) इंटरनेट का उपयोग करते समय सचेत रहना चाहिए।
  • 9) साइबर अपराध किसी व्यक्ति, संगठन या यहां तक ​​कि सरकार को भी प्रभावित कर सकता है।
  • 10) साइबर अपराध उन्नत प्रौद्योगिकियों का दुरुपयोग है।

साइबर अपराध पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay on Cyber Crime in Hindi)

इक्कीसवीं सदी में साइबर क्राइम सबसे अधिक चर्चित समस्या है। दुनिया भर में सेलफोन और इंटरनेट का उपयोग नाटकीय रूप से बढ़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में सवाल पैदा हो रहे हैं। इस वजह से, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए साइबर अपराध और सुरक्षा को समझना महत्वपूर्ण है। साइबर अपराध को हमलावरों द्वारा ऑनलाइन किए गए संगठित आपराधिक आचरण के रूप में परिभाषित किया गया है। साइबर अपराध कई रूपों में आता है, जैसे धोखाधड़ी, कंप्यूटर वायरस, साइबरस्टॉकिंग और अन्य। इनके कारण, व्यवसाय और सरकारी संगठन साइबर अपराध में पेशेवरों को बनाए रखने और नियोजित करने पर अधिक खर्च कर रहे हैं।

साइबर अपराध पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay on Cyber Crime in Hindi)

साइबरस्पेस के नाम से जाने जाने वाले विशाल समुदाय में लाखों और अरबों उपयोगकर्ता और वेबसाइटें हैं। लोग इसका उपयोग ई-कॉमर्स, लेनदेन, खरीदारी, फिल्में, संगीत और वीडियो गेम सहित विभिन्न गतिविधियों के लिए करते हैं। वर्तमान तकनीकी युग में सुलभ इंटरनेट कनेक्शन के कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से कुछ भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकता है। परिणामस्वरूप, सामान्य रूप से अपराध और विशेष रूप से साइबर अपराध में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, तेज़ इंटरनेट कनेक्शन ने डेटा सर्कुलेशन की दर को काफी बढ़ा दिया है। ये सभी समस्याएं जिम्मेदार हैं कि क्यों साइबर सुरक्षा समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई है।

सरकार ने अपराध के प्रसार को रोकने और लोगों के हितों की रक्षा के प्रयास में कई साइबर अपराध से संबंधित कानून बनाए हैं। ये कानून साइबर अपराध से भी बचाव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, सरकार ने साइबर अपराध से जल्द से जल्द निपटने के लिए पुलिस स्टेशनों में साइबर सेल की स्थापना की है।

साइबर अपराध एक ऐसा हमला है जो व्यक्ति और व्यवसाय दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां साइबर हमले के कारण डेटा लीक हुआ जिससे किसी व्यवसाय या व्यक्ति को महत्वपूर्ण नुकसान हुआ। इन साइबर हमलों का देश और व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। भारत और अन्य देशों में हुए साइबर हमलों की अनगिनत घटनाओं के कारण सुरक्षा उपायों को बढ़ाना आवश्यक हो गया है। एक लोकप्रिय परिभाषा के अनुसार, साइबर अपराध की चार मुख्य श्रेणियां हैं- हैकिंग, पैसा, गोपनीयता और साइबर आतंकवाद।

साइबर अपराध पर 300 शब्दों का निबंध (300 Words Essay on Cyber Crime in Hindi)

अपराध एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग गलत कार्य या अपराध के लिए किया जाता है, लेकिन जब साइबर अपराध की बात आती है, तो इसे व्यक्ति, संगठन या सरकार को अथाह नुकसान पहुंचाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से किए गए अपराध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। साइबर अपराध साइबर अपराधियों द्वारा किया गया एक दंडनीय अपराध है।

साइबर अपराध – समाज के लिए खतरा

साइबर अपराध वह आपराधिक कृत्य है जो हमारे काम को आसान बनाने के लिए उपकरण या लक्ष्य या अन्य स्मार्ट उपकरणों के रूप में कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट पर होता है। हैकर या अपराधियों के अपराध के विभिन्न उद्देश्य होते हैं। वे किसी व्यक्ति, किसी संगठन या सरकार को नुकसान पहुंचाने में शामिल हो सकते हैं।

साइबर अपराध के कई उदाहरणों में धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साइबरस्टॉकिंग, सिस्टम को नष्ट करने के लिए वायरस जैसे मैलवेयर बनाना और भेजना या पैसे कमाने के लिए डेटा चोरी करना शामिल है। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोग इन्हें पैसा कमाने का एक आसान तरीका मानते हैं। यहां तक ​​कि बहुत से सुशिक्षित और ज्ञान से परिपूर्ण व्यक्ति भी ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं। वे अपने दिमाग का सकारात्मक उपयोग करने के बजाय खुद को साइबर अपराध गतिविधियों में लगा देते हैं। यह दिन-प्रतिदिन हमारे समाज और राष्ट्र के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

वर्तमान परिदृश्य में इंटरनेट के माध्यम से किया जाने वाला साइबर अपराध सबसे प्रचलित अपराध है। इससे पीड़ित को गंभीर नुकसान होता है। इसलिए ऐसे अपराधों से बचने के लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। सतर्क व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन केवल सहायक सहायता है जो साइबर अपराध की घटना को कम कर सकता है।

साइबर अपराध पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay on Cyber Crime in Hindi)

हर कोई यही सोचता है कि किसी का निजी डेटा चुराना ही साइबर क्राइम है। लेकिन परिभाषित शब्दों में हम कह सकते हैं कि ‘साइबर अपराध का तात्पर्य किसी के डेटा को चुराने या कंप्यूटर का उपयोग करके उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (कंप्यूटर, लैपटॉप, आदि) के उपयोग से है।

इसके अलावा, यह एक गैरकानूनी गतिविधि है जिसमें चोरी से लेकर अपराध करने के लिए एक उपकरण के रूप में आपके सिस्टम या आईपी पते का उपयोग करने तक कई मुद्दे शामिल हैं।

साइबर अपराध के प्रकार

मोटे तौर पर बात करें तो हम कह सकते हैं कि साइबर अपराध को चार प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। ये हैं वित्तीय, गोपनीयता, हैकिंग और साइबर आतंकवाद।

वित्तीय अपराध के तहत वे उपयोगकर्ता या खाताधारकों का पैसा चुरा लेते हैं। इसी तरह, उन्होंने कंपनियों का डेटा भी चुराया जिससे वित्तीय अपराध हो सकते हैं। साथ ही, इनकी वजह से लेनदेन में भारी जोखिम होता है। हर साल हैकर्स बिजनेसमैन और सरकार के लाखों-करोड़ों रुपये चुरा लेते हैं।

गोपनीयता अपराध में आपका निजी डेटा चुराना शामिल है जिसे आप दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा, इसके कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है और कुछ लोग अपने डेटा के दुरुपयोग के कारण आत्महत्या भी कर लेते हैं।

हैकिंग में वे जनता या मालिक को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर किसी वेबसाइट को विकृत करते हैं। इसके अलावा, वे मौजूदा वेबसाइटों का मूल्य कम करने के लिए उन्हें नष्ट कर देते हैं या उनमें बदलाव कर देते हैं।

आधुनिक आतंकवाद 10-20 साल पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ गया है। लेकिन साइबर आतंकवाद का संबंध सिर्फ आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों से नहीं है। लेकिन किसी व्यक्ति या संपत्ति को डर पैदा करने के स्तर तक धमकाना भी साइबर आतंकवाद है।

भारत में साइबर अपराध

वेब दुनिया या साइबरस्पेस लाखों-अरबों उपयोगकर्ताओं और वेबसाइटों का एक विशाल समुदाय है। साथ ही, लोग खरीदारी, फिल्में, संगीत, वीडियो गेम, लेनदेन और ई-कॉमर्स आदि जैसे विभिन्न उपयोगों के लिए इसका उपयोग करते हैं।

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की आसान पहुंच के इस युग में कोई भी आसानी से इस तक पहुंच सकता है। पिछले दशक की तुलना में इस तीव्र गति से विकास के कारण। इसके अलावा, इंटरनेट ने सूचनाओं की एक ऐसी दुनिया खोल दी है जिससे कोई भी जुड़ सकता है।

इसके कारण अपराध की दर विशेषकर साइबर अपराध की दर कई गुना बढ़ गयी है। इसके अलावा, इंटरनेट की तेज़ गति के कारण डेटा के प्रसार की दर भी कई गुना बढ़ जाती है। सबसे बढ़कर, इन सभी मुद्दों के कारण, साइबर सुरक्षा समाज के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बन गई है।

साइबर अपराध से संबंधित कानून

साइबर अपराध को फैलने से रोकने और लोगों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने साइबर अपराध से संबंधित कई कानून बनाए हैं। साथ ही, ये कानून साइबर अपराध के खिलाफ सुरक्षा के रूप में भी काम करते हैं। इसके अलावा, सरकार ने साइबर अपराध की समस्या का यथासंभव तेजी से मुकाबला करने के लिए पुलिस स्टेशनों में साइबर सेल भी शुरू किए हैं।

साइबर क्राइम रोकने के उपाय

साइबर अपराध कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिससे हम स्वयं नहीं निपट सकते। इसी तरह, हम अपने सामान्य ज्ञान और तर्क के थोड़े से उपयोग से साइबर अपराधों को होने से रोक सकते हैं।

निष्कर्ष के तौर पर, हम कह सकते हैं कि साइबर अपराध किसी की गोपनीयता या किसी भी सामग्री के लिए एक खतरनाक अपराध है। साथ ही, हम कुछ बुनियादी तार्किक बातों का पालन करके और अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग करके साइबर अपराध से बच सकते हैं। सबसे बढ़कर, साइबर अपराध न केवल कानून का बल्कि मानवाधिकार का भी उल्लंघन है।

साइबर अपराध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:(FAQs)

Q.1 विश्व में साइबर अपराध की शुरुआत कब हुई.

उत्तर. दुनिया में साइबर क्राइम की शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी.

Q.2 विश्व का पहला साइबर अपराधी कौन था?

उत्तर. इयान मर्फी दुनिया का पहला साइबर अपराधी था।

Q.3 साइबर अपराध का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर. करुप्पन्नन जयशंकर को साइबर अपराध विज्ञान का जनक माना जाता है।

Q.4 भारत में पहला साइबर क्राइम मामला कौन सा था?

उत्तर. याहू बनाम आकाश अरोड़ा मामला भारत में पहला साइबर अपराध मामला था जो 1999 में हुआ था।

Drishti IAS

  • मासिक मैगज़ीन
  • इंटरव्यू गाइडेंस
  • ऑनलाइन कोर्स
  • कक्षा कार्यक्रम
  • दृष्टि वेब स्टोर
  • नोट्स की सूची
  • नोट्स बनाएँ
  • माय प्रोफाइल
  • माय बुकमार्क्स
  • माय प्रोग्रेस
  • पासवर्ड बदलें
  • संपादक की कलम से
  • नई वेबसाइट का लाभ कैसे उठाए?
  • डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम
  • बिगनर्स के लिये सुझाव

एचीवर्स कॉर्नर

  • टॉपर्स कॉपी
  • टॉपर्स इंटरव्यू

हमारे बारे में

  • सामान्य परिचय
  • 'दृष्टि द विज़न' संस्थान
  • दृष्टि पब्लिकेशन
  • दृष्टि मीडिया
  • प्रबंध निदेशक
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • प्रिलिम्स विश्लेषण
  • 60 Steps To Prelims
  • प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020
  • डेली एडिटोरियल टेस्ट
  • डेली करेंट टेस्ट
  • साप्ताहिक रिवीज़न
  • एन. सी. ई. आर. टी. टेस्ट
  • आर्थिक सर्वेक्षण टेस्ट
  • सीसैट टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन टेस्ट
  • योजना एवं कुरुक्षेत्र टेस्ट
  • डाउन टू अर्थ टेस्ट
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा)
  • सीसैट (प्रारंभिक परीक्षा)
  • मुख्य परीक्षा (वर्षवार)
  • मुख्य परीक्षा (विषयानुसार)
  • 2018 प्रारंभिक परीक्षा
  • टेस्ट सीरीज़ के लिये नामांकन
  • फ्री मॉक टेस्ट
  • मुख्य परीक्षा
  • मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न
  • निबंध उपयोगी उद्धरण
  • टॉपर्स के निबंध
  • साप्ताहिक निबंध प्रतियोगिता
  • सामान्य अध्ययन
  • हिंदी साहित्य
  • दर्शनशास्त्र
  • हिंदी अनिवार्य
  • Be Mains Ready
  • 'AWAKE' : मुख्य परीक्षा-2020
  • ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.एस.सी.)
  • मेन्स टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.)
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश

टेस्ट सीरीज़

  • UPSC प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPSC मेन्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS मेन्स टेस्ट सीरीज़

करेंट अफेयर्स

  • डेली न्यूज़, एडिटोरियल और प्रिलिम्स फैक्ट
  • डेली अपडेट्स के लिये सबस्क्राइब करें
  • संसद टीवी संवाद
  • आर्थिक सर्वेक्षण

दृष्टि स्पेशल्स

  • चर्चित मुद्दे
  • महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
  • मैप के माध्यम से अध्ययन
  • महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट्स की जिस्ट
  • पीआरएस कैप्सूल्स
  • एनसीईआरटी बुक्स
  • एनआईओएस स्टडी मैटिरियल
  • इग्नू स्टडी मैटिरियल
  • योजना और कुरुक्षेत्र
  • इन्फोग्राफिक्स
  • मासिक करेंट अपडेट्स संग्रह

वीडियो सेक्शन

  • मेन्स (जी.एस.) डिस्कशन
  • मेन्स (ओप्शनल) डिस्कशन
  • करेंट न्यूज़ बुलेटिन
  • मॉक इंटरव्यू
  • टॉपर्स व्यू
  • सरकारी योजनाएँ
  • ऑडियो आर्टिकल्स
  • उत्तर लेखन की रणनीति
  • कॉन्सेप्ट टॉक : डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
  • दृष्टि आईएएस के बारे में जानें

सिविल सेवा परीक्षा

  • परीक्षा का प्रारूप
  • सिविल सेवा ही क्यों?
  • सिविल सेवा परीक्षा के विषय में मिथक
  • वैकल्पिक विषय
  • परीक्षा विज्ञप्ति
  • डेली अपडेट्स

आंतरिक सुरक्षा

Make Your Note

साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका

  • 07 Apr 2020
  • 17 min read
  • सामान्य अध्ययन-III
  • साइबर सुरक्षा

इस Editorial में The Hindu, The Indian Express, Business Line आदि में प्रकाशित लेखों का विश्लेषण किया गया है। इस लेख में साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है। आवश्यकतानुसार, यथास्थान टीम दृष्टि के इनपुट भी शामिल किये गए हैं।

संदर्भ 

हम जितनी तेज़ी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, ठीक उतनी ही तेज़ी से साइबर अपराध की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। जिस गति से तकनीक ने उन्नति की है, उसी गति से मनुष्य की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ी है। एक ही जगह पर बैठकर इंटरनेट के ज़रिये मनुष्य की पहुँच, विश्व के हर कोने तक आसान हुई है। आज के समय में हर वो चीज़ जिसके विषय में इंसान सोच सकता है, उस तक उसकी पहुँच इंटरनेट के माध्यम से हो सकती है, जैसे कि सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, डेटा स्टोर करना, गेमिंग, ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन जॉब इत्यादि। आज के समय में इंटरनेट का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है। इंटरनेट के विकास और इसके संबंधित लाभों के साथ साइबर अपराधों की अवधारणा भी विकसित हुई है।   

वर्तमान में भारत की बड़ी आबादी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करती है। भारत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके साथ ही अधिकतर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सर्वर विदेश में हैं, जिससे भारत में साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में इनकी जड़ तक पहुँच पाना कठिन होता है।        

इस आलेख में साइबर अपराध, उसके प्रकार, बचाव के उपाय और सरकार के द्वारा किये गए प्रावधानों पर विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही साइबर अपराध में सोशल नेटवर्किंग साइट्स की भूमिका का भी मूल्यांकन किया जाएगा।

साइबर अपराध क्या है?

  • साइबर अपराध विभिन्न रूपों में किये जाते हैं। कुछ साल पहले, इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूकता का अभाव था। साइबर अपराधों के मामलों में भारत भी उन देशों से पीछे नहीं है, जहाँ साइबर अपराधों की घटनाओं की दर भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। साइबर अपराध के मामलों में एक साइबर अपराधी, किसी उपकरण का उपयोग, उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी, गोपनीय व्यावसायिक जानकारी, सरकारी जानकारी या किसी डिवाइस को अक्षम करने के लिये कर सकता है। उपरोक्त सूचनाओं को ऑनलाइन बेचना या खरीदना भी एक साइबर अपराध है।
  • इसमें कोई संशय नहीं है कि यह एक आपराधिक गतिविधि है, जिसे कंप्यूटर और इंटरनेट के उपयोग द्वारा अंजाम दिया जाता है। साइबर अपराध, जिसे 'इलेक्ट्रॉनिक अपराध' के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा अपराध है जिसमें किसी भी अपराध को करने के लिये कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क का उपयोग, एक वस्तु या उपकरण के रूप में किया जाता है। जहाँ इनके (कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस या नेटवर्क) ज़रिये ऐसे अपराधों को अंजाम दिया जाता है वहीँ इन्हें लक्ष्य बनाते हुए इनके विरुद्ध अपराध भी किया जाता है।
  • ऐसे अपराध में साइबर जबरन वसूली, पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, कंप्यूटर से व्यक्तिगत डेटा हैक करना, फ़िशिंग, अवैध डाउनलोडिंग, साइबर स्टॉकिंग, वायरस प्रसार, सहित कई प्रकार की गतिविधियाँ शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि सॉफ्टवेयर चोरी भी साइबर अपराध का ही एक रूप है, जिसमें यह जरूरी नहीं है कि साइबर अपराधी, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अपराध करे।

साइबर अपराध का वर्गीकरण 

  • वे अपराध जिनमें कंप्यूटर पर हमला किया जाता है। इस तरह के अपराधों के उदाहरण हैकिंग, वायरस हमले आदि हैं।
  • वे अपराध जिनमे कंप्यूटर को एक हथियार/उपकरण/ के रूप में उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के अपराधों में साइबर आतंकवाद, आईपीआर उल्लंघन, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, पोर्नोग्राफी आदि।

साइबर अपराध की श्रेणियाँ 

  • व्यक्ति विशेष के विरुद्ध साइबर अपराध- ऐसे अपराध, यद्यपि ऑनलाइन होते हैं, परंतु वे वास्तविक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं। इनमें से कुछ अपराधों में साइबर उत्पीड़न और साइबर स्टॉकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वितरण, विभिन्न प्रकार के स्पूफिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, मानव तस्करी, पहचान की चोरी और ऑनलाइन बदनाम किया जाना शामिल हैं। साइबर अपराध की इस श्रेणी में किसी व्यक्ति या समूह के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण या अवैध जानकारी को ऑनलाइन लीक कर दिया जाता है।
  • संपत्ति विशेष के विरुद्ध साइबर अपराध- कुछ ऑनलाइन अपराध संपत्ति के खिलाफ होते हैं, जैसे कि कंप्यूटर या सर्वर के खिलाफ या उसे ज़रिया बनाकर किये जाते हैं। इन अपराधों में हैकिंग, वायरस ट्रांसमिशन, साइबर और टाइपो स्क्वाटिंग, कॉपीराइट उल्लंघन, आईपीआर उल्लंघन आदि शामिल हैं। उदाहरण- कोई आपको एक वेब-लिंक भेजे, जिस पर क्लिक करने के पश्चात एक वेब पेज खुले जहाँ आपसे आपके बैंक खाते/गोपनीय दस्तावेज़ संबंधित सारी जानकारी मांगी जाए और ऐसा कहा जाए कि यह जानकारी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया या सरकार की ओर से मांगी जा रही है, आप वहाँ सारी जानकारी दे दें और फिर उस जानकारी के इस्तेमाल से आपके दस्तावेज़ एवं बैंक खाते के साथ छेड़छाड़ की जाए, तो यह संपत्ति के विरूद्ध साइबर हमला कहा जायेगा।
  • सरकार विशेष के विरुद्ध साइबर अपराध: यह सबसे गंभीर साइबर अपराध माना जाता है। सरकार के खिलाफ किये गए ऐसे अपराध को साइबर आतंकवाद के रूप में भी जाना जाता है। सरकारी साइबर अपराध में सरकारी वेबसाइट या सैन्य वेबसाइट को हैक किया जाना शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि जब सरकार के खिलाफ एक साइबर अपराध किया जाता है, तो इसे उस राष्ट्र की संप्रभुता पर हमला और युद्ध की कार्रवाई माना जाता है। ये अपराधी आमतौर पर आतंकवादी या अन्य शत्रु देशों की सरकारें होती हैं। इस प्रकार के साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिये प्रत्येक देश की सरकार द्वारा कठोर साइबर कानून बनाए गए हैं।
  • बड़े पैमाने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करने वाली जनसंख्या साइबर अपराध के खतरों से अनजान है। विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सर्वर अन्य देशों में केंद्रित हैं, जिससे यह डर रहता है कि कहीं ये देश लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग न करें। 
  • विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारियाँ साझा करते हैं, जिससे हैकर्स इन सोशल नेटवर्किंग एकाउंट्स को आसानी से हैक कर लेते हैं और फिर प्राप्त सूचना का दुरुपयोग करते हैं। 
  • लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैकर्स ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं। 
  • सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यह भी पता लगाया गया है कि ऑनलाइन मुद्रा स्थानांतरित करने वाले विभिन्न एप के माध्यम से आतंकवादियों और देशविरोधी तत्वों को फंडिंग की जाती है।
  • साइबर अपराधी विभिन्न ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से बच्चों को अपराध करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।

साइबर अपराधों से निपटने की दिशा में सरकार के प्रयास

  • भारत में ‘सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000’ पारित किया गया जिसके प्रावधानों के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के प्रावधान सम्मिलित रूप से साइबर अपराधों से निपटने के लिये पर्याप्त हैं।
  • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धाराएँ 43, 43ए, 66, 66बी, 66सी, 66डी, 66ई, 66एफ, 67, 67ए, 67बी, 70, 72, 72ए और 74 हैकिंग और साइबर अपराधों से संबंधित हैं।
  •  सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013’ जारी की गई जिसके तहत सरकार ने अति-संवेदनशील सूचनाओं के संरक्षण के लिये ‘राष्ट्रीय अतिसंवेदनशील सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र (National Critical Information Infrastructure protection centre-NCIIPC) का गठन किया।
  • इसके अंतर्गत 2 वर्ष से लेकर उम्रकैद तथा दंड अथवा जु़र्माने का भी प्रावधान है।
  • विभिन्न स्तरों पर सूचना सुरक्षा के क्षेत्र में मानव संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से सरकार ने ‘सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता’ (Information Security Education and Awareness: ISEA) परियोजना प्रारंभ की है। 
  • सरकार द्वारा ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In)’ की स्थापना की गई जो कंप्यूटर सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय स्तर की मॉडल एजेंसी है।  
  • देश में साइबर अपराधों से समन्वित और प्रभावी तरीके से निपटने के लिए 'साइबर स्वच्छता केंद्र' भी स्थापित किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology-MeitY) के तहत भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम का एक हिस्सा है।
  • भारत सूचना साझा करने और साइबर सुरक्षा के संदर्भ में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली अपनाने के लिये अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों के साथ समन्वय कर रहा है।    
  • अंतर-एजेंसी समन्वय के लिये ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Co-ordination Centre-I4C) की स्थापना की गई है।  

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र

  • जनवरी 2020 में गृह मंत्रालय द्वारा साइबर क्राइम से निपटने के लिये ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Coordination Centre-I4C) का उद्घाटन किया गया है।
  • नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (National Cybercrime Threat Analytics Unit)
  • नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal)
  • संयुक्त साइबर अपराध जाँच दल के लिये मंच (Platform for Joint Cyber Crime Investigation Team)
  • राष्ट्रीय साइबर अपराध फोरेंसिक प्रयोगशाला पारिस्थितिकी तंत्र (National Cyber Crime Forensic Laboratory Ecosystem)
  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम प्रशिक्षण केंद्र (National Cyber Crime Training Centre)
  • साइबर क्राइम इकोसिस्टम मैनेजमेंट यूनिट (Cyber Crime Ecosystem Management Unit)
  • राष्ट्रीय साइबर अनुसंधान और नवाचार केंद्र (National Cyber Research and Innovation Centre)

बुडापेस्ट कन्वेंशन क्या है?

  • साइबर अपराध के संबंध में बुडापेस्ट कन्वेंशन (Budapest Convention on cyber crime) पर हस्ताक्षर करने के लिये गृह मंत्रालय द्वारा साइबर अपराध और डेटा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।
  • बुडापेस्ट कन्वेंशन साइबर क्राइम पर एक कन्वेंशन है, जिसे साइबर अपराध पर बुडापेस्ट कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है।  
  • यह अपनी तरह की पहली ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय कानूनों को सुव्यवस्थित करके, जाँच-पड़ताल की तकनीकों में सुधार करके तथा इस संबंध में विश्व के अन्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने हेतु इंटरनेट और कंप्यूटर अपराधों पर रोक लगाने संबंधी मांग की गई है।
  • कन्वेंशन का अनुच्छेद 32B डेटा तक पहुँच की अनुमति देता है और इस प्रकार यह राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करता है, इसलिये भारत ने अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। 

निष्कर्ष- भारत इंटरनेट का तीसरा सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है और हाल के वर्षों में साइबर अपराध कई गुना बढ़ गए हैं। साइबर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। कैशलेस अर्थव्यवस्था को अपनाने की दिशा में बढ़ने के कारण भारत में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। डिजिटल भारत कार्यक्रम की सफलता काफी हद तक साइबर सुरक्षा पर निर्भर करेगी अतः भारत को इस क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य करना होगा। वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को नया आयाम दिया है, आज प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी डर के सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार रख सकता है और उसे हज़ारों लोगों तक पहुँचा सकता है, परंतु सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग ही हमें ऑनलाइन ठगी तथा साइबर अपराध के गंभीर खतरों से बचा सकता है। 

प्रश्न- साइबर अपराध से आप क्या समझते हैं? साइबर अपराध को रोकने में सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों का विश्लेषण कीजिये।

cyber world essay in hindi

Next IAS

  • भाषा : हिंदी
  • Classroom Courses
  • Our Selections
  • Student Login
  • About NEXT IAS
  • Director’s Desk
  • Advisory Panel
  • Faculty Panel
  • General Studies Courses
  • Optional Courses
  • Interview Guidance Program
  • Postal Courses
  • Test Series
  • Current Affairs
  • Student Portal

NEXT IAS

  • Prelims Analytica
  • CSE (P) 2024 Solutions
  • Pre Cum Main Foundation Courses
  • 1 Year GSPM Foundation Course
  • 2 Year Integrated GSPM Foundation Course: Elevate
  • 3 Year Integrated GSPM Foundation Course: EDGE
  • 2 Year GSPM Foundation with Advanced Integrated Mentorship (FAIM)
  • Mentorship Courses
  • 1 Year Advanced Integrated Mentorship (AIM)
  • Early Start GS Courses
  • 1 Year GS First Step
  • Mains Specific
  • Mains Advance Course (MAC) 2024
  • Essay Guidance Program cum Test Series 2024
  • Ethics Enhancer Course 2024
  • Prelims Specific
  • Weekly Current Affairs Course 2025
  • Current Affairs for Prelims (CAP) 2025
  • CSAT Course 2025
  • CSAT EDGE 2025
  • Optional Foundation Courses
  • Mathematics
  • Anthropology
  • Political Science and International Relations (PSIR)
  • Optional Advance Courses
  • Political Science & International Relations (PSIR)
  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Interview Guidance Programme / Personality Test Training Program
  • GS + CSAT Postal Courses
  • Current Affairs Magazine – Annual Subscription
  • GS+CSAT Postal Study Course
  • First Step Postal Course
  • Postal Study Course for Optional Subjects
  • Prelims Test Series for CSE 2025 (Offline/Online)
  • General Studies
  • GS Mains Test Series for CSE 2024
  • Mains Test Series (Optional)
  • PSIR (Political Science & International Relations)
  • Paarth PSIR
  • PSIR Answer Writing Program
  • PSIR PRO Plus Test Series
  • Mathematics Yearlong Test Series (MYTS) 2024
  • Indian Economic Services
  • ANUBHAV (All India Open Mock Test)
  • ANUBHAV Prelims (GS + CSAT)
  • ANUBHAV Mains
  • Headlines of the Day
  • Daily Current Affairs
  • Editorial Analysis
  • Monthly MCQ Compilation
  • Monthly Current Affairs Magazine
  • Previous Year Papers
  • Down to Earth
  • Kurukshetra
  • Union Budget
  • Economic Survey
  • Download NCERTs
  • NIOS Study Material
  • Beyond Classroom
  • Toppers’ Copies
  • आंतरिक सुरक्षा

भारत में साइबर अपराध: प्रकार, भारत में सुभेद्यता और समाधान

भारत में साइबर अपराध

भारत में ‘साइबर अपराध’ शब्द का प्रयोग कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों का वर्णन करने के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत कंप्यूटर से सम्बंधित अवैध गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है, जैसे इलेक्ट्रॉनिक हैकिंग, सेवा क्षेत्र को बाधित करना, फ़िशिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, बैंक डकैती, अवैध डाउनलोडिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घोटाले, साइबर आतंकवाद, और हानिकारक वायरस एवं स्पैम का निर्माण या वितरण आदि।

साइबर अपराध के अंतर्गत व्यक्तियों, संगठनों या यहाँ तक कि सरकारों को भी निशाना बनाया जाता हैं। साइबर अपराधों को मुख्यतः तीन श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है:

  • व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध (जैसे यौन, नस्लीय या धार्मिक उद्देश्यों पर आधारित साइबर उत्पीड़न)
  • संपत्ति के विरुद्ध अपराध (जैसे दूसरों के कंप्यूटर डेटा को नष्ट करना, हानिकारक प्रोग्राम का प्रसार करना, या कंप्यूटर जानकारी तक अनधिकृत पहुँच)
  • सरकार के विरुद्ध अपराध, जिसे साइबर-आतंकवाद के नाम से जाना जाता है।

साइबर अपराध के प्रकार

सरल शब्दों में, साइबर अपराध उन आपराधिक गतिविधियों को संदर्भित करता है जिनमें कंप्यूटर, कंप्यूटर नेटवर्क या इंटरनेट शामिल होता है। इन अपराधिक गतिविधियों को मुख्यतः तीन समूहों में वर्गीकृत किया जा सकता है:-

  • व्यक्तियों के विरुद्ध अपराधों  में साइबर-स्टॉकिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी जैसी अश्लील सामग्री का प्रसार, हैकिंग के माध्यम से मानहानि और व्यक्तियों को धमकाने या परेशान करने के लिए साइबर तकनीक का प्रयोग करना शामिल है।
  • संपत्ति के खिलाफ अपराधों  में सॉफ्टवेयर चोरी, साइबर स्क्वैटिंग (समान डोमेन नामों का दावा करना), साइबर बर्बरता (डेटा को नष्ट करना या नेटवर्क सेवाओं को बाधित करना), कंप्यूटर सिस्टम को हैक करना, वायरस प्रसारित करना, साइबर अतिक्रमण (कंप्यूटर तक अनधिकृत पहुँच), और इंटरनेट-समय की चोरी जैसे बौद्धिक अधिकार संपदा का उल्लंघन शामिल है।
  • सरकार के खिलाफ अपराधों  में साइबर आतंकवाद (इंटरनेट हमलों के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा), साइबर-युद्ध (राजनीति से प्रेरित हैकिंग और जासूसी), पायरेटेड सॉफ़्टवेयर का वितरण और अनधिकृत जानकारी की चोरी करना आदि शामिल है।

भारत साइबर अपराध के प्रति सुभेद्य (असुरक्षित) क्यों है?

भारत कई कारकों के कारण साइबर अपराधों के प्रति संवेदनशील है, जोकि निम्नलिखित हैं:-

  • तेजी से डिजिटलीकरण:  भारत ने हाल के वर्षों में महत्त्वपूर्ण डिजिटल परिवर्तन का अनुभव किया है, इन डिजिटल परिवर्तन के परिणामस्वरूप व्यक्तियों और व्यवसायों की बढ़ती संख्या इंटरनेट और डिजिटल प्रौद्योगिकियों पर निर्भर होती जा रही है। बढ़ती कनेक्टिविटी और प्रौद्योगिकी पर निर्भरता, साइबर अपराधियों के लिए प्रणाली में व्याप्त कमजोरियों का फायदा उठाने के अधिक अवसरों को उत्पन्न करती है।
  • व्यापक इंटरनेट प्रयोगकर्ता वर्ग:  भारत के पास विश्व स्तर पर संख्या में सबसे अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता है। इंटरनेट का उपयोग करने वाली एक बड़ी आबादी, साइबर अपराधियों के लिए अधिक संभावित लक्ष्य हैं, जिससे यह साइबर हमलों के लिए एक आकर्षक बाजार बन गया है।
  • जागरूकता का अभाव:  भारत में बहुत से लोग इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं। साइबर खतरों तथा साइबर सुरक्षा पद्धतियों के बारे में जागरूकता की कमी के कारण व्यक्ति और व्यवसाय, साइबर हमलों के प्रति अधिक सुभेध्य हो जाते हैं।
  • अपर्याप्त साइबर सुरक्षा अवसरंचना:  भारत में साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचा अभी भी विकसित हो रहा है। कई संगठनों, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के पास मजबूत साइबर सुरक्षा अवसरंचना नहीं हो सकती, इसलिए वे साइबर अपराधियों के लिए आसान लक्ष्य बन जाते हैं।
  • कमजोर कानूनी ढांचा:  हालांकि भारत में इन मुद्दों के समाधान के लिए कानून एवं  नियम हैं, वर्तमान में भी कानूनी ढांचा लगातार विकसित हो रहा है, जिससे कई बार प्रवर्तन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इससे साइबर अपराधियों पर प्रभावी ढंग से मुकदमा चलाने में देरी हो सकती है।
  • तकनीकी प्रगति:  जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी का विकास होता है, वैसे-वैसे साइबर खतरे भी बढ़ते हैं। साइबर अपराधी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और नेटवर्क सिस्टम में कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए लगातार नयें तरीके ढूंढते रहते हैं।
  • आंतरिक खतरे:  आंतरिक खतरों में संवेदनशील जानकारी तक पहुंच रखने वाले कर्मचारी या व्यक्ति दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए इसका दुरुपयोग करते हैं। भारत में आंतरिक खतरे एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है, विशेषकर कॉर्पोरेट क्षेत्र में।
  • भुगतान प्रणाली भेद्यता :  डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ने के साथ, फ़िशिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी और ऑनलाइन घोटाले जैसे वित्तीय अपराधों का खतरा बढ़ गया है।
  • सीमा-पार चुनौतियां:  साइबर अपराधी दुनिया में कहीं से भी काम कर सकते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना और उन पर मुकदमा आरोपित करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है, विशेषकर यदि वे कमजोर साइबर सुरक्षा कानूनों वाले क्षेत्राधिकार में स्थित हों।

भारत में साइबर अपराध रोकने की रणनीतियाँ?

भारत में इन साइबर अपराधों को रोकने के लिए विभिन्न हितधारकों को शामिल करते हुए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

  • सार्वजनिक जागरूकता:  जनसामान्य, व्यवसायों और संगठनों को साइबर सुरक्षा, खतरों तथा खतरों से निपटने के लिये विशिष्ट पद्धतियों एवं तकनीको के विषय में शिक्षित करना चाहिए। सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग को बढ़ावा देने और समान्य साइबर खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण-सत्र आयोजित करना चाहिए।
  • साइबर सुरक्षा कानूनों को सशक्त करना: उभरते साइबर खतरों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए साइबर सुरक्षा कानूनों और विनियमों को लगातार अद्यतन और मजबूत करना चाहिए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इंटरनेट अपराधों को गंभीर अपराध माना जाये और अपराधियों के लिए कठोर दंड का प्रावधान हों।
  • क्षमता-निर्माण:  विशेष प्रशिक्षण और संसाधन प्रदान कर, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और साइबर सुरक्षा पेशेवरों की क्षमताओं में वृद्धि करनी चाहिए। साइबर अपराधों की जांच करने और घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एक कुशल कार्यबल को गठित करना चाहिए।
  • साइबर सुरक्षा अवसंरचना:  संवेदनशील डेटा और प्रणाली को साइबर हमलों से बचाने के लिए वित्त, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए सरकार को मजबूत साइबर सुरक्षा अवसंरचना में निवेश करना चाहिए।
  • सार्वजनिक-निजी भागीदारी: साइबर हमलों की खुफिया जानकारी और उपयोगी तकनीकों को साझा करने के लिए सरकारी एजेंसियों, निजी व्यवसायों और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना। सार्वजनिक-निजी भागीदारी साइबर हमलों को अधिक प्रभावी ढंग से पहचानने और प्रतिक्रिया देने में सहायता कर सकती है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग:  सीमा-पार साइबर अपराधों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों और कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग स्थापित करना। साइबर अपराधी प्राय: विभिन्न देशों में विभिन्न गतिविधियों में सलिंप्त होते हैं, तथा उन्हें ट्रैक करने और पकड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है।
  • उत्तरदायी प्रकटीकरण को प्रोत्साहित करना:  एथिकल हैकर्स और साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं को साइबर कमजोरियों के विषय में रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसी नीतियां को लागू करना चाहिए, जो प्रणाली और नेटवर्क में सुरक्षा खामियों की रिपोर्ट करने वालों को सुरक्षा प्रदान करें।
  • साइबर स्वच्छता:  अच्छी साइबर स्वच्छता तकनीको को बढ़ावा देना, जैसे नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट करना, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करना, दो-कारक प्रमाणीकरण सक्षम करना और वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित करना।
  • सुरक्षित कोडिंग तकनीकों को प्रोत्साहित करना:  एप्लिकेशन और सॉफ़्टवेयर में कमजोरियों को कम करने के लिए सॉफ़्टवेयर डेवलपर्स के बीच सुरक्षित कोडिंग तकनीकों को बढ़ावा देना चाहिये।
  • प्रतिक्रिया एवं रिपोर्टिंग:  साइबर घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए एक सुव्यवस्थित तंत्र स्थापित करना और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को साइबर अपराधों की त्वरित रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करना चाहियें।
  • मोबाइल सुरक्षा पर फोकस करना:  मोबाइल उपकरणों के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए, उपयोगकर्ताओं को मोबाइल-आधारित साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहियें।
  • सतत निगरानी और विश्लेषण :  संभावित हमलों की पहचान करना और निवारक उपाय करने के लिए साइबर खतरों की सक्रिय निगरानी और विश्लेषण करना चाहियें।

इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की सँख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर, साइबरस्पेस में अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर कमजोरियों को संबोधित करने के लिए सरकार, व्यवसायों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यक्तियों सहित विभिन्न हितधारकों को ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।

भारत में इन अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, जागरूकता बढ़ाना, प्रभावी साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना और सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना आवश्यक है।

इन रणनीतियों को लागू करके तथा एक सक्रिय और सहयोगात्मक दृष्टिकोण को अपनाकर, भारत ऑनलाइन अपराधों को काफी हद तक कम कर सकता है और अपने नागरिकों एवं व्यवसायों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बना सकता है।

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

भारत का कौन-सा राज्य साइबर अपराधों में शीर्ष पर हैं.

महाराष्ट्र, भारत का वह राज्य है जो सबसे अधिक साइबर अपराधों वाले शीर्ष 10 राज्यों में लगातार स्थान पर है। मुंबई और पुणे जैसे व्यस्त शहरों के साथ, महाराष्ट्र में एक बड़ी जनसँख्या इंटरनेट और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का प्रयोग करती है, जो इसे साइबर अपराधियों के लिए एक आकर्षक लक्ष्य बनाती है।

राज्य में फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबरस्टॉकिंग सहित साइबरस्पेस में विभिन्न अपराध देखे गयें हैं, जिसके कारण इसे उच्च ऑनलाइन अपराध दर वाले राज्यों की सूची में शामिल किया गया है।

भारत में साइबर अपराध की शुरुआत कब से मानी जा सकती है?

भारत में साइबर अपराध 1990 के दशक की शुरुआत में इंटरनेट के आगमन और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के बढ़ते उपयोग के साथ शुरू हुई। फिर जैसे-जैसे देश में इंटरनेट की पहुँच और डिजिटलीकरण का विस्तार हुआ, साइबर अपराध विकसित अवस्था में और अधिक परिष्कृत होते गए।

साइबर अपराध के लिए आईटी अधिनियम 2000 क्या है?

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, जिसे सामान्यत: आईटी अधिनियम 2000 के रूप में जाना जाता है, एक व्यापक कानून है जिसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन और ऑनलाइन अपराधों से संबंधित विभिन्न कानूनी और नियामक पहलुओं को संबोधित करना है।

यह अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों, डिजिटल हस्ताक्षर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को कानूनी मान्यता प्रदान करता है, जिससे देश में ई-कॉमर्स और ई-गवर्नेंस की सुविधा मिलती है।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

भारत में वामपंथी उग्रवाद, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Featured Post

NEXT IAS

NEXT IAS (Delhi)

Old rajinder nagar.

  • 27-B, Pusa Road, Metro Pillar no.118, Near Karol Bagh Metro, New Delhi-110060

Mukherjee Nagar

  • 1422, Main Mukherjee Nagar Road. Near Batra Cinema New Delhi-110009

cyber world essay in hindi

NEXT IAS (Jaipur)

  • NEXT IAS - Plot No - 6 & 7, 3rd Floor, Sree Gopal Nagar, Gopalpura Bypass, Above Zudio Showroom Jaipur (Rajasthan) - 302015

cyber world essay in hindi

NEXT IAS (Prayagraj)

  • 31/31, Sardar Patel Marg, Civil Lines, Prayagraj, Uttar Pradesh - 211001

cyber world essay in hindi

NEXT IAS (Bhopal)

  • Plot No. 46 Zone - 2 M.P Nagar Bhopal - 462011
  • 8827664612 ,

telegram

साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

इस आर्टिकल ‘साइबर क्राइम पर निबंध ‘ में आप जानेंगे कि साइबर क्राइम का क्या मतलब है, साइबर अपराध के कारण और प्रकार | अंत में आप पढेंगे की साइबर क्राइम को कैसा रोका जा सकता है ।आपने सुना होगा’सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ । ऑनलाइन अपराध से बचने का एकमात्र तरीका है- सावधान रहें, सतर्क रहें ।

साइबर क्राइम, जिसे हम इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों के रूप में जानते हैं, एक गंभीर समस्या है। यह अपराध व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं, खासकर बच्चों और युवाओं को।

साइबर क्राइम के रूपों में फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, वेबसाइट हैकिंग, वायरस और मैलवेयर, इंटरनेट बुलिंग, ऑनलाइन चोरी आदि शामिल हैं। यह अपराधिक क्रियाओं से बचने के लिए हमें अपनी ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है।

बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए सावधानियों का पालन करना चाहिए और वे किसी अज्ञात व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करना चाहिए। सरकार भी नए तकनीकी सुरक्षा के उपायों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

इससे पहले कि साइबर क्राइम बढ़े, हमें सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाना और इससे बचाव के लिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाना होगा। शब्द: (200 – 250)

साइबर क्राइम क्या है? What is Cyber Crime in Hindi?

जब इंटरनेट, और कंप्यूटर की मदद से किया गया कोई भी काम जिससे कि दूसरे व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, या मानसिक क्षति पहुंच सकती है तब उसे साइबर अपराध (Cyber Crime) का नाम दिया जाता है। यानी कि ऐसा अपराध जिसमें एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट नेटवर्क शामिल होता है।

साइबर अपराध एक व्यापक शब्द है -यह एक छोटे से मज़ाक से लेकर देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने तक की परिधि का हो सकता है। किसी व्यक्ति की कोई ऐसी हरकत जिससे दूसरे व्यक्ति की मान मर्यादा को नुकसान पहुंचे या कोई मानसिक व शारीरिक आघात पहुंचे; यह सभी साइबर क्राइम क्राइम के अंतर्गत आते हैं।

जब लोग किसी देश के खिलाफ साइबर अपराध करते हैं, तब साइबर क्राइम बहुत भयंकर रूप भी धारण कर सकता है, इतना भयंकर कि इसे साइबर आतंकवाद का नाम दे दिया जाता है।18 से 35 वर्ष की आयु के नौजवान इस साइबर अपराध से जुड़े हुए पाए गए हैं साल 2011 में साइबर क्राइम की दर बहुत बढ़ गई थी।

साइबर क्राइम के कारण (Reasons for Cyber Crime in Hindi)

आज दुनिया भर में लोग अपने बहुत से काम घर बैठे कर पा रहे हैं । ऐसा कैसे संभव हुआ ? यह संभव हुआ डिजिटलीकरण के कारण।आसान शब्दों में कहें, तो इंटरनेट के माध्यम से आज हम घर बैठे ही अपने बहुत से काम कर पा रहे हैं । इंटरनेट की मदद से आप बैंक में पैसा जमा करना, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना, अपने बिजली, पानी और फ़ोन के बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना । यह सब काम हम घर बैठे एक क्लिक के द्वारा पूरे कर सकते हैं।

इंटरनेट के सस्ता होने के कारण ऐसा संभव हो पाया है । आज ज्यादातर व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है । शायद, आपने सुना होगा हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं । एक ओर, जहाँ ज्यादातर लोग तकनीक का फायदा उठा रहे हैं, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो उस तकनीक का दुरुपयोग करते हैं । वे उस तकनीक का इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचाया जा सके।आइये,जानते हैं कैसे ?

कैसे ऑनलाइन क्लास में बच्चे टीचर्स को परेशान करते हैं- जानने के लिए पढ़िए पहली ऑनलाइन क्लास का अनुभव’

साइबर क्राइम के प्रकार (Types of cyber crime)

साइबर अपराध कई तरीके से किया जा सकता है। आइये, जानते हैं प्रचलित तरीकों के बारे में –

1. हैकिंग (Hacking)

सरल शब्दों में, हैकिंग एक घुसपैठिये द्वारा आपकी अनुमति के बिना आपके कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच बनाकर किया गया एक कार्य है। हैकर्स ( हैकिंग करने वाले लोग) मूल रूप से कंप्यूटर प्रोग्रामर होते हैं, जिन्हें कंप्यूटर की उन्नत समझ होती है और आमतौर पर इस ज्ञान का दुरुपयोग करते हैं। हैकिंग एक नेटवर्क के माध्यम से की जाती है, इसलिए इंटरनेट का उपयोग करते समय सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है।

2. वायरस का प्रसार

वायरस कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो खुद को सिस्टम या फाइलों से जोड़ते हैं। वे कंप्यूटर चालाने में बाधा पैदा करते हैं और संग्रहीत (saved) डेटा को प्रभावित करते हैं।

कंप्यूटर वायरस आमतौर पर हटाने योग्य मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से फैलता है। एक फ्लैश डिस्क, सीडी-रॉम, मैग्नेटिक टेप या अन्य स्टोरेज डिवाइस जो एक संक्रमित कंप्यूटर में है । कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा के लिए एंटी-वायरस टूल को विकसित करने और लागू करने के लिए व्यक्तियों, फर्मों और अधिकारियों द्वारा काफी खर्च किया जाता है।

जिस प्रकार मछली पकडने के लिये कांटे में चारा लगाकर डाला जाता है और चारा खाने के लालच में आकर मछली कांटे में फँस जाती है। उसी प्रकार फ़िशिंग भी हैकर्स द्वारा इन्‍टरनेट पर नकली वेबसाइट या ईमेल के माध्‍यम से इन्‍टरनेट यूजर्स के साथ की गयी धोखेबाजी को कहते हैं। जिसमें वह आपकी निजी जानकारी को धोखेबाजी के माध्‍यम से चुरा लेते हैं और उसका गलत उपयोग करते हैं। क्रेडिट कार्ड नंबर और उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी निकालने की एक तकनीक है।

4. वेब जैकिंग

वेब जैकिंग का नाम “अपहरण” से लिया गया है। यहां, हैकर धोखाधड़ी करके वेब साइट पर नियंत्रण रखता है। वह मूल साइट की सामग्री को बदल सकता है। वेब साइट के मालिक के पास अधिक नियंत्रण नहीं रहता और हमलावर अपने स्वार्थ के लिए वेब साइट का उपयोग कर सकता है।

5. पहचान की चोरी और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी

पहचान की चोरी तब होती है जब कोई आपकी पहचान चुरा लेता है और आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते और अन्य लाभ जैसे संसाधनों तक पहुंचने का दिखावा करता है। अन्य अपराधों को करने के लिए भी आपकी पहचान का उपयोग कर सकते हैं।

6. सॉफ्टवेयर चोरी

इंटरनेट पाइरेसी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो जाने या अनजाने में हम सभी में योगदान करते हैं। इंटरनेट और टॉरेंट्स के द्वारा आप किसी भी फिल्म, सॉफ्टवेयर या गाने को मुफ्त में पा सकते हैं। इस तरह, संसाधन डेवलपर्स के मुनाफे में कटौती की जा रही है। सॉफ्टवेयर पायरेसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अनधिकृत उपयोग और वितरण है। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इन कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ।

7. साइबर स्टैकिंग

स्टॉकिंग को हिंदी में आमतौर पर ‘पीछा करना’ कहा जाता है। साइबर क्राइम का ही एक चेहरा है साइबर स्टॉकिंग, जिसमें कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का इंटरनेट के जरिए पीछा करता है और उसे हर तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। इसमें इंटरनेट के जरिए किसी की गतिविधियों पर नजर रखना, धमकी देना, उसके डेटा या उपकरण के साथ छेड़छाड़ करना और उन्हें नुकसान पहुंचाना, एब्यूजिंग, सेक्सुअल हरासमेंट, आदि शामिल है।

साइबर अपराध को कैसे रोकें

  • सब कुछ अप टू डेट रखें- अधिकांश प्रमुख कंप्यूटर कंपनियां नई उभरती कमजोरियों से बचाने के लिए नियमित अपडेट जारी करती हैं। अपने सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें। इसे आसान बनाने के लिए, स्वचालित अपडेट चालू करें
  • मजबूत पासवर्ड रखें- पसंदीदा वाक्य से शुरू करने पर विचार करें और फिर प्रत्येक शब्द के पहले अक्षर का उपयोग करें। यदि आप चाहते हैं, तो जटिलता बढाने के लिए संख्या, विराम चिह्न या प्रतीक जोड़ें | फ़ैक्टरी में सेट किए गए किसी भी डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को बदलना सुनिश्चित करें , जैसे कि आपके वाई-फाई राउटर या घरेलू सुरक्षा उपकरणों के इन बिल्ट पासवर्ड |
  • आपको अपने क्रेडिट को फ्रीज करने पर विचार करना चाहिए , जो किसी को भी आपकी व्यक्तिगत अनुमति के बिना आपके नाम पर क्रेडिट के लिए आवेदन करने से रोकता है ।
  • अपने डेटा का बैक-अप अपने पास सुरक्षित रखें | ताकि वेबसाइट चोरी होने की स्थिति में भी आपको ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े ।
  • पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से सावधान रहें | सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय, आस-पास का कोई भी व्यक्ति जो उसी नेटवर्क से जुड़ा होता है, वह यह सुन सकता है कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट पर क्या भेज रहा है और प्राप्त कर रहा है ।
  • फ़ायरवॉल और एंटी वायरस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करें ।
  • अज्ञात मूल की फाइलों को ना खोलें और समझ से काम लें ।
  • सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी निजी जानकारी को साझा ना करें ।
  • साइबर कानून की जानकारी हासिल करें ।

उपसंहार : साइबर क्राइम पर हिंदी निबंध

बेशक, साइबर क्राइम से बचने के लिए एक व्यक्ति या संगठन बहुत कुछ कर सकता है। सतर्क, सक्रिय और सूचित रहें । DuckDuckGo जैसे खोज इंजन उपयोगकर्ताओं या उनकी खोजों को ट्रैक नहीं करते हैं। Windows और Mac OS दोनों में निर्मित फ़ायरवॉल सॉफ़्टवेयर अलग से डाउनलोड किया गया है – जो आपके सिस्टम में वायरस और कीड़ों को अपना रास्ता बनाने से रोकने में मदद कर सकता है । इन कदमों को उठाकर, आपको साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे सभी लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सुरक्षित हो सकते हैं।

आशा करते हैं कि साइबर क्राइम पर निबंध, (Essay on Cyber Crime in Hindi) आपको पसंद आये और परीक्षा में आपकी मदद हो सके ।

मोदी रोजगार दो अभियान हिंदी निबंध ई-कचरा पर निबंध मानव के लालच और स्वार्थ का प्रकृति पर प्रभाव निबंध सौर ऊर्जा पर निबंध कोरोना के कर्मवीर पर हिंदी निबंध

Share With Your Friends

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to print (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Leave a Comment Cancel reply

cyber world essay in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

cyber world essay in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

cyber world essay in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

cyber world essay in hindi

  • Essays in Hindi /

Essay on Cyber crime : साइबर अपराध पर निबंध 

cyber world essay in hindi

  • Updated on  
  • जुलाई 9, 2024

Essay on Cyber crime in Hindi

Essay on cyber crime in Hindi : साइबर अपराधी या तो अपराध करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकता है या फिर किसी दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकता है। इनमें से ज़्यादातर अपराधी पैसे के लिए साइबर अपराध करते हैं, चाहे वजह कुछ भी हो, उनका मुख्य उद्देश्य निजता का उल्लंघन करना होता है।

This Blog Includes:

साइबर अपराध पर निबंध 100 शब्दों में, साइबर अपराध पर निबंध 200 शब्दों में, साइबर अपराध के प्रकार, साइबर अपराध रोकने के तरीके, साइबर अपराध से सबंधित कानून.

100 शब्दों में Essay on cyber crime in Hindi इस प्रकार हैः

साइबर अपराध से जुड़ी कई गोपनीयता संबंधी चिंताएँ तब होती हैं जब संवेदनशील जानकारी को कानूनी या अन्य तरीके से इंटरसेप्ट करके सार्वजनिक रूप से लीक कर दिया जाता है। इनमें से कुछ जानकारी में सैन्य तैनाती, आंतरिक सरकारी संचार आदि शामील होते हैं। साइबर अपराध सिर्फ़ व्यक्तियों तक ही सीमित नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सरकारी और गैर-राज्य दोनों ही तरह के लोग साइबर अपराधों में शामिल होते हैं, जिसमें जासूसी, वित्तीय चोरी और अन्य सीमा-पार अपराध शामिल हैैं। जब कोइ व्यक्ति दूसरे देश में साइबर अपराध करता है तो इसे साइबर युद्ध बोला जाता है।

200 शब्दों में Essay on cyber crime इस प्रकार हैः

साइबर अपराध एक खतरनाक हमला है जिसका सामना कोई कंपनी या व्यक्ति कर सकता है। ऐसे कई मामले हैं जहाँ साइबर हमले ने डेटा हैक करके कंपनी और व्यक्तियों को भारी नुकसान पहुँचाया है। हम एक प्रौद्योगिकी-संचालित युग में रहते हैं, और हर जानकारी अब कंप्यूटर पर फीड की जाती है। साइबर अपराध में कंप्यूटर और डिजिटल उपकरणों पर हमला शामिल है। ये साइबर हमले न केवल संगठन के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। आज तक, भारत और वैश्विक स्तर पर कई डिजिटल हमले के मामले सामने आए हैं, जिससे अधिक सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है। यदि प्रारंभिक चरण में नियंत्रित नहीं किया गया तो ये हमले देश की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करेगें । साइबर अपराध के तीन समूह होते हैं-

इस प्रकार के साइबर अपराध को कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा गंभीरता से लिया गया है। एजेंसियां अब किसी व्यक्ति पर होने वाले प्रत्येक साइबर हमले पर नज़र रख रही हैं।

वास्तविक दुनिया की तरह, जहां अपराधी संपत्ति चुरा लेते हैं, इसी तरह साइबर दुनिया में भी हमलावर डेटा चुराते हैं।

इस प्रकार के अपराधों को साइबर आतंकवाद कहा जाता है। यह आतंक इसलिए हो सकता है क्योंकिहमलावर सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर कब्जा कर सकता हैइस तरह के हमले आम तौर पर दुश्मन देश या आतंकवादी करते हैं।

साइबर अपराध पर निबंध 500 शब्दों में

500 शब्दों में Essay on cyber crime इस प्रकार हैः

आज की डिजिटल दुनिया में एक छात्र के रूप में, साइबर सुरक्षा के महत्व को याद रखना महत्वपूर्ण है। आज, हम जो कुछ भी करते हैं वह लगभग ऑनलाइन या इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है और इसका मतलब है कि हमारी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि हमारे पासवर्ड, बैंकिंग जानकारी और यहां तक ​​कि हमारे स्कूल का काम भी साइबर सुरक्षा खतरों के प्रति संवेदनशील है।

मोटे तौर पर हम कह सकते हैं कि साइबर अपराध को चार प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। ये हैं वित्तीय, गोपनीयता, हैकिंग और साइबर आतंकवाद।

वित्तीय अपराध में वे उपयोगकर्ता या खाताधारकों के पैसे चुराते हैं। इसी तरह, वे कंपनियों का डेटा भी चुराते हैं जो वित्तीय अपराधों को जन्म दे सकता है।

गोपनीयता अपराध में आपका निजी डेटा चुराना शामिल है जिसे आप दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा, इसके कारण लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है

हैकिंग में, वे जानबूझकर किसी वेबसाइट को नुकसान पहुँचाने या उसके मालिक को नुकसान पहुँचाने के लिए उसे ख़राब करते हैं। इसके अलावा, वे मौजूदा वेबसाइट को नष्ट कर देते हैं

आधुनिक समय में आतंकवाद 10-20 साल पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा बढ़ गया है। लेकिन साइबर आतंकवाद सिर्फ़ आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों से संबंधित नहीं है।

1.मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें

2.सोशल मीडिया को निजी रखें

3.अपने भंडारण डेटा को सुरक्षित रखें

4.पासवर्ड को बार-बार बदलते रहें

5.अपने फ़ोन को सुरक्षित रखें

6.सुरक्षा सॉफ़्टवेयर से अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखें

7.मदद के लिए सही व्यक्ति को बुलाएँ

साइबर अपराध को फैलने से रोकने और लोगों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने साइबर अपराध से जुड़े कई कानून बनाए हैं। साथ ही, ये कानून साइबर अपराध से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा, सरकार ने साइबर अपराध की समस्या से जल्द से जल्द निपटने के लिए पुलिस स्टेशनों में साइबर सेल की भी शुरुआत की है।

साइबर अपराध एक बड़ा खतरा है जो व्यक्ति और परिवार दोनों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।संगठन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ऑनलाइन नियमों का पालन करना आवश्यक है

अगर व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो अपराध के स्तर के आधार पर कई सज़ाएँ हैं। एक साधारण अपराध के लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है जबकि एक बड़ा अपराध आपको जेल पहुँचा सकता है।

जल्दी पैसे कमाने का लालच और जल्दी मशहूर होने की चाहत साइबर अपराध के दो मुख्य कारण हैं। साथ ही, साइबर अपराध के ज़्यादातर निशाने पर बैंक, व्यवसायी, वित्तीय फ़र्म आदि होते हैं

साइबर अपराध समाज के लिए एक वास्तविक खतरा है। यह चोरी और ब्लैकमेलिंग का 21वीं सदी का संस्करण है। साइबर अपराध की किसी भी संभावना को रोकने के लिए कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाना चाहिए। किसी अनजान और असत्यापित वेबसाइट पर अपने बैंकिंग विवरण को किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं या अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV न भरें। अपने पासवर्ड हमेशा गुप्त रखें। लैपटॉप का कैमरा हमेशा ढका हुआ होना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको Essay on Cyber crime in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। निबंध लेखन के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

cyber world essay in hindi

Resend OTP in

cyber world essay in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

cyber world essay in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

cyber world essay in hindi

साइबर क्राइम पर निबंध- Essay on Cyber Crime in Hindi

In this article, we are providing information about Cyber Crime in Hindi- Essay on Cyber Crime in Hindi Language. साइबर क्राइम पर निबंध, Cyber Crime par Nibandh.

साइबर क्राइम पर निबंध- Essay on Cyber Crime in Hindi

हमारे समाज में प्रतिदिन बहुत सी अपराधिक घटनाएँ घटित होती है जिनमें से साईबर अपराध सबसे अधिक शामिल है। साईबर अपराध कम्पयुटर से जुड़े हुए अपराध होते हैं जिनमें अपराधिक स्थान पर मिले कम्पयूटर भी साईबर अपराध का हिस्सा है। साईबर अपराधों के अंतर्गत कंप्यूटर के माध्यम से किसी की जानकारी को चोरी कर उसका गलत इस्तमाल करना या फिर जानकारी में फेर बदलाव करना, नजर रखना और स्मैल ई मेल आदि भेजना आता है।

साईबर अपराध में वृद्दि लोगों में सोशल मीडिया के साथ साथ हुई है। लोग किसी भी व्यक्ति का उपयोगकर्ता नाम चुराकर उनके बारे में गलत जानकारी इंटरनेट पर डाल देते हैं और व्यक्ति की नकारात्मक छवि प्रकट करने की कोशिश करते हैं। साईबर अपराध को आतंकवाद से भी जोड़ा जा सकता है क्योंकि बहुत से आतंकवादी इंटरनेट के जरिए ही हमारी गुप्त सूचनाओं के विषय में जान पाते हैं। साईबर अपराध के अपराधी व्यक्ति की जानकारी निकाल, उसका पीछा करते हैं और उनका शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करते हैं। बहुत से लोग अनुचित तरीके से लाभ कमाने के लिए किसी भी वैबसाईट की नकल कर लोगों को अपने जाल में फँसाते हैं। किसी व्यक्ति को उसका कम्पयूटर या मोबाईल प्रयोग न करने देने के लिए उसमें वायरस डाल दिया जाता है। इस तरह साईबर अपराध को विभिन्न तरीकों से अंजाम दिया जाता है।

साईबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखने के लिए व्यक्ति को अपने कम्पयूटर में पहले ही एंटीवायर्स रखना चाहिए। अपनी नीजी वाहनों जानकारी को इंटरनेट पर साझा नहीं करना चाहिए। खरीददारी हमेशा विश्वसनीय वैबसाईट से ही करनी चाहिए ताकि क्रैडिट कार्ड की जानकारी गलत हाथों में न जाए। किसी भी आकर्षक इमेल का उतर पूरी तरह से छानबीन कर लेने के बाद ही दें। बच्चों को इंटरनेट का सीमित प्रयोग ही करने दे। किसी भी लिंक को खोलने से पहले सोच ले और यदि आपका फेसबूक या ट्विटर आदि का अकाउंट हैक होता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे।

सरकार ने भी साईबर अपराधियों के लिए बहुत से दंडनीय कानून बनाए है लेकिन हमें भी अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना चाहिए और खुद को जागरूक बनाना चाहिए। साईबर अपराध को अंजाम देने वाला हमारा कोई करीबी भी हो सकता है इसलिए अपनी उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड या अन्य नीजी जानकारी किसी को भी न दे। इंटरनेट का सूचारू रूप से प्रयोग ही साईबर अपराधों को रोक सकता है और हमें बहुत सी अपराधिक घटनाओं से सुरक्षित रख सकता है।

इंटरनेट के फायदे एवं नुकसान- Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

Essay on Internet in Hindi- इंटरनेट पर निबंध

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Cyber Crime in Hindi आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साइबर क्राइम क्या है, साइबर अपराध के प्रकार और सायबर ठगी से कैसे बचे

Photo of author

“ साइबर क्राइम क्या है ” – इस सवाल का जवाब समझने से पहले हमें डिजिटल युग की समझ आवश्यक है, जिसमें हम रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

इसके विपरीत, “साइबर क्राइम क्या होता है?” इसका अर्थ है कि इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों का दुरुपयोग करना और नियमों का उल्लंघन करना। “साइबर अपराध के प्रकार” और “साइबर क्राइम के प्रकार” में से हर एक विशेष रूप से विभिन्न है, जो इस समस्या की जटिलता और विस्तार को दर्शाता है।

हमारा लक्ष्य इस लेख में इन मुद्दों को गहराई से समझना और साइबर क्राइम के खिलाफ सुरक्षा उपाय ढूंढना है, ताकि हम इस डिजिटल दुनिया को एक सुरक्षित और अधिक सुरक्षित स्थान बना सकें।

साइबर क्राइम क्या है – What is Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम का मतलब है कंप्यूटर, नेटवर्क या इंटरनेट का गलत उपयोग करके किसी को नुकसान पहुंचाना।

Cyber Crime Kya Hai Hindi

साइबर क्राइम में हैकिंग, फिशिंग, आइडेंटिटी थेफ्ट, सोशल इंजीनियरिंग, डीडीओएस अटैक, बॉटनेट, साइबर स्टॉकिंग, पोर्नोग्राफी, साइबर टेररिज्म आदि शामिल हैं।

साइबर क्राइम से हम सभी प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि हमारी पर्सनल, प्रोफेशनल और सरकारी जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित होने की ज़रुरत है। साइबर क्राइम से हमें प्राइवेसी का उल्लंघन, पैसों का चोरी, मानहानि, धमकी, हत्या, आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा का ख़तरा आदि का सामना करना पड़ सकता है।

इस साइबर क्राइम के लिए जो अंजाम दिया जाता है, उन्हें साइबर अपराधी कहा जाता है। ये साइबर अपराधी कंप्यूटर और इंटरनेट प्रौद्योगिकी का उपयोग करके व्यक्तिगत जानकारी, व्यापार व्यापारिक रहस्य आदि तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करते हैं, और साथ ही ये इंटरनेट का भी खतरनाक उपयोग करते हैं कई नुकसानदायक कार्यों को करने के लिए।

साइबर अपराध कितने प्रकार के होते हैं?

साइबर अपराध के कई प्रकार होते हैं, जो विभिन्न तकनीकों और मेथडों का उपयोग करते हैं।

हैकिंग साइबर अपराध का सबसे प्रसिद्ध और आम प्रकार है जिसमें एक हैकर या साइबर अपराधी अनधिकृत रूप से कंप्यूटर या संगठन के सिस्टम में घुस जाता है। वे अनधिकृत तरीकों से सुरक्षा को चढ़ाकर उपयोगकर्ताओं की जानकारी चोरी कर सकते हैं, नेटवर्क को नष्ट कर सकते हैं, साइबर अपराधी के लाभ के लिए संगठन के आंतरिक या बाहरी संबंधों में हस्तक्षेप कर सकते हैं, या वेबसाइटों और नेटवर्कों को विरुद्ध प्रभावी हमले कर सकते हैं।.

हैकिंग निजी और सार्वजनिक संगठनों, सरकारी अवकाशी विभागों, व्यापारी संगठनों और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं को संकट में डाल सकता है और इससे आपदा, नुकसान और भरोसेमंदी की हानि हो सकती है।

Theft (इंटरनेट धोखाधड़ी)

इंटरनेट धोखाधड़ी एक साइबर अपराध है जिसमें अपराधी लोगों को वेबसाइट, ईमेल, सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन माध्यम के माध्यम से धोखा देकर उनसे पैसे, व्यक्तिगत जानकारी, या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकते हैं।

इंटरनेट धोखाधड़ी के उदाहरण में फेक ईमेल, जहां उपयोगकर्ता को वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है और उनकी प्रविष्टियों के माध्यम से उनकी जानकारी चोरी की जाती है, या आकर्षक प्रदान करने वाली ऑनलाइन खरीदारी वेबसाइटों की वेबसाइट जो वास्तविकता में धोखाधड़ी होती है और उपयोगकर्ताओं की विश्वसनीयता को उठा सकती है।

इंटरनेट धोखाधड़ी का प्रभाव व्यापारी संगठनों, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्मों, और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं को प्रभावित कर सकता है और नुकसान के साथ-साथ विश्वसनीयता और आत्मविश्वास की कमी पैदा कर सकता है।

फिशिंग एक चालाकापनपूर्ण साइबर अपराध है जहां अपराधी व्यक्ति धोखा देकर उपयोगकर्ता की संवेदनशील जानकारी को प्राप्त करने की कोशिश करता है। उन्हें आमतौर पर फेक ईमेल, आकर्षक या चित्रित वेबसाइट्स, सोशल मीडिया मेसेज़ या अन्य ऑनलाइन संदेशों का उपयोग करके आपकी आपातकालीन जानकारी को हस्तांतरित करने का प्रयास किया जाता है।

फिशिंग से प्रभावित होने पर, आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे यूज़रनेम, पासवर्ड, बैंक खाता विवरण, क्रेडिट कार्ड जानकारी, या अन्य महत्वपूर्ण डेटा को अनधिकृत व्यक्ति के हाथ जा सकता है। उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहना और साइबर धोखाधड़ी के लक्षणों को पहचानना महत्वपूर्ण है ताकि उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरता सकें।

मैलवेयर साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग किया जाने वाला विषयक सॉफ़्टवेयर है जो उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटर सिस्टम में नुकसान पहुंचाने और उनकी जानकारी चोरी करने के लिए तैयार किया जाता है। यह वायरस, ट्रोजन, रूटकिट, स्पाईवेयर और अन्य क्षतिकरक सॉफ़्टवेयर के रूप में प्रस्तुत हो सकता है।

मैलवेयर साधारणतः मासिक प्रवेशाधिकार द्वारा फैलाया जाता है, जैसे कि एक अद्यतन के रूप में बनाए गए आपके बैंक खाता की जानकारी की विनिमय के लिए दावा करते हुए। यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी को चोरी करने के साथ-साथ कंप्यूटर सिस्टम को अवरोधित और प्रभावित कर सकता है, जिससे आपकी गोपनीयता ख़तरे में पड़ सकती है और नुकसान पहुंचा सकती है।

Cyber Stalking

साइबरस्टॉकिंग एक साइबर अपराध है जिसमें अपराधी व्यक्ति इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति का पीछा करता है। वे उनकी गतिविधियों, सार्वजनिक पोस्टिंग, व्यक्तिगत संदेशों और अन्य ऑनलाइन पहचानकर्मों का ट्रैक रख सकते हैं।

साइबरस्टॉकिंग का उद्देश्य व्यक्ति को भयभीत, बेचैन या धमकीत करना होता है। इसके द्वारा, अपराधी व्यक्ति व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करके उन्हें परेशान कर सकता है, स्थितिगत जानकारी की चोरी कर सकता है और उनकी निजी जीवन को प्रभावित कर सकता है। साइबरस्टॉकिंग आत्मविश्वास की कमी, बाध्यता और आत्महत्या के खतरे को बढ़ा सकता है।

Data Breach

डेटा ब्रीच एक घातक साइबर अपराध होता है जहां अपराधी संगठन अनधिकृत रूप से किसी संगठन के नेटवर्क या सर्वर में प्रवेश करता है और महत्वपूर्ण डेटा को चोरी कर लेता है।

यह डेटा ब्रीच उदाहरण के रूप में उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी, वित्तीय विवरण, व्यापारिक सूत्र या नए उत्पादों और सेवाओं के गोपनीय डेटा को प्रभावित कर सकता है।

डेटा ब्रीच के परिणामस्वरूप, व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग अवैध उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, व्यापारिक या आर्थिक हानि का कारण बन सकता है और प्रभावित संगठन की निजता और विश्वसनीयता को संदिग्ध बना सकता है।

भारत में साइबर क्राइम की सजा क्या है?

भारत में, साइबर क्राइम की सजा भारतीय इत्तला प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (IT Act) द्वारा निर्धारित की जाती है। यह अधिनियम विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के लिए विभिन्न दंड प्रावधानों को शामिल करता है। उदाहरण स्वरूप, हैकिंग, डेटा चोरी, वायरस और मालवेयर वितरण, साइबर धोखाधड़ी, और अन्य इंटरनेट-संबंधी अपराधों के लिए व्यक्ति को जेल की सजा और/या जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है।

किसी भी उल्लंघन की सजा इसकी गंभीरता पर आधारित होती है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के संवेदनशील डेटा को बिना अनुमति के प्राप्त किया है, तो उसे तीन वर्ष तक की जेल की सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। अपराध की गंभीरता बढ़ने पर, सजा और जुर्माना भी बढ़ सकता है। यह जरूरी है कि हम साइबर क्राइम के खिलाफ संघर्ष करें और इसकी सजा के प्रावधानों के प्रति जागरूक रहें।

साइबर क्राइम का मुख्य कारण क्या है?

साइबर क्राइम का मुख्य कारण कई हो सकते हैं, लेकिन दो प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:

Low-Security Standards

एक बड़ा कारण है कि कंप्यूटर सिस्टम्स और नेटवर्क्स की सुरक्षा अक्सर पर्याप्त नहीं होती है। कई उपयोगकर्ता और संगठन अपने सिस्टम्स को सुरक्षित नहीं करते हैं, जो साइबर अपराधियों के लिए आसान निशाना बनते हैं। फ़ायरवॉल, एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर, और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कमी का फायदा उठाकर, अपराधी अक्सर इन सिस्टम्स को हैक करने में सफल होते हैं।

उच्च स्तर की सुरक्षा मापदंडों की अभाव में, हमारे डिजिटल डेटा का संरक्षण करना कठिन हो जाता है। बिना उचित सुरक्षा के, हमारी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी आसानी से संक्रमित हो सकती है या चुराई जा सकती है।

Lack of Knowledge

दूसरा प्रमुख कारण है कि कई लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अवगति नहीं होती है। बहुत से उपयोगकर्ता अभी भी अपने डिजिटल उपकरणों को सुरक्षित और अपडेट करने के लिए कौन से कदम उठाए जाने चाहिए, इसके बारे में नहीं जानते। फिशिंग ईमेल्स, खतरनाक वेबसाइट्स और अनजाने स्रोतों से डाउनलोड की गई फ़ाइलों के खतरों को पहचानने की योग्यता अक्सर कमी होती है।

इस ज्ञान की कमी ने साइबर अपराधियों को उनके शिकार के साथ मनोविज्ञानिक खेल खेलने की अनुमति दी है, जिसमें फिशिंग और धोखाधड़ी शामिल होती है। हमें साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हम स्वयं को और हमारे डेटा को सुरक्षित रख सकें।

साइबर क्राइम से बचने के उपाय

साइबर क्राइम से बचने के कई तरीके हैं, जो व्यक्तिगत और संगठनात्मक स्तर पर अपनाए जा सकते हैं:

Updated Software

सभी डिजिटल उपकरणों और सॉफ़्टवेयर को नवीनतम सुरक्षा पैचों के साथ अद्यतन रखना महत्वपूर्ण है। अद्यतन करना सुनिश्चित करता है कि आपके सिस्टम में किसी भी ज्ञात सुरक्षा कमियों को ठीक किया जाता है, जो हैकर्स के लिए एक प्रवेश बिंदु हो सकते हैं।

साइबर क्राइम से बचने के लिए, नवीनतम एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना और इसे नियमित रूप से अपडेट करना महत्वपूर्ण है। यह साइबर आक्रमणकर्ताओं के द्वारा नए और अद्वितीय धमकियों को पहचानने में मदद करता है।

Smart Password Management

एक मजबूत पासवर्ड और उन्हें नियमित रूप से बदलने की प्रथा साइबर क्राइम से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। पासवर्ड मजबूत होने के साथ-साथ, यह भी अद्वितीय होना चाहिए और विभिन्न खातों में एक ही पासवर्ड का पुन: उपयोग नहीं करना चाहिए।

Two Factor Authentication (2FA) का उपयोग करना भी एक अच्छा विचार है। यह एक अतिरिक्त सुरक्षा स्तर जोड़ता है, जिसमें खाते की पहचान के लिए दो अलग-अलग तरीके का उपयोग किया जाता है, जैसे कि पासवर्ड के साथ-साथ एक आवेदन द्वारा उत्पादित एक समय आधारित कोड।

Beware of Phishing Emails

फ़िशिंग ईमेल्स आमतौर पर विश्वसनीय स्रोतों से आने का ढोंग करते हैं, लेकिन वास्तव में ये साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाते हैं। इनका उद्देश्य आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराना या मालवेयर स्थापित करना होता है। इसलिए, अज्ञात स्रोतों से आने वाले ईमेल्स के साथ सतर्क रहें और उन पर क्लिक करने से पहले उन्हें ध्यान से जांचें।

ईमेल से भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से पहले सत्यापन करना महत्वपूर्ण है। यदि ईमेल शक्य लगता है, तो संभावित रूप से यह है। उचित सतर्कता आपको फ़िशिंग ईमेल्स के खतरे से बचा सकती है।

Wi-Fi Security

पब्लिक वाई-फ़ाई नेटवर्क का उपयोग करने से पहले सोचें। ये नेटवर्क अक्सर सुरक्षित नहीं होते हैं, और आपकी व्यक्तिगत जानकारी को संक्रमित करने का खतरा होता है।

व्यक्तिगत वीपीएन ( VPN ) का उपयोग करना एक अच्छा विचार है जब भी आपको पब्लिक वाई-फ़ाई का उपयोग करना पड़े। VPN आपके डेटा को कॉड करके इंटरनेट यातायात की निजता और सुरक्षा प्रदान करता है।

Social Media Safety

अपने सोशल मीडिया खातों की सुरक्षा को बढ़ाना भी महत्वपूर्ण है। प्राइवेसी सेटिंग्स को समान्य जनसामान्य से बचने के लिए निजी रखें। यह साइबर अपराधियों के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी को पहुँचने को कठिन बनाता है।

आपकी पोस्ट कौन देख सकता है, आपके डेटा का उपयोग कैसे किया जा सकता है, इस पर नियंत्रण रखना महत्वपूर्ण है। अनजाने व्यक्तियों से फ्रेंड रिक्वेस्ट्स को निराशृत करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को केवल विश्वसनीय लोगों के साथ साझा करें।

Cybercrime में Police क्या करती है? मुझे नहीं लगता की Cyber Cell में Complain करने के बाद भी Police कुछ करती है?

क्यूंकि Cybercrime एक बहुत ही नयी specialised field है, जो की Internet में विस्तारित होती जा रही है। ऐसे में Cyberlaws में ऐसे बहुत से नए development होने बाकि हैं जिससे की इस crimes को सही तरीके से रोका जा सके।

वैसे अभी के समय की बात करें तब किसी भी देश में ऐसे कोई comprehensive law अभी तक नहीं बना है Cybercrime के सन्धर्व में. ऐसा इसलिए क्यूंकि बड़े बड़े investigating agencies को भी इसमें बहुत दिक्कत आती है क्यूंकि ये virtual world का crime हैं और इसे real world से control करना उतना आसान नहीं है।

अगर हम भारत की बात करें तब यहाँ पर भी वैसे कुछ comprehensive नियम या laws नहीं हैं लेकिन बहुत से शहरों में cyber crime cell खोल दिए गए हैं जो की ऐसे cases को handle करते हैं और साथ में ये awareness पैदा करते हैं की कैसे इन सभी crimes से खुद को बचा सकें।

२Cyber Cell केवल तभी ठीक ढंग से काम कर सकेगी जब victims cyber police को पूरा सहयोग करेगी और साथ में सभी जरुरत के evidence प्रदान करेगी। लेकिन नए system और laws को आने में थोडा समय जरुर लगता है।

साइबर क्राइम रिपोर्ट कैसे करें?

साइबर क्राइम की घटनाओं की रिपोर्ट करना एक आवश्यक कदम है जिससे पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को इन अपराधों का सामना करने में मदद मिल सकती है। नीचे भारत में साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के चरण दिए गए हैं:

  • साइबर क्राइम विवरण संग्रहित करें: सबसे पहले, आपको साइबर क्राइम के सभी विवरण संग्रहित करने की आवश्यकता होगी। यदि संभव हो, तो स्क्रीनशॉट लें, ईमेल्स सहेजें, और अन्य सबूत संग्रहित करें।
  • स्थानीय पुलिस स्थानक को सूचित करें: अपने स्थानीय पुलिस स्थानक को अपराध के बारे में सूचित करें। आपको विवरण देने की आवश्यकता होगी और यदि संभव हो, तो किसी भी सबूत की प्रतिलिपियाँ प्रस्तुत करें।
  • साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाएं: भारत सरकार ने साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है ( www.cybercrime.gov.in )। आप इस पोर्टल पर जाकर अपनी रिपोर्ट सबमिट कर सकते हैं।
  • रिपोर्ट सबमिट करें: आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, साइबर क्राइम की विवरण, और सबूत अपलोड करने की आवश्यकता होगी। फॉर्म को भरने के बाद, आपको रिपोर्ट सबमिट करनी होगी।
  • रिपोर्ट की पुष्टि करें: आपको एक ईमेल या SMS के माध्यम से अपनी रिपोर्ट की पुष्टि की जाएगी। इसे सुरक्षित रखें, यह आपके केस का अनुसरण करने में मदद करेगा।
  • अपने केस का अनुसरण करें: आप ऑनलाइन पोर्टल पर अपने केस का अनुसरण कर सकते हैं। आपको अपने केस की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्राप्त होने चाहिए।

Cyber Crime Investigation Cell की Head Office कहाँ पर स्तिथ है?

Superintendent of Police, Cyber Crime Investigation Cell, Central Bureau of Investigation, 5th Floor, Block No.3, Lodhi Road, New Delhi 110003 Ph:011-24361271 [email protected]

भारत में स्तिथ Cyber Cells की List

Visakhapatnam City Cyber Cell Website: http://vizagcitypolice.gov.in/CyberCrimes.html Address: CCS building in the premises of II Town Police Station, Dabagardens, Visakhapatnam City – 530020 Contact: Inspector of Police – 9490617917; Sub-Inspector of Police – 9490617916. Email ID: [email protected] , [email protected] , [email protected]

Gujarat Cyber Crime Cell Website: http://www.police.gujarat.gov.in Address: First floor, Police Bhavan, Sector 18, Gandhinagar Contact: (079) 23246330/23254344 Email ID: [email protected] , [email protected] , [email protected]

Bangalore Cyber Crime Cell Website: http://www.cyberpolicebangalore.nic.in/ Address: Cyber Crime Police Station, CID Annexe Building, Carlton House, # 1, Palace Road, Bangalore – 560001 Contact: 8022094498 Email ID: [email protected]

Nagaland Police Headquarters Website: http://nagapol.gov.in/ Address: Nagaland Police Headquarters, P. R. Hill, Kohima – 797001, Nagaland Contact: (0370) 2243711/2243713 Email ID: [email protected] / [email protected]

Rajasthan Police Department Website: http://police.rajasthan.gov.in

Uttar Pradesh Cyber Crime Cell Website: https://uppolice.gov.in Email ID: [email protected] , [email protected]

Lucknow Cyber Crime Cell Economic Offences Wing Address: V-Floor, Indira Bhawan, Ashok Marg, Lucknow Contact: (0522) 2287253 Email ID: [email protected]

Noida Cyber Crime Cell Website: http://www.cccinoida.org Address: Centre for Cyber Crime Investigation, Plot No: B-110 A, Sector-6, Noida Contact: (0120) 2422271, 8800165252

सबसे ज्यादा साइबर अपराध कहाँ होते हैं?

सबसे ज्यादा साइबर अपराध उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम और महाराष्ट्र में होते है।

साइबर अपराध का मतलब क्या होता है?

साइबर अपराध का मतलब होता है इंटरनेट और डिजिटल माध्यम का उपयोग करके अपराधिक गतिविधियों को करना या प्रवर्तित करना।

साइबर अपराध कौन करता है?

साइबर अपराध करने वाले व्यक्ति, समूह, संगठन या साइबर अपराध संगठन हो सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को साइबर क्राइम क्या है (What is Cyber Crime in Hindi)  के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को साइबर अपराध के प्रकार के बारे में समझ आ गया होगा।

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।

यदि आपको मेरी यह लेख साइबर क्राइम क्या होता है हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Masked Aadhaar Card: क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और कैसे करें डाउनलोड

एसी में पानी कैसे बनता है: जानिए इसके पीछे का कारण, aadhar card virtual id क्या है और कब से लागू होगा.

NCC का फुल फॉर्म क्या है?

Electronic Gadgets का प्रभाव

Leave a Comment Cancel reply

Comments (101).

श्रीमान जी क्या पॉर्न ऑनलाइन साइटों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है यह साइटें बिना किसी कोड के खुल जाती हैं और इन्हें बच्चे भी देख सकते हैं इससे देखने वाले को भी ब्लैकमेल होना पड़ता है और अनजान लोग शिकार हो जाते हैं कितने लोग आपके इस ब्लॉग को पढ़ पाते हैं इसलिए इनपर प्रतिबंध लगना चाहिए और इनके शौकीन लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए और इसकी एक व्यवस्था होनी चाहिए मैंने भी देखा है उसके बाद इस ब्लॉग को पढ़ा है किंतु इसके इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए यह हमारे समाज का कोढ़ है यदि आवश्यकता पड़ी तो मैं क्राइम ब्रांच में भी जाऊँगा

Ji Anand bhai, aapka drishtikon is wishay mein prasansaniya hai..

Sir mera naam aditya mere sath bhi online fraud hua hain ek ladki ne mereko video call karke dhamki di hai tera video viral honga toh kaunse helpline par complaint karu plz suggest me sir

Sir ek company h south side ki small credit n s y aage s msg bejhte h online loan k liy or sir fir mera data access kr liya or loan k liy apply Kiya to without my permission unhone mere account me 2276 rupye dale or ab unhone uske badle mujh s 1400 rupye 4 bar le liy or mujhe ab bhi ho dhamki dete h mera data leak krne ki or mere sexual pic edit krke meri family ki dikhane ki bolte h or sir is company n mere alawa bohot s logo k sath froud kiya h ab kya kiya jay sir bohot gande tarike s torcher krte h ye sir plzz help me ab kya kru Inka

Sir mujhe lgta hai ki koi mera phone hack kiya hai aur mere ip address se Instagram aur massanger fb use kr raha hai mai kaise pta karu ki kya huaa hai aur isse bachne ke liye kya kiya ja sakta hai kya aap bta sakte hai hai mujhe dr hai agar koi complain kargega to meri ip address hi show hoga mai isse bachne ke liye kya karu

Mere bhai ne galti se ek message link what’s up par shere Kiya jo use massage ke duran mila tha use pata nahi tha ki ye konsa link hai. Usne link kholne ki kosis ki lekin nahi khula. Link kholne par share option bata ta hai jis ki vajah se usne is massage ko group shared Kiya aur phir ja kar wah link open hua.jie dekhene ke bad usne turat band kardiya lekin is wajah se usk what,s up baane ho ga ya pls hame suggest kare ki ab h kya kare.

Sir mere sath ek massenger par call aai thi aur aage nangi ladki dikhi aur usne screen recording karke mere fb par dosto ko bhejkar muzhe blackmail karke muzhse paiso ki demand ki to ab kya kar sakte hai. Viral karneki dhamki di hai

Akshay please send your contact number, Because Mera bhi same problem he.

Helo sir mera naam Suahant hai kal yani ki 2/2/2022 ko mere saath ek foud huaa hai wo fourd Indin escort se huaa hai usne mujhe bola ki Aap mujhe paisa online send karo mai Ladki ko vej detaa hu sir Maine paisa send kar diya btt wo Vej hi nhi rahaa hai aur upar se meri pic ko save kar ke mujhe Waps vej rahaa hai bolta hai aur paisa do nhi toh mai police ko camplen kar dunga plz sir meri help karo

Sir jase meri fb id se mena kise se chat nhi kiya h pr ghar ka logo pr khi se screen shot aata h jisme meri id se chat so ho rhi h..to sir m ya kase proof kru ki ya meri fb id se chat nhi hui h..

Sir good morning muze kal dilhi crime branch se call aaya aur bole ki mere name se complaint darj huvi hai ki ek ladki ne mere name se porn videos uplod kiya hai aisa To arest krne kel liye police ki team bheji hai to 15000 transfer kro aur matter khatam bro bolte unka I’d band krke unko arrest krenge

भाई फेसबुक आईडी को डिएक्टिवेट कर देने के बाद उसे साईबर पुलिस कैसे ट्रैक करेगी??? Ans Plz

Police, FB ID ko aapke IP se track karti hai.

Sir meri kisi ne nude video bna lo h aur use update krne ki dhamki dekar mujhse paise mang raha h mai kisiko help lu sir

Sir mainey online complaint ki hai cyber Complaint form me Lekin ghr nhi pta ,to koi problem to nhi hogi . police ghr to nhi aeygu ya muje to nhi bulaeygi statement k liye

सर मेरे पासा दिल्ली मुबइ से कॉल आया की आपको लोन लेना है मै ने कहा हा सर लेना है तो उन्होने मुझ पुरा समझाया की मे इणिया फाइनस से बोल रहा हु आपको लोन लेना तो मेरे से आधार कार्ड पेन कार्ड और बैक पास बुक फोटो और दो मेरे फोटो तो मेने उनको भेज दिया फिर दुसरे दिना सुबह दस बजे मेरे पास एपरवल लैटर आया उसमे 1999 रू पोसीसीग फीस तो मेने वो पैसे उनके अकाउट मे डाला उसके बाद तिसरे दिन और सार्ज लगाया 5025 रू पे करो ऐसे करते करते मेने उनको कुल 22000 हजार दे दिया लेकीन अभी तक लोन नही दिया और 3000 हजार माग रहे इका कोइ इलाज हो तो बताना सर पिल्ज मे मजदुरी करता हु हमारे को पता नही था ऐसा होगा मेरा मोबाइल नबर 8005900639

Sir mera account debit frze hua hai without any notice by cyber cell and bank behalf. Sir please inform my fundamentale rights

मेरा नाम सुनील प्रजापत हे मे राजस्थान के टोंक जिले से हु मेरे सात भी फले फोर्ड हो चुका हे मेरे सात 4000 रुपए का फोर्ड हो चुका हे मे काफी परेसनी का सामना करना पीड रहा हे मुझे olx पर से किसी बंदे ने मेरा नंबर पर व्हाट्सअप्प से एसएमएस किया था उसके बादमे उसने मुझे फोन पाय का क्यूआर कोड़ भेजा था उसने मुझे 2 बार ये भेजा था उसके बाद मे उसने पहले से ही सेट किया था 2000 -2000 का ट्रांजेकसन किया था वो अपने आप को आर्मी का बंदा बोल रहा था फिर मीने जब पता लगाया ता तो वह प्रोड आदमी निकला ! उसने बोला था की मे आपका फोन लेना चाहता हु मे आपको फोन पेय की जरीय से paymet भेज रहा हु उसने मुझे 2 बार क्यूआर भेज था पर उसके बादमे मेने उसको स्कैन किया तो जस्ट मेरे पेसे उसने कट लिया था उसने बोला की आपके पेसे डबल होकर आपको वापस मिल जाएंगे मेरे सात frouad हो गया सर बताओ मे क्या करु कोई उपाय बताओ

सर मुझे एक दिन पहले कॉल आया था की आपको शिपशोप की फ्रेंचाइजी देने करके बैंगलोल की कंपनी है करके बता रहा था | और अपने वेबसाइट भी सेंड कर रहा था | और मेरे से 15000 रुपए मांग रहा था | ये सही है या गलत है सर इसके बारे में बताइए प्लीस

ye fraud hai, koi bhi company pehle se paise nahin mangte hain. Khud ache se research karen.

Sir my name is deevika and mere sath 20laks ka froud hua h tantrik ne liyea h ki mera pati dushri aurat ko chhor dega keh kr but na pati mila na paisa wapas mera ghar bhi girvi pda h kya kru muje paise wapas chaiyea meri do ladki h unki shaadi bhi krni h isliyea paisa wapas chiyea kuch btye kuch ho skta h jisse paise wapas mil jaye plz Sir bahot parisaan hu help and suggestions

Ye cyber crime nahi hai. Aap police me complaint kariye.

Hello sir namskar mera nam Vikas Kumar hai m Rajasthan se hu mere sath shadi .com pr ek froad huaa hai mere profile pr ek girl ka invitation aaya or mene acpetd kiya or WhatsApp pr chet hue us girl ne mujhse sadhi karne ki bat khi or kafi din tk chat or video call or bat ki ek usne kha ki meri mami ki tbiyt bahut khatab hai mujhe peso ki jarutr hai doctor ne 90000 hajar rupye kharcha btaya hai to kuch to mene etnjam kr liya kuch aap help kr do jitna ho sake to us din to m pese nhi de paya fir us din shayam ko usne kha ki elaj ke doran meri mata ki deth ho gyi or ro rhi thi or kuch din or bst karne ke bad usne kha ki mujhe meri mummy ki tervi ke liye kuchu peso ki jarurt hai or m apni Mummy ki tervi ke bad aapse shadi kr lungi to mene us din use 3500rupye ki madad kr di to uske bad se na usne phone uthaya or na hee koe bat ki mene kafi trae kiya hai mene es bare me police completion bhi ki lekin kuch nhi kr rhi police mer pass uska a/c number or mobile number hai to please sir meri madsd kijiye police ne abi tk koe karvae nhi ki thanks sir please reply dijiye 8560008941

Sir mera ex mujhe blakmile or rah h or mujhe preshn kr rah h to me kya kru pls ap mujhe btaye or mujhe bol rah h teri sdi kahi nhi honge dunga pic upload kr dunga net me or mere ghr me kisi ko pta nhi h agr me cmplnt kru to ghr me puch tash ke liye police to nhi ayegi? Pls rply krna

I have 2 vivo mobiles 1 Samsung tablet 1 dell laptop. All these devices are hacked. Hacker has unauthorized access on these devices. Hacker posts message on what’s app from our own device to another device. Post vulgar messages on facebook. Delete photo from mobile. Uninstall apps from mobile. Take pictures from our own devices and send on other device. I lodged fir and cyber cell also looking up the case. But no resolution provided. We are facing this problem from last 5 months.

Kya kisi sim k no ki id nikalna cyber crime me ata ya nhi ..plz btaye.mere dost ko koi unki fon no.ki id nikal k preshan kr rha hai.

agr vo blackmail kr raha hai toh ye bhi crime hai unk khilaf aap report kr skte h aap k local police station me

hello sirmy name is farheen khan actual me kafi din se mere pas instagram pr ek id se sexual photos a rhe hai and koi fake id s mera name lekr mere number share kr rahe hai to kya agar me cyber crime me complain krti hu to kya police involve hogi please reply its very urgent

Sir agr hme koi alg.alg.instagram.id bna kr msg krke preshan kre or account delet kr de to kya ye ek crime h

Han, ye crime hoga.

सर जी मेरे खाता से 5000 रुपये स्कानर द्वारा कट गए जिसके खाता में गया वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा है इसकी रिपोर्ट दर्ज कैसे हो

sir glty se send ho gy msj ke liye blakmail krna glt h na iski riport kaha kre.ya unke watsap se apni chet kaise delete kre.

sir me apna WhatsApp accounts kese security due ke koe chet mare Jan n sake or WhatsApp koe hack n kar sake

i am ajay my cerrear student crime invastgniton sir app se kuch noleged milega mujhe my id;- [email protected] context no.8174923127

hello sir, mera nam roshan hai, mere facebook se mere 1 dost ne bahut si girls ko ashlil chat or images bheji hai… even mere frnds ko bhi bheje the mujhe pata chalne par maine mera password change krke mera acount hamesha k liye close kiya hai.. bt yadi mujhe khud ko polic me report krni h to mai kha se kru… pls help me sir

Sir 85283335546 es mumber se call aaya tha aur phonePe care bol raha hu aisa bola aur bola aapke phonPe notification me 4500 ka casebak aaya hai receve kijiye hamne kiye aur uske badle me a/c se pesa kat gaya kya kare sir Plz sir reply

bhai ab iska kuch bhi nhi ho skta h kyonki aapne hi usse apne account se paise nikalne ki permission di

Hi sir mera name Eqaram khan h maine RealU app download kiya tha us app par ak larki ne mera WhatsApp number manga or maine de deya fir usne number bheja fir WhatsApp par bat hohe lagi kuchh hi der bad usne vedio call ki to maine dekha bo bilkul nangi thi or sex mode thi fir usne call kat di or boli tum apna penis dikhao nahi voice call karna chahata hu usne boli bathroom me jaker penis dikhao mera man nahi mana or maine dikha diya dikhate hi usne call kat kar ek asalil vedio bheji or boli 3000 rupya bhejo to delete karungi nahi to YouTube par virel kar dungi fir main use block kar diya lekin dusre din ek larka ka phone aya or bola ki you tub par tumhara ak vedio aya h delete karne ka 4150 mang raha he wo bolta h ki delhi cyber crime ke hu .to sir main kya karun kya ye sach h ki wo cyber crime se h,sir ye mera number h 7654745076 please sir koi rasta bataiye

Sir mere sath jio tower lagane ki froad hua hai . Paisa liya gaya kya karen . Local police fir nahi kar rahi hai.please help me.

Pornography ki side band kro koi dekhega hi nhi Jo band hai use band kro India se phir Kon dkhega or Jo Tik tok pr aslilta phela rhe hai unko sms krke kho me smajh gya

Good morning sir .. Sir Maine mudra finance services limited company se lone ke liye apply kiya tha unhone mujse pehle 2600 rs accounts fees barne ko kaha Maine wo bhar diye ,baad mAi unhone kaha 5laak ka lone ka coulter 5% yani 25,000 rs barne ko kaha Maine wo bhi money transfer se bar diye ,but abhi wo kehta hai ke AAPko 5 lakh ka 18% service tax bharna hoga jo ke 90,000 rs bataya hai ..Maine unse kaha itna paisa mere pass nahi hai pls muje lone nahi chaiye pls Maine jo paisa barayla hai wo muje lovta dejey but wo abhi nahi de rahe pls mere help kariye

Deepak ji, iski complain aap details mein proof ke sath consumer court mein kar sakte hain.

Sir mere credit card se online fraud Ho Gaye hai main near police station mein gaya lekin police NE join response nahi day. To Maine national cyber cell portal par online complaint Karke bank mein Jama Karwa dya fraud letter, and application bank Jamaican later dya bank mein bhi complaint Karen dya hai, Please suggest me ab Kya Karna hai

Iske liye aapko bank se sampark karna hoga ya phir RBI se.

Sir Reliance jio Job k Nam par mujhse lagbhag 20000 hajar rupaye liye Gaye 1850 RS. Registration k Nam par 7500 RS. Security k Nam par 11500 RS. Salary account open karne k liye k Nam par Aj ek din ho gya koi reply nhi or unka phone abhi bhi on h call karne par receive nhi karte iske liye mujhe Kya krna chahiye wo bhi alag alag bank me money deposit karwaya gya Jin Jin number se call aya tha wo sare number abhi bhi on h mujhe iske liye Kya karna chahiye m bahut hi dipretion hu mujhe kuch samajh nhi aa rha h m iske bare me m apne gharwalo ko iske bare me bata bhi nhi sakta please sir ap sabhi milkar bataye ki m Kya karu

Please sir help me sir please

Bhupesh ji, aapke sath job fraud hua hai, iske liye aapko police ke paas jakar complain karni chahiye.

Sir Kya Watsapp par ham kisi se vedio call par bat karte hi aur only apne phone k camera se vedio banate hi to Kya vo hack hota hi

Yadi koi aisa screen recorder application ka istamal karta hai tab aise mein wo puri video chat ko record kar sakta hai. isliye video chat par galti se bhi galat cheezen send ya show na karen, ismein aapki bhalayi hai.

ye galti mujhse hui h main kya karu

Aisa kaam aage na karen.

Sir kisi dure ki profile pic and cover image upload krna bhi crime h kya?

hello sir mai neha bol rhe hu mai married hu but mera devoice ho rha h aur mare hus ne shayad mera no tracking mai kr rakha h mujhe kuch samjh nhi aa rha h ke mai kru plz help me

To aap location band kar dijiye.

Hello sir, meri ijazat ke bina koi or vyakti meri gmail Id se facebook me account bnakr use kar rha he. Kya ye cyber crime he or kya me iske khilaf complaint kar sakti hu

Aakanksha ji, aap aisa bilkul kar sakti hain. aap Cyber cell ke email id par apni details bhej sakti hain aur unhe ye bhi bata sakti hai ki koun aapka email id ka galat istamal kar raha hai.

Plz help me sir

THE photographs of wife with other man in the different types of love styles had been transfered from his phone to husband and husband uploaded these photo on social media. can it is a cyber crime?

No. It’s not a cyber crime.

am Sir mere sath online airline ke name par job fraud hua h 21000 Rs refundable securities ke nama per a/c me Transfer kar baye sir bataye ki kaha per sikayt karni padegi pls sir

Aap Cyber Crime me complain kariye.

Hlo sir mai nisha bol rhi hu muje job k liye phone aaya tha to AAI wale bta rhe the Maine 10000 pay kr diye sir to kya ab bo mil sakte hain???

Sir mai nisha bol rhi hu sir muje b job k liye ph aaya tha bo AAI wale bta rhe the khud ko to unhone paise pay krne ko bola maine 10000 pay kr diye to kya ab bo Bapis mil sakte hain ???

Nisha ji aapko aise noukari ke liye koi bhi paisa nahi mangta hai agar wo genuine hua to. Shayad mujhe lagta hai ki aapke sath koi online fraud hua hai. Police station mein jakar complain karwayien.

सर मैं ऑनलाईन जीमेल के लिये लॉटरी फ्रॉइड मैं फस गया था मुझे 23 मई को मैंने जीमेल पढ़ा मुझे यूके से 5000000 जीबीपी लॉटरी का मेल था यह एक फ्राउड था मैंने उसके तहत 25000 हजार गवां दिए ब बादमें पता चला कि वो फ्राउड़ है मुझे उल्लू बना गया क्या में साइबर क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट पेश कर सकता हूं मुझे बताएं सर थैंक्स अगर कुछ प्रॉब्लम हो तो ……

जी हाँ आप कर सकते है, पर यह एक साधारण बात है और आपको आपके पैसे मिलने के चांसेस बहुत कम है.

Sir Mera Bhai cyber crime Mai fas gya h usne apna atm or password apne frnd ko de Diya tha or uske frnd ne uska miss use Kiya or hydrabad ki police mere bhia ko le gyi to plz help me sir apne Bhai ko kese churaye en sb se…plz help me

Sir mere ps austrlia k number se call aaya vo bhi raat me 11 bje maine glti se utha lia call bola …phle mera naam lia aur bola m ravi singh bol rha hu cybercrime se aapne ashleel side pr aapka number mila tb tk maine call cut krdia ..to sir ye number fraud h na kuki ye number australia ka tha

Please rply sir

Ye fraud hai.

Good content useful topic

hallo sir mai bihar ke supaul distric se hu or meri nadani me mujhe cybercrime ka shikar ban gayi hu plz help me &give me your mobile number

movie download krna v crime hai kya.?

Ji han. Par itna logo ko track nahi kiya ja sakta.

Please chandan ji Please help me

thanks for share your personal expirience

सर मूझे ऑनलाइन oct.2018 से नोव्हें .2018 तक 4,79850/-रुपये लॉटरी फ्रॉड हुवा माने पुरे दस्तावेज क़े साथ 3/12/2018 को पोलिस कंप्लेंट किया अभी तक कोई कारवाई नही हुई फिर पैसा वापस मिलने क़े लिये फ्रॉड हुवा फिर मैंने राष्ट्रपती , पंतप्रधान , ग्रुहमंत्री और पोलिस महासंचालक , पोलिस आयुक्त और पोलिस स्टेशन को स्पीड पोस्ट सेपुरे दस्तावेज के साथ शिकायत 5/2/19किया अभी तक कुछ भी नही क्या करू बताई ये

Isi chiz me time lagta hai. Apko pratikshya karna hoga.

Sir, mera naam rahul sharma h Or main olx pr ek mobile ad dekha tha jisme kisi ne khud ko indian army ka officer btaya tha or baad me vo shush fraudy nikla, bataiye sir ab yeh log indian army ko bhi exploit kr rhe h Or hme bhi, sir mujhe kya krna chahiye

Aap cyber crime me complaint kar sakte hai, par apko koi natiza nahi milega. Unka saara documents fake hota hai.

philipines ki 1 girl mujh se paisa mangti hai aur video bhejti hai

Sir mai ek salary person hu aur Maine money view loan software me personal loan ke liye apply kiya tha but agreement karane ke baad v money 50000. Transfer ni kiya to kya WO monthly auto debit me 4899 mere account se automatic debit ho jayega

Help.me sir chuki mera account me salary aya aur WO automatic debit ho jayega to m kya karunga

Pls help me sir

Agar loan approve nahi hua hai to debit kaise ho sakta hai.

सर मेरा नाम अजीत कुमार है एक लडका मेरे ही गाव का मेरी वाईफ के मोबाईल मे काल व एस मेस करता रहा है जिससे कि मुझे 15 जनवरी 2019 को मालूम पडा है जिससे कि मै काल डिटेल्स निकलवा के जाफरगंज सी ओ को एक लिखित कार्य वाही करने के लिए fir किया था उस लडके को पोलिस पकड के तो ले ग्ई लेकिन दो दिन बाद झोड दिया है

Sir mera watsApp kisi ne hack kr liya tha. Mere friend ne dekh aur ise logout kiya.ab mai kaise pta karu ye kisne kiya..plzz help me

Kya online p*** dekhna bhi Apradh kya online p*** dekhna Ek Apradh hai

Nahi, yah aparadh nahi hai.

Sir mere sath online airline ke name par job fraud hua h 28000 rs mera name gaurav kumar h m muzaffarnagar up ka rehne wala najdiki police thane m gya tha report ni liki or delhi ke ac no h or mob no b recording b appoint ment letter training letter gate pas bt consumer chankya m complain ki 21 din ho gye kuch ni hua so kya m indigo ke head office jau help hogi vha se report krne m

Aap Delhi cyber crime mein complaint de sakte hai.

Same problem hui hy girls ne call kiya hoga bhi

Very Good Content

good content use full website

Nice article sir

Puri detail knowledge ke sath likha gaya article he..behad badhiya laga padhkar.. ab aur koi article adhane ki jarurat hi nhi hey…

धन्यवाद् Nitin जी, आपकी बातें सुनकर खुशी लगी और अच्छा भी लगा. अच्छा लगा की आपको भी साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार पसंद आया. उम्मीद है आप इसी तरह हमारा मनोबल बढ़ाते रहें. Happy Blogging.

Prabhanjan ji Kirpya meri v sahayta krein To sayed ek adami ki jaan bach jaye

kya baat hai Abhinand ji. wistar mein kahen.

Ji jaroor sir..

sir agar kisi k room see koi memory card chura leta hai or pakra v jata or wo us memory card ki chizon jaisse personal video and photos jo ki nude hain ko copy krke apne paas rakhta hai. Pr usne in chizon ko abhi viral nahi kiya hai shirf dikhaya hai. Yadi viral ho jaye to victim or uski family ko marna pr jayega. To is samasya se kaise nibta jaye. . Please reply me

Iska kuch nahi kiya jaa sakta. Aap police me complaint karke internet se ise hata sakte hai. Acha hai ke ye sab chizen phone me naa rakhe.

Prabhanjan ji Please suggest me

HindiMe.net

Hindi Me Jankari ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, गाइड, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, SEO और ब्लॉग्गिंग की जानकारी मिलती है।

QUICK LINKS

WIKI । ABOUT । CONTACT । PRIVACY

Copyright © 2016 - 2024  HindiMe , All Rights Reserved.

  • Study Material

cyber world essay in hindi

साइबर क्राइम पर निबंध – Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम निबंध – हर कोई सोचता है कि केवल किसी का निजी डेटा चोरी करना साइबर अपराध है। लेकिन शब्दों को परिभाषित करने में हम कह सकते हैं कि ‘साइबर अपराध किसी के डेटा को चुराने या कंप्यूटर का उपयोग करके उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (कंप्यूटर, लैपटॉप, आदि) के उपयोग को संदर्भित करता है।

साइबर क्राइम पर निबंध – Essay on Cyber Crime in Hindi

इसके अलावा, यह एक गैरकानूनी गतिविधि है जिसमें चोरी से लेकर आपके सिस्टम या आईपी पते का उपयोग अपराध करने के लिए एक उपकरण के रूप में मुद्दों की एक श्रृंखला शामिल है।

Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर अपराध के प्रकार

एक ब्रॉडवे में बोलते हुए हम कह सकते हैं कि साइबर अपराध को चार प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। ये हैं फाइनेंशियल, प्राइवेसी, हैकिंग और साइबर टेररिज्म।

वित्तीय अपराध वे उपयोगकर्ता या खाताधारकों का पैसा चुराते हैं। इसी तरह, उन्होंने उन कंपनियों का डेटा भी चुराया जिनसे वित्तीय अपराध हो सकते हैं। साथ ही, लेन-देन के कारण उन्हें भारी जोखिम होता है। हर साल हैकर्स लाखों और करोड़ों रुपये के व्यवसायी और सरकार को चुराते हैं।

गोपनीयता अपराध में आपका निजी डेटा चोरी करना शामिल है जिसे आप दुनिया के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। इसके अलावा, इसके कारण, लोग बहुत पीड़ित हैं और कुछ लोग अपने डेटा के दुरुपयोग के कारण आत्महत्या भी करते हैं।

हैकिंग में, वे जानबूझकर एक वेबसाइट को नुकसान पहुँचाते हैं जिससे जनता या मालिक को नुकसान या हानि होती है। इसके अलावा, वे मौजूदा वेबसाइटों में इसके मूल्य को कम करने के लिए नष्ट या परिवर्तन करते हैं।

10-20 साल पहले आधुनिक काल के आतंकवाद ने जिस तरह से आगे बढ़ाया है। लेकिन साइबर आतंकवाद का संबंध सिर्फ आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों से नहीं है। लेकिन डर पैदा करने के स्तर पर किसी व्यक्ति या संपत्ति को धमकी देना भी साइबर आतंकवाद है।

भारत में साइबर अपराध

वेब दुनिया या साइबरस्पेस लाखों और अरबों उपयोगकर्ताओं और वेबसाइटों का एक विशाल समुदाय है। इसके अलावा, लोग इसे खरीदारी, फिल्मों, संगीत, वीडियो गेम, लेनदेन और ई-कॉमर्स आदि जैसे विभिन्न उपयोगों के लिए उपयोग करते हैं।

इस एज ऑफ टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की आसान पहुंच के कारण कोई भी आसानी से इस तक पहुंच सकता है। इस वजह से पिछले दशक से तेज गति से विकास हुआ। इसके अलावा, इंटरनेट ने एक सूचना की दुनिया खोल दी है, जिस पर कोई भी कनेक्ट हो सकता है।

इसके कारण, अपराध की दर विशेष रूप से साइबर अपराध की दर में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। इसके अलावा, इंटरनेट की गति अधिक होने के कारण डेटा के सर्कुलेशन की दर भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। इन सभी मुद्दों के कारण, सबसे ऊपर, साइबर सुरक्षा समाज के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय बन गया है।

साइबर अपराधों से संबंधित कानून

साइबर अपराध के प्रसार को रोकने और लोगों के हित को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने साइबर अपराधों से संबंधित कई कानून बनाए हैं। इसके अलावा, ये कानून साइबर अपराध के खिलाफ सुरक्षा के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा, सरकार ने साइबर क्राइम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस थानों में साइबर सेल की शुरुआत भी की है।

साइबर अपराध रोकने के तरीके

साइबर अपराध कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हम अपने आप से नहीं निपट सकते। इसी तरह, हमारे सामान्य ज्ञान और तर्क के कम उपयोग से हम साइबर अपराधों को होने से रोक सकते हैं।

500+ Essays in Hindi – सभी विषय पर 500 से अधिक निबंध

निष्कर्ष निकालना, हम कह सकते हैं कि साइबर अपराध किसी की निजता या किसी भी सामग्री के लिए एक खतरनाक अपराध है। इसके अलावा, हम कुछ बुनियादी तार्किक बातों का पालन करके और अपने सामान्य ज्ञान का उपयोग करके साइबर अपराध से बच सकते हैं। इन सबसे ऊपर, साइबर अपराध न केवल कानून का बल्कि मानव अधिकारों का भी उल्लंघन है।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

cyber world essay in hindi

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Log in to leave a comment

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

साइबर क्राइम पर निबंध

Cyber Crime Essay In Hindi: हम यहां पर साइबर क्राइम पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में साइबर क्राइम के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Cyber-Crime-Essay-In-Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

साइबर क्राइम पर निबंध | Cyber Crime Essay In Hindi

साइबर क्राइम पर निबंध (250 शब्द).

जब कभी इंटरनेट और कंप्यूटर की सहायता से  कोई काम किया जाता है, तो उस काम से किसी दूसरे व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, या मानसिक  रूप से क्षति पहुंच सकती है। तब उसको साइबर अपराध (Cyber Crime) के नाम से  भी जाना जाता है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी की फोटो, वीडियो को इंटरनेट की मदद से सोशल मिडिया मे अपलोड कर देता है, तो एक तरह का क्राइम ही होता है। ऐसा करने वाले लोगो के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये ताकि दोबारा ऐसा करने के बारे मे सोचे तक नहीं।

जब कई लोग किसी देश के खिलाफ जाकर साइबर अपराध करने की प्लानिंग करते हैं, तब साइबर क्राइम बहुत भयानक रूप धारण कर लेता है।आज के समय मे बेरोजगार होने के कारण लोगो को कोई नौकरी ना मिलने के कारण कुछ व्यक्ति साइबर क्राइम का हिस्सा बनते जा रहे है, क्योंकि पैसे की तंगी आने के वजह से 18-25 साल के उम्र के नौजवान साइबर क्राइम का हिस्सा बनते जा रहे है। इस भयंकर साइबर क्राइम को आतंकवाद का नाम दे दिया गया है, क्योंकि छोटे -छोटे अपराध आगे चलकर एक भयंकर आंतकवाद का रूप धारण कर लेते है, इसी के कारण हमारे देश मे  दिन -प्रतिदिन बहुत ज्यादा आतंक फ़ैल रहा है।

इंटरनेट के द्वारा हम घर बैठे कर दुनिया भर की  सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है,और इंटरनेट के माध्यम से हम एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक जुड़ सकते है। आज के युग मे ज्यादातर लोग इंटरनेट के माध्यम से ही सोशल मिडीया का उपयोग बहुत तेजी से कर रहे है, 18-15 वर्ष के नौजवान फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर आदि का उपयोग  अधिक मात्रा मे करते है।

साइबर क्राइम पर निबंध (1400 शब्द)

इंटरनेट एक तरह का ऐसा माध्यम  होता है, जिसके माध्यम से लोग कंपनियां को दुनिया भर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक जोड़ने मे कामयाब हो पाते  है।सामाजिक नेटवर्किंग, ऑनलाइन खरीद, जानकारी प्राप्त करना,गेम खेलना,ऑनलाइन पढ़ाई करना , ऑनलाइन नौकरियों की तलाश करना आदि इन सभी चीज के बारे में मनुष्य कल्पना कर सकता है।

इंटरनेट आज के युग में हर क्षेत्र में उपयोग मे लाया जाता है। इंटरनेट के बढ़ते फायदों के साथ साइबर अपराध जैसे भयानक क्राइम भी बढ़ रहे है। साइबर अपराध अलग-अलग तरीकों से बढ़ रहे होते हैं। कुछ सालों पहले  इन सब चीजों को लेकर  इतनी जागरूकता नहीं फैली थी,  लेकिन जैसे -जैसे समय बीतता गया वैसे -वैसे साइबर अपराध बढ़ता गया।अन्य  देशों के साथ- साथ भारत में भी साइबर अपराध की घटनाये घटित हो रही है।

साइबर क्राइम क्या है

साइबर क्राइम या कंप्यूटर अपराध ऐसा अपराध होते है जिसमें एक कंप्यूटर और एक नेटवर्क  दोनों शामिल होते है। साइबर क्राइम मे इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि का अवैध रूप से उपयोग किया जाता है।व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के  खिलाफ अपराध किया जाता है तो ,उनको  हर तरह से पड़ातालित किया जाता है , जानबूझकर शारीरिक या मानसिक  रूप से नुकसान पहुंचाया जाता है।

बड़े पैमाने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तमाल करने वाली जनसंख्या साइबर क्राइम के खतरों से अनजान होते है। लेकिन विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सर्वर को अन्य देशों में ध्यान केंद्रित करके देखते रहते हैं, जिससे  यह डर बना रहता है कि कहीं ये हमारे देश लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का गलत उपयोग ना कर रहे हो ये बात मन मे हमेशा खटकती रहती है।सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करते रहते  हैं, जिससे हैकर बहुत ही आसानी से इन सोशल नेटवर्किंग एकाउंट्स  की सारी जानकारी को हैक कर सकते हैं,और फिर प्राप्त जानकारी  का गलत उपयोग करने लग जाते है।

साइबर क्राइम के प्रकार

हैकिंग करने वाले लोग कंप्यूटर प्रोग्रामर होते है ,जैसे की हम सोशल मीडिया मे किसी भी वेबसाइट मे बिना जाँच पड़ताल किये उस वेबसाइट मे सीधे अपना अकाउंट बना कर अपने अकाउंट मे सारी जानकारी डाल देते है, जिससे अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है। अपने अकाउंट की जानकारी को हैक होने से बचाना चाहते है।

तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट की सारी जानकारी का पता लगाना चाहिये कि जिस वेबसाइट मे आप अकाउंट बनना चाहते है वह पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं।ताकि आपका अकाउंट हैक होने से बच सके और आपके अकाउंट की जानकारी किसी को नहीं मिलेगी, और साइबर क्राइम होने से रोका जा सकता है।और हमेशा इंटरनेट का उपयोग करते समय हमें सुरक्षित हो कर ही सोशाल मिडिया मे फोटो, वीडियो पोस्ट करे ताकि कोई आपकी डाटा प्रोफाइल को हैक ना कर सके।

वायरस का प्रसार :-

हर मोबाइल, कंप्यूटर मे वायरस जरूर से जरूर मौजूद होते है। यह वायरस कंप्यूटर सिस्टम को चलाते समय रुकावट उत्पन्न करते है। और स्टोर डाटा को प्रभवित करता है, कंप्यूटर मे वायरस होने से हमारे सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर देते है। कंप्यूटर मे वायरस इंटरनेट के माध्यम से फैलता है, और कंप्यूटर सिस्टम के वायरस को खत्म करने के लिये हमें एंटीवायरस टूल का उपयोग किया जाना चाहिये इस टूल को विकसित करने मे काफ़ी खर्चा किया गया था।

जिस तरह से मछली पकडने के लिये कांटे में दाना डाला जाता है ,उसी तरह दाने को खाने के लालच में  मछली  आकर कांटे में फँस जाती है।  ठीक उसी प्रकार फ़िशिंग भी हैकर के द्वारा इन्‍टरनेट पर नकली वेबसाइट बनायीं जाती है जिससे यूजर अपना सारी जानकारी या ईमेल उस वेबसाइट मे शेयर कर देते है, और पूरी तरह से हैकर के जाल मे फंस जाता है।

और हैकर्स आपकी सारी जानकारी को धोखेबाजी के माध्‍यम से चुरा लेते हैऔर आपकी निजी जानकारी का  गलत उपयोग करते हैं |  आपके क्रेडिट कार्ड नंबर और अकाउंट नम्बर, एटीएम पिन और पैन कार्ड नम्बर आदि की गोपनीय जानकारी प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा तरीका होता है। जिससे हैकर्स आपके बैंक बैलेंस की सारी डिटेल्स निकाल लेता है और अकाउंट भी खाली कर देता है। अत : आप सबसे यही अनुरोध है कि ऐसी धोकाधड़ी वाली वेबसाइटो से दूर रहे और आज कल ऑनलाइन नेटवर्किंग बिज़नेस का झांसा दे कर लोगो को लूटा जा रहा है ये सबसे  खुद को बचाये और खुद को सुरक्षित रखे।

एटीएम धोखाधड़ी :-

आज कल कुछ ऐसी वेबसाइट बनायीं गई है, जहाँ पर आपका एटीएम पिन और मोबाइल नंबर माँगा जाता है।उसमे भी कुछ लालच दे कर किसी चीज को खरीदने के लिये ऑफर देते है, तो उसको आर्डर करने के लिये उस वेबसाइट मे आपको अपनी सारी जानकारी भरनी  पडती है, और आप लालच मे आ कर अक्सर साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है, जबकि हैकर ऐसी वेबसाइट जानबूझकर बनाते है और वहां पर कुछ ऑफर प्रोडक्ट के बहाने लोगो को लुटते  है।

यौन शोषण :-

इंटरनेट के माध्यम से आपराधी  बच्चों का भरोसा जीत कर उनसे सोशाल मिडिया मे दोस्ती के चक्कर मे फंसाते है फिर धीरे -धीरे गलत वीडियो भेजना शुरू करते है, ऐसे मे बच्चो के दिमाग़ मे गलत चीज़े आने लगती है और वह ये सब उनके कण्ट्रोल से बाहर होने लगता है। और वह सोशल मीडिया के जरिये अपना दोस्त बनाना शुरू कर देते है और बाते करते -करते उनका मिलना -जुलना शुरू हो जाता है और उनका गलत तरीके से शोषण होने लगता है, ऐसे मे हमें साइबर क्राइम को रोकने का प्रयास करना चाहिये ताकि साल भर मे यौन शोषण के हज़ारो मामले सामने आते है, उन सब पर नियंत्रण किया जा सके।

साइबर क्राइम के कारण

साइ बर क्राइम के बहुत से कारण हो सकते है जैसे कि हमारे देश मे दिन -प्रतिदिन क्राइम बढ़ते हुये चले जा रहे है,क्योंकि आज कल हर एक चीज मे धोखाधड़ी होती है।धोखाधड़ी  के बहुत से कारण होते है हमारे देश मे दिन -प्रतिदिन कोई ना कोई अपराध जरूर होते है। जैसे कि किसी भी बच्ची के साथ बलात्कार होना, उसको गलत तरीके से डराना कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो उसको पूरी तरह से सोसाइल मीडिया मे उसका वीडियो अपलोड करने की धमकी देना  यह भी एक तरह का साइबर क्राइम ही होता है।

साथ ही हमारे देश मे आंतक फैलाने के लिये कुछ आंतकवादियों का एक जुट ग्रुफ होता है, जो एक साथ मिल कर तय करते है कि किस जगह पर हमें बम फिट करना होता है। और आतंकवादी बड़ी  बिल्डिंग मे बम फिट करते है क्योंकि उनको पता रहता है कि वहां के मालिक को गुमराह करेंगे तो बिल्डिंग मे बहुत लोग रहते है और उनकी जान बचाने के लिये वह उनके मुँह मांगी क़ीमत देगा। यह भी एक तरह का  साइबर क्राइम का कारण होता है।

और भी जगहों मे आंतकवादी हमला करते है जहाँ उनको पता होता है कि उस जगह उनको काफ़ी मात्रा मे फायदा मिलेगा वही जगह मे ज्यादा आतंक फैलाते है। जैसे कि स्कूलों और बड़े -बड़े मंत्री कार्यालयों पर हमला करते है क्योंकि उनको उन जगहों मे आंतक फैलाने के कारण अपने स्कूलों के बच्चो जान बचाने के लिये उनके मुँह मांगी रकम दी जाती है,जिससे आंतकवादियों को और अधिक अपराध करने के मौके मिलते है।

साइबर क्राइम को रोकने के उपाय

साइबर क्राइम को रोकने के कई उपाय मौजूद होते है,सिर्फ साइबर क्राइम को रोकने का कोई प्रयास नहीं करता। अगर इसको रोकने की कोशिश की जाये तो क्राइम को रोक सकते है। यदि अपने सोसाइल मीडिया मे आप किसी भी तरह की पोस्ट डालते है, तो अपने पोस्ट को सुरक्षित करके शेयर करे ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसका गलत उपयोग ना कर सके ऐसे करने से साइबर क्राइम को  काफ़ी हद तक रोका जा सकता है।

हमारे देश मे भी बहुत से अपराध  दहेज़ प्रथा, आत्याचार, भ्रष्टाचार, और बढ़ रहे है। इन सब अपराध को रोकने के बहुत सारे उपाय है, जो व्यक्ति किसी पर आत्याचार कर रहे होते है उनके खिलाफ हमें आवाज़ उठानी चाहिये ताकि सभी लोग आत्याचार के खिलाफ जागरूक होकर अपराध को रोकने का प्रयत्न करे।

अपने देश के बढ़ रहे क्राइम को कम करने के लिये सोशल मिडिया के जरिये हो रहे क्राइम पर रोक लगाने की कोशिश करनी चाहिये। सोशल मीडिया मे किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये हुये है, तो अपना एक पासवर्ड चुन कर लगाये ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और किसी भी तरह से कोई उसे खोल ना पाये ताकि साइबर क्राइम का हिस्सा होने से बचाया जा सके।

साइबर क्राइम से बचने के लिये बहुत सारे व्यक्तियों का संगठन बना कर बहुत कुछ कर सकते है।सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी  जानकारी को शेयर ना करे, और पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल करते समय सावधान रहे।

हम आशा करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay In Hindi)   बहुत ही पसंद आया होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी तरह से सहायता करने की चेष्टा करेंगे।

  • सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान पर निबंध
  • इंटरनेट की लत पर निबंध
  • मोबाइल फोन पर निबंध

Ripal

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Sumit Ethical Hacker

  • Forensic Science
  • Cyber Forensic
  • Privacy Policy

आइए साइबर क्राइम को आसान शब्दों में समझते हैं | Essay on Cyber Crime in Hindi

What cyber crime | essay on cyber crime in hindi | classification of cyber crime in hindi.

Essay on Cyber Crime in Hindi : आइए साइबर क्राइम को आसान शब्दों में समझते हैं:

1.  cyber kya hota hai:  साइबर अपराध ( Cyber Crime)  एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर ( Computer ) और नेटवर्क ( Network ) शामिल हैं। इसमें अवैध रूप से संगीत फ़ाइलों को डाउनलोड करने से लेकर ऑनलाइन बैंक खातों से पैसे चुराने तक कई तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं।

2.  cyber crime kya hota hai : साइबरस्पेस ( Cyberspace ) एक डिजिटल ( digital ) या ऑनलाइन ( online ) दुनिया है, जो कंप्यूटर ( computer ) और मोबाइल नेटवर्क ( mobile networks ) से जुड़ी है। साइबर अपराधी ( Cybercriminals ) हमेशा आर्थिक रूप से प्रेरित नहीं होते हैं। इसमें गैर-मौद्रिक अपराध ( non-monetary offences ) भी शामिल हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

3.  इसमें धोखाधड़ी जैसे शामिल हैं :  cyber crime kaise hota hai |  

A.  नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी या लॉटरी धोखाधड़ी, या वैवाहिक धोखाधड़ी (Fraud);

B.  संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी ( Sensitive personal information ) की चोरी और दुरुपयोग (आधार विवरण, क्रेडिट/डेबिट कार्ड विवरण, बैंक खाता क्रेडेंशियल, आदि);

C. सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति की मानहानि ( Defamation );

D. कंप्यूटर वायरस आदि का वितरण।

4. साइबर अपराध ( Cyber Crime ) से शारीरिक या यौन शोषण ( physical or sexual abuse ) भी हो सकता है।

5. साइबर अपराधी ( Cyber ​​criminals ) हमारा पैसा चुरा सकते हैं या हमारी प्रतिष्ठा ( reputation ) को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एक प्रमुख उद्योग अनुसंधान संगठन ( leading industry research organization ) के एक अध्ययन के अनुसार, सभी साइबर हमलों में से 90% मानवीय लापरवाही ( Human Negligence ) के कारण होते हैं। इसलिए साइबर सुरक्षा ( Cybeer Security)  के प्रति जागरूकता ( Awareness ) आज सभी के लिए जरूरी है।

cyber apradh kya hai:  Cyber Threats  के जोखिम को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी ( Technology ) का उपयोग करते समय हमें सतर्क रहना चाहिए। कुछ सामान्य प्रकार के साइबर अपराध ( cyber crimes ) आज प्रचलित हैं।

kinds of cyber crime | types of cyber crime

Part1: सोशल मीडिया धोखाधड़ी साइबर अपराध ( social media fraud cyber ​​crime ).

Part 2: मनोवैज्ञानिक तरकीबें और डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी साइबर अपराध ( Psychological Tricks and Digital Banking Fraud Cyber ​​Crime )

Part 3: पहचान की चोरी और सुरक्षा उपाय साइबर अपराध की युक्तियाँ ( Identity Theft and Security Measures Cyber ​​Crime Tips )

1.  cyber crime kya hai in hindi:  सोशल मीडिया ( Social Media ) हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग ( Integral Part ) बन गया है। यह हमारे जीवन की घटनाओं के बारे में लोगों से संवाद करने, साझा करने और उन्हें सूचित करने का नया तरीका है। हम अपने दैनिक जीवन को सोशल मीडिया पर स्वयं और पारिवारिक तस्वीरों, अपने स्थानों/ठिकाने पर अपडेट, प्रचलित विषयों पर अपने विचार/विचार आदि के रूप में साझा करते हैं।

2. कोई व्यक्ति अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल ( Social Media Profile ) के माध्यम से किसी व्यक्ति के पूरे इतिहास ( History ) को समझ सकता है और अतीत में पैटर्न के आधार पर भविष्य की घटनाओं की भविष्यवाणी भी कर सकता है।

3. यह किसी व्यक्ति के लिए खतरा है क्योंकि सोशल मीडिया प्रोफाइल  ( Social Media Profile )  तक अवांछित पहुंच से जानकारी का नुकसान हो सकता है, मानहानि ( Defamation ) या इससे भी बदतर परिणाम जैसे शारीरिक / यौन हमला, डकैती आदि हो सकते हैं। इसलिए, सोशल मीडिया प्रोफाइल का संरक्षण और उचित उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। .

आइए सोशल मीडिया धोखाधड़ी के कुछ उदाहरण देखें।

4 types of computer crimes

A.  सहानुभूति धोखाधड़ी (Sympathy Fraud)

B.  रोमांस धोखाधड़ी (Romance Fraud)

C.  साइबर स्टाकिंग (Cyber Stalking)

D.  साइबर बुलिंग (Cyber Bullying)

A. सोशल मीडिया धोखाधड़ी साइबर अपराध प्रकार 1: सहानुभूति धोखाधड़ी अपराध |  Social Media Frauds Cyber Crime Type 1: Sympathy Fraud Crime:

i. सोशल मीडिया पर हमलावर ( Atacker ) पीड़िता ( Victim ) से दोस्ती कर लेता है। (".....बीमारी या सहानुभूति आकर्षित ( Sympathy Attraction ) करने के लिए बच्चों का उपयोग करें")

ii. हमलावर ( Attacker ) लगातार बातचीत के माध्यम से विश्वास हासिल करता है। हमलावर बाद में पैसे निकालता है/पीड़ित को नुकसान पहुंचाता है।

B. सोशल मीडिया धोखाधड़ी साइबर अपराध ( Social Media Frauds Cyber Crime) प्रकार 2: रोमांस धोखाधड़ी अपराध (Romance Fraud Crime)

रोमांस धोखाधड़ी में,

i. सोशल मीडिया पर हमलावर पीड़िता ( Attacker Victim ) से दोस्ती कर लेता है।

ii. एक अवधि के दौरान, हमलावर को पीड़ित का स्नेह प्राप्त हो ( Victim's Affection ) जाता है।

iii. हमलावर बाद में पीड़ित का शारीरिक, आर्थिक और/या भावनात्मक ( Physically, Financially and Emotionally ) रूप से शोषण करता है।

C. सोशल मीडिया धोखाधड़ी साइबर अपराध ( Social Media Frauds Cyber Crime) प्रकार 3: साइबर स्टॉकिंग अपराध (Cyber Stalking Crime)

i. साइबरस्टॉकिंग  ( Cyber Stalking )  एक ऐसा अपराध ( Crime ) है जिसमें हमलावर इलेक्ट्रॉनिक संचार ( Electronic Communication ), जैसे ई-मेल ( E-mail ), इंस्टेंट मैसेजिंग ( IM ), वेबसाइट ( Website ) या चर्चा समूह ( Discussion Group ) पर पोस्ट किए गए संदेशों का उपयोग करके पीड़ित को परेशान करता है।

ii. एक साइबर स्टॉकर इस तथ्य पर निर्भर करता है कि डिजिटल दुनिया में उसकी असली पहचान नहीं है।

iii. एक साइबर स्टाकर पीड़ित को धमकी/अपमानजनक संदेशों के साथ लक्षित करता है और वास्तविक दुनिया में उनका/उनकी गतिविधियों का अनुसरण करता है।

साइबर स्टॉकिंग, कोई आपको चुपके से देख रहा है, सुरक्षित रहें! ( Cyber Stalking, Someone is secretly Watching You, Stay Safe !)

D. सोशल मीडिया धोखाधड़ी साइबर अपराध ( Social Media Frauds Cyber Crime ) प्रकार 3: साइबर धमकी अपराध (Cyber Bullying Crime)

i. साइबरबुलिंग ( Cyberbullying ) बदमाशी है जो डिजिटल उपकरणों पर होती है।

ii. साइबरबुलिंग  ( Cyberbullying )  एसएमएस, सोशल मीडिया, फ़ोरम या गेमिंग ऐप्स के माध्यम से हो सकती है जहां लोग सामग्री देख सकते हैं, भाग ले सकते हैं या साझा कर सकते हैं।

iii. साइबरबुलिंग  ( Cyberbullying )  में किसी और के बारे में नकारात्मक ( Negative ), हानिकारक ( Harmfull ) , झूठी सामग्री भेजना ( False Content ), पोस्ट करना या साझा करना शामिल है।

iv. इरादा शर्मिंदगी या अपमान ( embarrassment or humiliation ) का कारण है। कई बार, यह गैरकानूनी आपराधिक व्यवहार ( unlawful criminal behaviour )में भी सीमा पार कर सकता है।

किसी भी तरह के सोशल मीडिया अटैक से खुद को कैसे बचाएं?  How to protect ourselves from any kind of social media attacks?

निवारक उपाय / सावधानियां ( Preventive Measures/Precautions) :-

cyber crime se kaise bache

1. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को सार्वजनिक खोजों ( Public Searches ) से प्रतिबंधित करें।

2. सोशल मीडिया अकाउंट में लॉग इन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ( Two Factor Authentication ) सक्षम करें

3. अपना पासवर्ड किसी भी ब्राउज़र या पब्लिक लाइब्रेरी कंप्यूटर पर सेव न करें या किसी के साथ शेयर न करें।

4. प्रत्येक सत्र ( Session ) के बाद लॉग आउट करें।

5. अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट ( Friend Request ) स्वीकार न करें।

6. चित्रा गोपनीयता नीति ( Figure Privacy Policy ), किसी भी जानकारी को साझा करते समय केवल दोस्तों के साथ साझा करें।

7. याद रखें कि कई पोस्ट, फोटो, स्टेटस, कमेंट आदि पर बिखरी हुई जानकारी एक साथ आपके बारे में काफी कुछ बता सकती है जिससे एक धोखेबाज आपकी पहचान चुरा सकता है और आपको धोखा दे सकता है। इसलिए ऑनलाइन कुछ भी शेयर करते समय ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।

8. अधिसूचना ( Notification ) सक्षम करें और सही अलर्ट चुनें

Part 2 ए: साइकोलॉजिकल ट्रिक्स साइबर क्राइम (Psychological Tricks Cyber Crime)

1. मनोवैज्ञानिक तरकीबें ( Psychological tricks ) हैं जहां हमलावर उपयोगकर्ता के दिमाग के साथ आकर्षक प्रस्तावों के साथ उन्हें फंसाने के लिए खेलते हैं।

2. एक बार फंस जाने पर, हमलावर या तो पैसे चुराकर या संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी (नाम, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण आदि) चुराकर पीड़ित का शोषण कर सकते हैं या किसी अन्य तरीके से पीड़ित को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

3. ये अपराधी ऐसी आपात स्थिति पैदा करते हैं कि उपयोगकर्ता को तेजी से निर्णय लेने पड़ते हैं, वह घबरा जाता है और आवेगपूर्ण कार्य करता है जिससे वे हमलावर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं और उसे इन अपराधों से संक्रमित कर देते हैं।

4. इस तरह के हमले का पूरा आधार फर्जी ईमेल/वेबसाइट ( Phishing ), कॉल ( Vishing ) या एसएमएस ( Smishing ) भेजकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाना है।

आइए मनोवैज्ञानिक तरकीबों  ( Psychological tricks )  के कुछ उदाहरण देखें।

kinds of cyber crime |  4 types of computer crimes

A.  लॉटरी धोखाधड़ी (Lottery Fraud)

B.  क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी (Credit/Debit Card Fraud)

C.  नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी (Jobs Related Fraud)

D.  वैवाहिक धोखाधड़ी (Matrimonial Fraud)

साइकोलॉजिकल ट्रिक साइबर क्राइम (Psychological Tricks Cyber Crime) टाइप 1: फ़िशिंग (Phishing)

i. फ़िशिंग ईमेल ( Phishing Email ), टेलीफोन/आवाज़ या टेक्स्ट संदेशों के माध्यम से कपटपूर्ण संदेश भेजने का कार्य है जो वैध स्रोतों से प्रतीत होता है। जैसे बैंक, रिक्रूटर, क्रेडिट कार्ड कंपनी आदि।

ii. यह पीड़ित से संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाता विवरण आदि हासिल करने के प्रयास में किया जाता है।

उदाहरण: लॉटरी धोखाधड़ी (Lottery Fraud)

i. जालसाज पीड़ित को ई-मेल/कॉल/एसएमएस के माध्यम से एक सुंदर लॉटरी जीतने के लिए बधाई देता है।

ii. पीड़ित खुश है और लॉटरी के पैसे पाने के लिए उत्सुक है।

iii. जालसाज पीड़ित को टोकन राशि हस्तांतरित करने और लॉटरी के पैसे प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए कहता है।

iv. पीड़ित को अपना पैसा खो देता है और बदले में उसे कुछ नहीं मिलता है।

साइकोलॉजिकल ट्रिक साइबर क्राइम  (Psychological Tricks Cyber Crime) टाइप 2: विशिंग Vishing (वॉयस फ़िशिंग)

विशिंग फ़िशिंग के समान है। लेकिन, इस प्रकार के अपराध में ई-मेल के बजाय, धोखेबाज संवेदनशील व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी प्राप्त करने के लिए टेलीफोन का उपयोग करता है।

उदाहरण: क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी  (Credit/Debit Card Fraud)

i. हमलावर पीड़ित को यह बताकर डराने की कोशिश करता है कि उसका क्रेडिट/डेबिट कार्ड ब्लॉक  ( Credit/Debit Card Block )  कर दिया गया है।

ii. पीड़ित चिंतित हो जाता है और घबराने लगता है। हमलावर इस स्थिति का फायदा उठाता है और पीड़ित को कार्ड को फिर से सक्रिय करने के लिए संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहता है।

iii. फिर इस जानकारी का दुरुपयोग पैसे चुराने या पीड़ित को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है।

निवारक उपाय: Preventive Measures  

1. अगर आपको यह कहते हुए कॉल आती है कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो घबराएं नहीं।

2. बैंक कभी भी कॉल पर ऐसी जानकारी नहीं देगा।

3. अपना पिन, पासवर्ड, कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी आदि किसी अजनबी के साथ साझा न करें, भले ही वह बैंक कर्मचारी होने का दावा करता हो। बैंक कभी भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मांगेगा।

4. अपने बैंक का कस्टमर केयर नंबर संभाल कर रखें ताकि आप अपने खाते में किसी भी संदिग्ध या अनधिकृत लेनदेन की तुरंत रिपोर्ट कर सकें।

साइकोलॉजिकल ट्रिक साइबर क्राइम  (Psychological Tricks Cyber Crime) टाइप 3: स्मिशिंग Smishing (मोबाइल/इंस्टेंट मैसेज फिशिंग)

i. स्मिशिंग फ़िशिंग के समकक्ष एसएमएस है। यह धोखाधड़ी वाले टेक्स्ट संदेश भेजने के लिए एसएमएस का उपयोग करता है।

ii. एसएमएस प्राप्तकर्ता को वेबसाइट/वेबलिंक पर जाने या फोन नंबर पर कॉल करने के लिए कहता है।

iii. इसके बाद पीड़ित को संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड विवरण या पासवर्ड आदि प्रदान करने के लिए छल किया जाता है।

iv. फ़िशिंग, विशिंग और स्मिशिंग पीड़ित से पैसे चुराने या पीड़ित को कोई अन्य नुकसान पहुँचाने के प्रयास में किया जाता है।

उदाहरण: नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी (Jobs Related Fraud)

cyber world essay in hindi

i. हमलावर पीड़ित को आकर्षक वेतन के साथ नौकरी देने का फर्जी एसएमएस भेजता है।

ii. पीड़ित, दुर्भाग्य से, इस पर विश्वास करता है और निर्देशों का पालन करता है।

iii. फिर हमलावर पैसे चुरा लेता है या पीड़ित को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है।

निवारक उपाय / सावधानियां (Preventive Measures/Precautions)

1. क्या आपको एक एसएमएस ( Sms ) या ईमेल ( Email ) मिला है जिसमें कहा गया है कि आपने लॉटरी में पुरस्कार जीता है? यह एक घोटाला है। इसका जवाब न दें

2. कभी भी फर्जी लॉटरी जीतने वाली कॉल/एसएमएस/ईमेल ( CALL/SMS/Email ) का जवाब न दें

3. क्या आपको अपने खाते में पैसे ट्रांसफर ( Money Transfer ) करने के बारे में कोई एसएमएस या ईमेल प्राप्त हुआ है? यह एक घोटाला है। इसका जवाब न दें

4. अपने ईमेल खाते में उचित स्पैम फ़िल्टर ( Spam Filter)  रखें

5. अंगूठे के नियम का पालन करें ( Follow the Thumb Rule ): उच्च रिटर्न की प्रत्याशा में कभी भी अज्ञात व्यक्तियों या संस्थाओं को फंड ट्रांसफर न करें। ऐसा कभी नहीं होने वाला है।

6. हमेशा प्रामाणिक जॉब पोर्टल्स ( Authentic Job Portal ) , समाचार पत्रों आदि पर पोस्ट की गई नौकरियों के लिए खोजें और आवेदन करें।

7. जांचें कि क्या ई-मेल का डोमेन वही है जिसके लिए आपने आवेदन किया है। उदाहरण के लिए, सभी सरकारी वेबसाइटों में डोमेन ( Domain ) के रूप में " .gov.in " या " .nic.in " होता है।

8. यदि किसी ई-मेल में वर्तनी ( spelling ), व्याकरणिक और विराम चिह्न ( grammatical and punctuation ) त्रुटियाँ हैं, तो यह एक घोटाला हो सकता है।

9. फर्जी कॉल/ई-मेल ( Fake Call/Sms ) से सावधान रहें जो खुद को भर्ती करने वाले के रूप में प्रतिरूपित करते हैं और व्यक्तिगत जानकारी या पैसे के लिए अनुरोध करते हैं।

10. प्रामाणिक भर्तीकर्ता ( Authentic Recruiter ) नौकरी की पेशकश के लिए प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करने के लिए कभी नहीं कहते हैं, यह एक घोटाला हो सकता है।

2 टिप्पणियाँ

You are betting that the subsequent quantity to return up is a red. If the subsequent quantity landed is red, you'll be be} paid 1 to 1, and even money. High curler tables are tempting, 1xbet however your possibilities of actually profitable will be higher when you play extra at tables with lower limits. The resort attracted the richest and most esteemed Europeans and reintroduced them to the sport of roulette.

cyber world essay in hindi

The totally outfitted stay studio operates from Casino Odiseo in Murcia, Spain, the place we also have the power to accommodate dedicated tables for our licensees. Our distinctive Lightning Roulette is like no other Roulette game. This signifies that solely you and the online casino know the message’s contents being sent. This is at present essentially the most environment friendly way to forestall hijacking data and someone stealing your fee 블랙잭 info.

Responsive Ad

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

संपर्क फ़ॉर्म

दा इंडियन वायर

साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून

cyber world essay in hindi

By अभिषेक विजय

साइबर अपराध cyber crime in hindi

विषय-सूचि

साइबर अपराध परिभाषा (Cyber Crime definition in hindi)

परिभाषा – यह एक तरह का अपराध है जो की कम्प्युटर की मदद से नेटवर्क उपकरणों के माध्यम से अपराधी द्वारा किया जाता है।

ज़्यादातर साइबर अपराध ये साइबर अपराधी अपने पूंजीवाद फायदे के लिए करते है जिससे की उसका लाभ हो और काफी तरह के साइबर अपराध जो होते है वह दूसरे कम्प्युटर या नेटवर्क को पूरी तरह से तबाह करने के लिए भी होते हैं। इस तरह के अपराध में मालवेएर, अवैध जानकारी और फोटो आदि से होते हैं। इस अपराध को करने के लिए कुछ साइबर अपराधों में दोनों होते हैं जैसे की एक कम्प्युटर होता है वह वाइरस से संक्रमित हो जाता है और यह संक्रमण बाकी के आस पास की मशीनो और सारे के सारे नेटवर्क में फैल जाता है।

साइबर अपराध का प्राथमिक प्रभाव जो होता है वह पूंजीवाद होता है और साइबर अपराध काफी तरह के लाभ अपराधी को देता है। इसमे रेनसमवएर अटैक, ईमेल, इंटरनेट फ़्रौड, अकाउंट की पूंजी चुराना, क्रेडिट कार्ड और बाकी के कार्ड की जानकारी निकालना आदि साइबर अपराध में आते हैं। साइबर अपराधी जो होते हैं वह व्यक्तिगत जानकारी और ऑफिस आदि की जानकारी को चुराने और उसे अपने फायदे के हिसाब से बेचने का भी प्रयास करते हैं।

साइबर अपराध क्या है? (what is cyber crime in hindi?)

यूएस के न्यायालय ने साइबर अपराध को तीन भागों में बाटा है। पहला जिसमे कम्प्युटर उपकरण उसका निशाना है उदाहरण नेटवर्क को काबू में करना। दूसरा कम्प्युटर को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना उदाहरण डीओएस (डेनियल ऑफ सर्विस) अटैक और तीसरा कम्प्युटर को अपराध के लिए एक सहायक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, उदाहरण कम्प्युटर के इस्तेमाल से अवैध डाटा को लेना।

यूरोप की साइबर अपराध की काउंसिल जो की यूएस के न्यायालय की मदद से काम करती है उसका मानना है की साइबर अपराध एक तरह की खतरनाक मालेसियस गतिविधि है यानि की वाइरस से फैलने वाली साजिश है जिसमे की अवैध तरीके से डाटा को लिया जाता है और दूसरों के सिस्टमों में घुसा जाता है और कॉपीराइट वाली चीजों को नुकसान पहुंचाया जाता है। बाकी तरह के साइबर अपराधों में जुआ, अवैध वस्तुओं को बेचना जैसे की हथियार, ड्रग्स आदि और बच्चों की पॉर्न डालना यह सभी एक तरह के साइबर अपराध हैं।

इंटरनेट की बढ़ती सुविधा की वजह ने साइबर अपराधों को बढ़ावा दे रखा है। क्योंकि इस वजह से अपराधी को खुद उसी जगह पर अपराध करने के लिए रहना जरूरी नहीं है। इंटरनेट की गति, सुविधा और आसानी से कनैक्शन मिलने के फायदे की वजह से वित्तीय अपराध, जैसे की फ़्रौड, मनी लौंडेरिंग आदि जैसे बेकार काम होते हैं इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस तरह के अपराध या तो किसी एक व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह द्वारा किए जाते है जिनहे काफी अच्छा तकनीकी ज्ञान होता है। इसमे काफी शिक्षित डेवलपर और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ जुड़े हुए होते हैं। इस तरह के अपराध ज़्यादातर उन देशों में किए जाते हैं जहाँ पर साइबर अपराध पर काफी कम नियम हैं और जहाँ का कानून थोड़ा ढीला है।

साइबर अपराध किस तरह काम करता है? (working of cyber crime in hindi)

इस तरह के साइबर अपराध को करने के लिए साइबर अपराधी काफी तरह के टेक्निकल हमले करते हैं और हमेशा नए नए तरीके खोजते रहते हैं जिससे की वह बिना पकड़े जाए अपने मुकाम को हासिल कर सकें।

  • डीडीओएस (distributed dos attack) – यह सिस्टम और नेटवर्क को बंद करने के काम आता है। इस तरह का हमला उसी नेटवर्क के प्रोटोकॉल को इस्तेमाल करके किया जाता है। इस तरह के हमले ज़्यादातर वाइरस हमलों से सिस्टम को नुकसान पहुँचाने के लिए किये जाते हैं। यह हमले कई बार लोगो को किसी और मुश्किल में फँसाके कुछ और अपराध करने के लिए भी किये जाते हैं।
  • सिस्टम और नेटवर्क को मालवेएर की मदद से संक्रमित किया जाता है। उदाहरण सिस्टम को खराब कर देना, जो भी सॉफ्टवेयर या फिर डाटा सिस्टम में रखा हुआ है उसे खराब कर देना।
  • फिशिंग कैम्पेन में फ़्रौड मेल द्वारा लोगो को पागल बनाया जाता है जिससे की वह दिये गए एटेचमेंट को डाउनलोड करें और या फिर दी गयी लिंक पर क्लिक करें जिससे की सिस्टम में वाइरस फैल जाए और उस सिस्टम से वह वाइरस उनकी कंपनी के नेटवर्क में भी फैल जाए।
  • कई बार क्रेडेंशियल हमला भी किया जाता है जिसमे उपयोगकर्ता के निजी अकाउंट के आईडी और पासवर्ड जान लिए जाते हैं और उसका सारा पैसा अपराधी फिर अपने अकाउंट में डाल लेता है। कई बार कुछ सॉफ्टवेयरों की भी मदद ली जाती है जिससे की किसी भी व्यक्ति का निजी अकाउंट हैक किया जा साके और उसके सारी पूंजी हड़पी जा साके।
  • साइबर अपराधी कुछ वैबसाइटो पर डाका भी डाल देते हैं जिससे की वह उस वैबसाइट पर जो जानकारी है उसे बदल सकें और उसमें अपने हिसाब से कुछ भी डाल सकें। उदाहरण के तौर पर कोई अपराधी एसक्यूएल इंजेक्शन(SQL Injection) का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे की वह वाइरस से भरा कोड़ वैबसाइट में डाल सके और वह वाइरस से भरा कोड वैबसाइट के डेटाबेस में फैल जाये और अपराधी सारे डाटा को हैक कारले और इसके बाद अपने हिसाब से वो उसमे बदलाव कर सके। यह उपयोगकर्ता के निजी पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, पर्सनल आइडेंटिफिएब्ल जानकारी, प्रोपर्टी आदि की जानकारी को भी अपराधी इन तरिकों से पा सकता है।

साइबर अपराध के प्रकार (types of cyber crime in hindi)

काफी प्रकार के साइबर अपराध होते हैं। ज़्यादातर साइबर अपराध साइबर हमलों द्वारा धन को पाने के लिए किए जाते हैं।

  • एक होता है साइबर धमकी जिसमे अपराधी लोगों का डराता और धमकाता है उसमे वह कहता है या तो पैसे दो नहीं तो वह उन्हे साइबर हमले से तबाह कर देगा। एक तो होता है नेटवर्क की मदद से वह किसी कंपनी या फिर किसी संगठन को आघात पहुंचाता है और उस संगठन आदि की सारी फ़ाइल, डाटा और जितने भी जरूरी डॉकयुमेंट होते हैं उन्हे ले लेता है।
  • दूसरे में क्रिप्टोकरेंसी को वह सॉफ्टवेयरों की मदद से हत्याने का काम करता है।
  • तीसरे में वह कुछ सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की मदद से बड़ी चालाकी से क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी निकाल कर सारी की सारी पूंजी को अपने अकाउंट में डाल लेता है।

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Related Post

एफिल टॉवर पर लहराया upi का झंडा, डिजिटल भुगतान क्रांति हुई वैश्विक, भारत सेमीकंडक्टर दौड़ में लगा रहा छलांग, सिनॉप्सिस ने नोएडा में स्थापित किया चिप डिजाइन केंद्र, मौसम विभाग ने मनाया 150वां स्थापना दिवस, one thought on “साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून”.

Upar diye gaye cyber attacks me se sabse dangerous attack konsa hota hai or hum isse bachne ke liye kya kya kar sakte hain?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay In Hindi)

इंटरनेट के द्वारा हम अनगिनत कार्य करते है। इंटरनेट के द्वारा दफतर के कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई, शॉपिंग, नौकरी खोजना, एक दूसरे से संपर्क साधना इस तरह के कार्य हम करते है। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल कुछ लोग गलत और अवैध कार्यो के लिए करते है।

साइबर अपराधी यह सारे अपराध जो करते है, उनके पीछे अलग-अलग उद्देश्य होते है। कोई किसी व्यक्ति को निजी तौर पर नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो कोई पैसे के लालच में करता है। साइबर अपराधी किसी सिस्टम को बर्बाद करने के लिए भी यह अपराध करते है। कोई अपराधी ऐसा किसी सरकार को बर्बाद करने के लिए भी कर सकता है।

वित्तीय अपराध

ऐसे में लोगो को सावधान रहना चाहिए। किसी अनजान स्पैम मेल में किसी लिंक को क्लिक करने से जानकारी चोरी होने का खतरा हो सकता है। साइबर अपराधी ऐसे जानकारी निकालकर वह पीड़ित व्यक्ति को तकलीफ पहुंचाते है।

सिस्टम पर अटैक

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (rainbow essay in hindi), ओणम त्यौहार पर निबंध (onam festival essay in hindi), ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (noise pollution essay in hindi).

साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi

इस लेख में साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi लिखा गया है। इसमें आप साइबर क्राइम क्या है, प्रकार, मुख्य कारण, रोकने के उपाय, साइबर क्राइम ऐक्ट, रोकने के उपायों के बारें में जानकारी पढ़ेंगे।

Table of Content

साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में सभी को साइबर अपराध के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

साइबर क्राइम क्या है? What is Cyber ​​Crime In Hindi?

लोग आज पैसों से ज्यादा अपने डाटा प्राइवेसी को अहमियत देते हैं। आज डिजिटल युग एक ऐसी परिस्थिति का निर्माण कर चुकी है, जहां कुछ भी छुपाया नहीं जा सकता है। इंटरनेट दुनिया के तमाम देशों में सीमाओं को लांघ ज्ञान, समाचार और विभिन्न मुद्दे से जुड़ी हुई जानकारियों को सांझा करने में सहायता देता है।

इंटरनेट नेटवर्किंग का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ‘इलेक्ट्रॉनिक अपराध’ के नाम से पहचाना जाने वाला साइबर अपराध  आज एक सामान्य बात हो गया है। 

साइबर क्राइम किसी भी उद्देश्य से किया जा सकता है। यह एक आम नागरिक से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों और देश की सरकारों की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए भी होता रहता है। 

साइबर क्राइम के प्रकार Types of Cybercrime in Hindi

वेब हाईजैकिंग web hijacking.

साइबर अपराध का यह प्रकार बहुत प्रख्यात है। ऐसे मामलों में एक साइबर अपराधी दूसरों के ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर वहां से सभी महत्वपूर्ण जानकारियों की चोरी कर लेता है। वेबसाइट के मालिक को अपराधी द्वारा ब्लैकमेल कर हैकिंग के बाद फिरौती की मांग भी की जाती है।

अनधिकृत पहुँच एवं हैकिंग Hacking

साइबर स्टॉकिंग cyber stalking.

साइबर स्टॉकिंग के प्रयोग से एक साईबर अपराधी लोगों को टारगेट करके अवैध तरीके से इंटरनेट की मदद से उनकी सारी जानकारियों को चुरा लेता है। इसके पश्चात सभी गोपनीय जानकारियों को वह अपने फायदे अनुसार इंटरनेट पर वायरल कर पीड़ितों को ब्लैकमेल करता है।

वायरस अटैक Virus Attack

कई बार तो वायरस अटैक के कारण पूरे डेटा को नष्ट कर दिया जाता है। ये साइबर अपराध ऐसे सॉफ्टवेयर के जरिए अंजाम दिए जाते हैं, जो दूसरे खराब सॉफ्टवेयर से जुड़कर उपयोगकर्ता के यंत्र को हानि पहुंचाता है।

सॉफ्टवेयर पायरेसी Software Piracy

सर्विस अटैक service attack, पोर्नोग्राफी pornography, फिशिंग phishing.

अक्सर लोगों के फोन में ऐसे अपरिचित स्पैम ईमेल आते है, जो किसी बड़े कंपनी या बैंक से होने का दावा करते हैं और सामने वाले व्यक्ति की जरूरी जानकारियों को निकलवाने के बाद लोगों के वित्तीय और अन्य गोपनीय जानकारियों की सहायता से उन्हें हानि पहुंचाया जाता है।

सलामी धोखाधड़ी Salami slicing

यह एक प्रकार से वित्तीय धोखाधड़ी होता है, जो लोगों की पकड़ में बेहद मुश्किल से आता। सलामी अटैक में साइबर अपराधी विभिन्न खाताधारकों से बहुत छोटे रकम की चोरी करता है, जिसे इकट्ठा करके वह एक बड़ा आंकड़ा कमा लेता है।

साइबर बुलिंग Cyber Bullying

शिक्षा के बाद बच्चे अपना सबसे ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं। ऐसे में कई बार माता पिता के देखरेख के अभाव में इंटरनेट के जरिए विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव की चपेट में बच्चे आ जाते हैं।

साइबर बुलिंग बच्चों के लिए एक गंभीर समस्या है, जिनके संपर्क में आने से एक बच्चे पर मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूपों से गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

साइबर क्राइम होने के मुख्य कारण Main Reasons for Cyber Crime in Hindi

प्रतिदिन बढ़ते साइबर क्राइम को बढ़ावा देने के लिए कई चीजें जिम्मेदार हैं-

आज भारत सहित दुनिया के तमाम देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साइबर अटैक्स का महत्वपूर्ण निशाना वित्तीय लाभ ही होता है। हैकर्स की ग्रुप साथ मिलकर देश विदेश के बड़े बड़े बैंकों को ही लूट लेते है। 

सोशल नेटवर्किंग द्वारा अफवाह उड़ाना आज एक प्रचलन सा हो गया। धार्मिक, सामाजिक और तमाम प्रकार की अफवाहों को इंटरनेट के जरिए कुछ लिंक को चारों तरफ सोशल मीडिया में फैला दिया जाता है। जिसे क्लिक करने के बाद साइबर अपराधियों का रास्ता अपराध के लिए साफ हो जाता है।

साइबर अटैक करने का एक मकसद लोगो से वित्तीय ठगी के अलावा वैचारिक मतभेद उत्पन्न करने का भी होता है। जिस तरह सोशल मीडिया लोगों को जानकारी तो प्रदान करता है, लेकिन वही साइबर बुलिंग जैसे गंभीर अपराध भी किए जाते हैं। 

अपराध का एक कारण यह भी है, कि कुछ लोग दूसरों की छवि को खराब करने के लिए साइबर अपराध को अंजाम देते हैं और गोपनीय जानकारियों को अवैध तरीके से चुरा कर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार लाभ उठाते हैं।

कुछ देश ऐसे होते हैं, जो दूसरे देशों के सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट से लेकर सारी खुफिया जानकारियों को प्राप्त करने हेतु अपने प्रोफेशनल साइबर क्रिमिनल्स अथवा हैकर्स की टीम बनाते हैं।

साइबर क्राइम को रोकने के उपाय Measures to Prevent Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम ऐक्ट क्या है what is cyber ​​crime act in hindi.

साइबर क्राइम किसी भी देश के सबसे अहम चुनौतियों में से होता है। इसलिए भारतीय दंड संहिता में साइबर क्राइम एक्ट अथवा प्रावधानों को जोड़ा गया है।

‘राष्ट्रीय अतिसंवेदनशील सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र (National Critical Information Infrastructure protection centre-NCIIPC) जो भारत सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013’ के तहत बनाया गया।

लोगों के व्यक्तिगत, गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाओं के संरक्षण के लिए इसका गठन किया है, जिसमें साइबर अपराधियों को 2 साल से लेकर उम्र कैद की सजा एवं भारी जुर्माना का भी प्रावधान है।

भारत में बढ़ते साइबर क्राइम्स को रोकने के के उद्देश्य से डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ बनाया गया है। इनमें कई प्रावधान किए गए हैं, जिसमें ‘सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता’ (Information Security Education and Awareness: ISEA), ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Coordination Centre-I4C) इत्यादि को शामिल किया गया है।

इतिहास में हुए कुछ बड़े साइबर क्राइम और अटैक Some of the Biggest Cybercrimes and Attacks in History in Hindi

साइबर क्राइम प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज साइबर क्रिमिनल्स किसी न किसी साइबर अपराध को अंजाम देते ही रहते हैं, लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे बड़े साइबर अपराध हुए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। 

वॉनाक्राय रैनसमवेयर अटैक Wanna Cry Ransomware Attack

रैनसम अर्थात ‘फिरौती’ ,जोकि साइबर क्राइम की दुनिया में बिल्कुल आम बात है। वैसे तो लगभग सभी अपराधी डेटा को वापस सुरक्षित प्रधान करने के लिए फिरौती मांगते हैं। लेकिन 12 मई 2017 के दिन जो ऐतिहासिक साइबर अटैक हुए थे, उसने पुरी दुनियां मे खलबली मचा दी थी।

रैनसमवेयर अटैक किसी एक या दो देशाें में नहीं बल्कि लगभग पुरी दुनियां मे हुए, जिसके बाद लगभग लाखों कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया था। और साइबर अपराधियों ने सिस्टम को पुनः शुरु करने के लिए फिरौती में बिटकॉइन के रुप में करीब 300-600 डॉलर की मांग की थी।

मेलिसा वायरस Melissa Virus

सन 1999 में इतिहास के सबसे बड़े साइबर अपराधो में दर्ज़ मेलिसा वायरस अटैक है। जब एक प्रोग्रामर डेविड ली स्मिथ ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के ज़रिए खुलने वाली फाइलों को उपयोगकर्ताओं तक भेजकर सारा सिस्टम हैक कर लिया था। इस साइबर अटैक ने माइक्रोसॉफ्ट सहित कई बड़े कंपनियों को बेहद बुरी तरह से बर्बाद कर दिया था। 

नासा और पेंटागन साइबर अटैक NASA and Pentagon Cyber Attack

निष्कर्ष conclusion.

cyber world essay in hindi

Similar Posts

Sbi का atm या debit card online कैसे registration करें, प्रातः काल का भ्रमण निबंध morning walk essay in hindi, allahabad bank का account balance कैसे check करें, पोंगल त्यौहार पर निबंध essay on pongal festival in hindi, जय जवान जय किसान निबंध jai jawan jai kisan essay in hindi, काला धन पर निबंध black money essay in hindi, leave a reply cancel reply.

IMAGES

  1. Cyber Security Essay in Hindi 500 Words साइबर सुरक्षा पर निबंध

    cyber world essay in hindi

  2. cyber security essay in hindi essay on cyber security for ssc cgl tier

    cyber world essay in hindi

  3. essay on cyber security in Hindi।। साइबर सुरक्षा पर हिंदी में निबंध

    cyber world essay in hindi

  4. साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay On Cyber Security In Hindi

    cyber world essay in hindi

  5. साइबर क्राइम पर निबंध

    cyber world essay in hindi

  6. Cyber Crime Essay In Hindi: साइबर क्राइम पर निबंध

    cyber world essay in hindi

VIDEO

  1. Cyberspace full information (Hindi).साइबरस्पेस क्या होता है।

  2. PODCAST#1

  3. Cyber bullying Awareness Essay #cyberbullying #onlineharrasment #mintossmood

  4. CYBER WORLD COMPUTER CENTER260 is live

  5. CYBER WORLD COMPUTER CENTER260 is live

  6. इंटरनेट के उपयोग पर हिंदी में निबंध

COMMENTS

  1. साइबर दुनिया पर अनुच्छेद

    साइबर दुनिया पर अनुच्छेद | Paragraph on Cyber World in Hindi प्रस्तावना: सूचना क्रान्ति मानव की अभूतपूर्व उपलब्धि है । इसके व्यापक विस्तार ने सम्पूर्ण विश्व को एक वैश्विक ...

  2. साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay on Cyber Security in Hindi

    साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay on Cyber Security in Hindi. दोस्तों, हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे ही है और आज हर कोई अपने सभी काम इंटरनेट की मदद से करते है। हमारी सारी जानकारी ...

  3. साइबर विश्व: इसके आकर्षण तथा चुनौतियाँ

    साइबर विश्व: इसके आकर्षण तथा चुनौतियाँ | Cyber World : Its Impact and Challenges! सूचना क्रान

  4. साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi)

    साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi) By Kumar Gourav / November 7, 2020. साइबर अपराध तकनीकी प्रगति का परिणाम है। यह एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और ...

  5. साइबर अपराध पर निबंध

    साइबर अपराध पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Cyber Crime Essay 10 Lines in Hindi) 1) कंप्यूटर नेटवर्क की मदद से किया गया अपराध साइबर क्राइम कहलाता है।. 2) साइबर क्राइम ...

  6. साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका

    इस Editorial में The Hindu, The Indian Express, Business Line आदि में प्रकाशित लेखों का विश्लेषण किया गया है। इस लेख में साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका से संबंधित विभिन्न पहलुओं ...

  7. साइबर सुरक्षा क्या है? परिभाषा, उपाय, निबंध

    साइबर सुरक्षा की परिभाषा (Cyber Security definition in hindi) परिभाषा - यह एक तरह की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है। इसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर ...

  8. भारत में साइबर अपराध: प्रकार, भारत में सुभेद्यता और समाधान

    Essay Guidance Program cum Test Series 2024. Ethics Enhancer Course 2024. Prelims Specific. Weekly Current Affairs Course 2025. Current Affairs for Prelims (CAP) 2025. CSAT Course 2025. CSAT EDGE 2025. Optional Courses. Optional Foundation Courses. Economics. Geography. History. Sociology. Mathematics.

  9. साइबर क्राइम क्या होता है? पूरी जानकारी

    साइबर क्राइम क्या होता है? पूरी जानकारी - Cyber Crime in Hindi

  10. साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

    आशा करते हैं कि साइबर क्राइम पर निबंध, (Essay on Cyber Crime in Hindi) आपको पसंद आये और परीक्षा में आपकी मदद हो सके । मोदी रोजगार दो अभियान हिंदी निबंध

  11. Essay on Cyber crime in Hindi : साइबर अपराध पर निबंध

    100 शब्दों में Essay on cyber crime in Hindi इस प्रकार हैः. साइबर अपराध से जुड़ी कई गोपनीयता संबंधी चिंताएँ तब होती हैं जब संवेदनशील जानकारी को कानूनी ...

  12. साइबर अपराध और संबंधित क़ानून

    साइबर अपराध (Cybercrime in Hindi) एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस शामिल हैं। कंप्यूटर का उपयोग अपराध करने के लिए किया जा सकता ...

  13. साइबर क्राइम पर निबंध- Essay on Cyber Crime in Hindi

    इंटरनेट के फायदे एवं नुकसान- Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi. Essay on Internet in Hindi- इंटरनेट पर निबंध. ध्यान दें - प्रिय दर्शकों Essay on Cyber Crime in Hindi आपको अच्छा लगा तो ...

  14. Cyber Crime Essay In Hindi: साइबर क्राइम पर निबंध

    यदि आप Cyber Crime Essay In Hindi, Essay on cyber crime and solution, Causes and effects of cyber crime Essay, cyber crime essay 1000 words, Essay on Cyber Crime in Hindi यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

  15. साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार

    Cyber Crime in Hindi - क्या आप जानते है के साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार. यहाँ आपको ऑनलाइन अपराध के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे.

  16. साइबर क्राइम पर निबंध

    साइबर क्राइम पर निबंध - Essay on Cyber Crime in Hindi. इसके अलावा, यह एक गैरकानूनी गतिविधि है जिसमें चोरी से लेकर आपके सिस्टम या आईपी पते का उपयोग अपराध करने के लिए एक ...

  17. साइबर क्राइम पर निबंध

    09/09/2021Ripal. Cyber Crime Essay In Hindi: हम यहां पर साइबर क्राइम पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में साइबर क्राइम के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर ...

  18. आइए साइबर क्राइम को आसान शब्दों में समझते हैं

    what cyber crime | Essay on Cyber Crime in Hindi | classification of cyber crime in hindi. cyber crime essay in hindi pdf. Essay on Cyber Crime in Hindi: आइए साइबर क्राइम को आसान शब्दों में समझते हैं: 1. cyber kya hota hai: साइबर अपराध (Cyber Crime ...

  19. साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून, निबंध cyber crime in hindi

    साइबर अपराध परिभाषा (Cyber Crime definition in hindi) परिभाषा -यह एक तरह का अपराध है जो की कम्प्युटर की मदद से नेटवर्क उपकरणों के माध्यम से अपराधी द्वारा किया जाता है।

  20. साइबर क्राइम पर निबंध हिंदी, Cyber Crime Essay in Hindi

    Cyber crime essay in Hindi, साइबर क्राइम पर निबंध हिंदी: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेके आये है साइबर क्राइम पर निबंध हिंदी, cyber crime essay in Hindi लेख। यह साइबर क्राइम पर निबंध ...

  21. क्या होती है साइबर बुलिंग और इससे कैसे बचें?

    एक्सपर्ट - 'फेक आईडी' एक बड़ी समस्या है. 'फेक आईडी' के ज़रिए सेक्स से जुड़े ...

  22. Tesla Cybertruck is in a category of its own for better or worse

    The Cybertruck, which in many ways is more "cyber" than "truck," has created a new segment in the automotive industry that it solely holds.

  23. साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay In Hindi)

    साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay In Hindi) प्रस्तावना इंटरनेट के द्वारा हम अनगिनत कार्य करते है। इंटरनेट के द्वारा दफतर के कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई, शॉपिंग, नौकरी ...

  24. साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi

    साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi. साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में सभी को साइबर अपराध के बारे ...