• APP REVIEWS
  • INSTAGRAM NOTES
  • ONLINE GAMES
  • ADVERTISE WITH US

techyatri

साइबर सुरक्षा क्या है | Cyber Security In Hindi

Cyber Security (साइबर सुरक्षा) क्या है : इस आधुनिक युग में पूरी दुनिया इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुडी हुई है ऐसे में आपने साइबर अपराध की कई सारी घटनाओं के बारे और साइबर सुरक्षा के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की साइबर सुरक्षा क्या है और यह आज के समय में क्यों जरुरी है ? अगर आप साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम Cyber Security के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है Hindi में .

अभी के समय में साइबर सिक्योरिटी काफी ज्यादा जरुरी चीज है क्योंकि आजकल इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का यूज़ बहुत ज्यादा बढ़ चूका है और Users अपना पर्सनल डाटा अपने कई तरह के Devices , Softwares और अलग अलग Networks के माध्यम से शेयर करते है जो की सिक्योर ही होगा उसकी कोई गारंटी नहीं होती है .

चलिए विस्तार से समझते है Cyber Security In Hindi

साइबर सुरक्षा क्या है – Cyber Security In Hindi

साइबर सुरक्षा जिसे कंप्यूटर सुरक्षा या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सुरक्षा भी कहा जाता है यह डाटा , कम्प्यूटर्स , नटवर्क और सॉफ्टवेयर को साइबर आक्रमण से दूर रखने का एक तरीका है . साइबर सुरक्षा में कंप्यूटर और नेटवर्क में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं और डाटा को सुरक्षित और गोपनीय रखने का अभ्यास किया जाता है . यह सॉफ़्टवेयर या इलेक्ट्रॉनिक डेटा की चोरी या क्षति के साथ-साथ उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विघटन या गलत पहचान से कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क की सुरक्षा है .

Cyber Security का अर्थ इंटरनेट पर सुरक्षा से है जब आप इंटरनेट यूज़ करते है या इंटरनेट से जुड़े होते है तब कई प्रकार का खतरा आप पर बना रहता है क्योंकि हैकर्स काफी सारे अलग अलग तरीकों से साइबर सुरक्षा का उल्लंघन करके आपके सिस्टम तक पहुँच सकते है और आपके पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते है इसी खतरे को रोकने के लिए Cyber Security यानि साइबर सुरक्षा का उपयोग किया जाता है .

साइबर सिक्योरिटी का काम इंटरनेट नेटवर्क से जुडी Devices , Softwares और Data और नेटवर्क को सुरक्षा प्रदान करना होता है Cyber Security में आपके Network , Devices , Softwares और Data को सुरक्षित परतों द्वारा सुरक्षित किया जाता है जिससे इंटरनेट पर होने वाली गलत गतिविधियों से आपका Data सुरक्षित रखा जाता है .

साइबर सुरक्षा की परिभाषा (Cyber Security Definition In Hindi)

Cyber Security यह इंटरनेट से जुड़े सिस्टम्स के लिए एक सुरक्षा होती है जो Devices , Hardwares , Softwares और Data को साइबर अपराध से बचाने का काम करती है , आसान शब्दों में साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम्स को डिजिटल हमलों से बचाने और रक्षा करने का अभ्यास है .

साइबर सुरक्षा के प्रकार (Types Of Cyber Security In Hindi)

साइबर सुरक्षा डिजिटल हमलों से कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा का बचाव करने का एक अभ्यास है , साइबर सुरक्षा को Information Security /Information Technology Security तथा इलेक्ट्रॉनिक इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी भी कहा जाता है .

साइबर सुरक्षा में डाटा सुरक्षित रखने के लिए अलग अलग तत्वों (elements) का समावेश होता है , साइबर में सुरक्षा अलग अलग परतों द्वारा नेटवर्क को अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती है .

Cyber Security एक काफी महत्वपूर्ण विषय है जिसके निम्नलिखित प्रकार (Types) होते है.

नेटवर्क सुरक्षा (Network security)

इसमें नेटवर्क की Incoming और Outgoing ट्रैफिक मतलब नेटवर्क से आने जाने वाली ट्रैफिक को कंट्रोल तथा मैनेज किया जाता है जिसमे नेटवर्क में आने वाले Attacks और Threats को रोका जाता है इस सुरक्षा को आप नेटवर्क की पहली परत भी कह सकते है .

एप्लीकेशन सुरक्षा (Application Security)

इसमें सॉफ्टवेयर और Devices को Threats से बचाने अभ्यास किया जाता है , जितनी भी ऍप्लिकेशन्स है जो नेटवर्क में इस्तेमाल होती है उनके development और installation Phase को ध्यान में रखा जाता है .

Application Security में Applicationns को डेवलपमेंट के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है और इंस्टालेशन के दौरान भी इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाता है .

सूचना सुरक्षा (Information Security)

Information Security इस साइबर सुरक्षा के प्रकार में डाटा को सुरक्षित रखना और उसे डिजिटल हमलों से बचाना यह मुख्य उद्देश्य होता है Data चाहे वह स्टोर डाटा हो या प्रवाहित दोनों को सुरक्षित रखा जाता है .

ईमेल सुरक्षा (Email Security)

ईमेल को सुरक्षित रखने के लिए और ईमेल से होने वाले अटैक्स से बचने के लिए कई प्रकार के Email Security Devices तथा Softwares का इस्तेमाल किया जाता है .

नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल (Network Access Control)

यह किसी भी यूजर को नेटवर्क से जुड़ते समय की काफी सुरक्षित प्रक्रिया होती है जिसमे Users के Roles के अनुसार नेटवर्क में जुड़ने के लिए पॉलिसी बना दी जाती है जिस कारण कोई भी अन्य यूजर नेटवर्क से नहीं जुड़ सकता क्योंकि यहाँ पर नेटवर्क से जुड़ने के अधिकारों को सिमित कर दिया जाता है .

डाटा लॉस प्रिवेंशन (Data Loss Prevention)

इस प्रक्रिया में डाटा को सुरक्षित रखा जाता है और एनकोड किया जाता है जिससे किसी भी प्रकार से डाटा चोरी या लीक ना हो पाएं .

साइबर हमलों के प्रकार (Types Of Cyber Attacks In Hindi)

दुनिया में जितने भी साइबर हमले होते है वे सब अलग अलग प्रकार से किये जाते है बदलती टेक्नोलॉजी के साथ साथ साइबर हमलों के भी नए नए प्रकार सामने आ रहे है .

मालवेयर (Malware)

मालवेयर अटैक साइबर हमलों का सबसे कॉमन प्रकारों में से एक है . Malicious (विद्वेषपूर्ण) सॉफ्टवेयर को मालवेयर कहा जाता है .

Malware यह हैकर्स या साइबर अपराधियों द्वारा बनाया हुआ एक खतरनाक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो अन्य Users को परेशान करने और उनकी सिस्टम्स को खराब (damage) करने हेतुं बनाया गया होता है .

Malware के भी कई प्रकार के होते हैं –

एस क्यू एल इंजेक्शन (SQL Injection)

SQL (structured language query) injection यह यह साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमे साइबर अपराधी यूजर के के डाटा को डेटाबेस से चुराता है तथा उसे नियंत्रित करता है .

यूजर के डेटाबेस में कमजोरिया ढूंढकर साइबर अपराधी कुछ विद्वेषपूर्ण SQL queries और कोड के माध्यम से यूजर के डटबसे तक पोहोंच जाते है और उसे चुरा लेते है तथा नियंत्रित करते है .

फिशिंग (Phishing)

Phishing यह साइबर हमले का एक प्रकार है जिसमे साइबर अपराधी यूजर को Fake Email या Fake SMS के जरिये एक फर्जी लिंक भेजता है जिससे यूजर की पर्सनल डिटेल्स को चुराया जाता है जैसे Login ID और Password , Credit Card / Debit Card की डिटेल्स .

मैन-इन-दी-मिडिल अटैक (Man-in-the-middle attack)

यह साइबर हमले का एक ऐसा प्रकार है जिसमे कोई दो लोगों के कम्युनिकेशन के बिच में साइबर अपराधी नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ करके कम्युनिकेशन का एक्सेस ले लेते है और उसे कम्युनिकेशन करते है , इस साइबर हमले से अटैकर्स Users के बिच में चल रहे कम्युनिकेशन को एक्सेस कर लेते है जिसकी यूजर को कोई जानकारी भी नहीं होती है .

डेनियल-ऑफ़-सर्विस अटैक (Denial-of-service attack)

इस साइबर हमले में साइबर अपराधियों द्वारा किसी यूजर या संस्था के सिस्टम और नेटवर्क को कार्य करने से रोका जाता है . Denial-of-service attack इस साइबर हमले में साइबर क्रिमिनल एक कंप्यूटर सिस्टम को ट्रैफिक के साथ नेटवर्क और सर्वर को भारी करके वैध अनुरोधों को पूरा करने से रोकते हैं इस हमले से साइबर अपराधी सिस्टम को अनुपयोगी बना सकते है और किसी संगठन या किसी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्यों को रोक सकते है .

जीरो डे (Zero-Day)

यह साइबर हमले का एक ऐसा प्रकार है जिसमे किसी सिस्टम के सॉफ्टवेयर में Loopholes को ढूंढ कर उन्हें निशाना बनाया जाता है इस अटैक में सॉफ्टवेयर को निशाना बनाकर साइबर अपराधियों द्वारा उस सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की जाती है .

दोस्तों साइबर हमलों के इसके अलावा भी कई सारे प्रकार है क्योंकि साइबर अपराधी नए नए तरीके और तकनीकें ढूंढते ही रहते है और दुनिया में कई सारे ऐसे साइबर हमलों की तकनीकें है जो अभी तक दुनिया के सामने नहीं आयी है जो आने वाले समय में शायद ही हमे पता चलें .

साइबर सिक्योरिटी क्यों जरुरी है (Why Cyber Security Is Important)

आजकल काफी ज्यादा मात्रा में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और अपना पर्सनल डाटा भी इंटरनेट के माध्यम से शेयर करते है जबकि यह इंटरनेट पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है इंटरनेट की इस दुनिया में यूजर की एक लापरवाही से उसकी निजी जानकारिया और डाटा खतरे में पड़ सकता है .

Why Cyber Security Is Important

आजकल सरकार, मिल्टरी, कॉर्पोरेट, फाइनेंशियल और मेडिकल जैसी संस्थाएं भी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा यूज़ करती है और इन सभी संथाओं का डाटा काफी संवेदनशील होता है जिस कारण उन्हें अपने डाटा को साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित रखना पड़ता है .

साइबर सिक्योरिटी की मदत से इंटरनेट और सिस्टम्स पर मौजूद सभी डाटा को सुरक्षित रखा जा सकता है और उसे चोरी होने से भी बचाया जा सकता है .

दिन प्रतिदिन डिजिटल डाटा बढ़ता ही चला जा रहा है और जैसे डिजिटल डाटा बढ़ रहा है वैसे उसके सुरक्षा को लेकर भी समस्याएं बढ़ रही है इसलिए डाटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सुरक्षा के उत्पादों और सर्विसों की जरुरत पड़ती ही है .

साइबर हमले से खुद को कैसे बचाएं ?

दोस्तों जैसा की हमे पता है की आजकल इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का यूज़ काफी ज्यादा बढ़ चूका है इसलिए साइबर हमले के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है , इंटरनेट पर जितने अच्छे लोग है उतने ही बुरे लोग भी है जो अक्सर यूजर के डाटा को चुराने और उनके सिस्टम्स को डैमेज करने के बारे में सोचते है .

अटैकर्स (Attackers) ज्यादातर उन लोगों को अपना शिकार बनाते है जो जिनके पास ज्यादा टेक्निकल नॉलेज और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकरी नहीं होती है .

जो लोग इंटरनेट यूज़ करते समय कोई भी सावधानी नहीं रखते और किसी भी फर्जी SMS और फर्जी Websites पर आसानी से भरोसा कर लेते है या किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारियां शेयर कर देते है ऐसे लोग अक्सर साइबर हमले का शिकार बन जाते है .

Cyber Attacks से बचने के लिए आप यहां पर हम जो साइबर सुरक्षा टिप्स (Cyber Safety Tips) बताने जा रहे है उन्हें फॉलो कर सकते है .

#1 सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें

आप जो भी Softwares अपने सिस्टम में यूज़ करते है उन सभी Softwares को हमेशा लेटेस्ट वर्शन पर अपडेट करें और आपका सिस्टम जिस भी OS (Operating System) पर काम कर रहा है उसे भी अपडेट करके लेटेस्ट वर्शन पर यूज़ करें . जैसा की आपको पता ही होगा की सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को Coding से बनाया जाता है और जब इन्हें सॉफ्टवेयर कम्पनीज द्वारा अपडेट किया जाता है तब पुराने कोड के साथ नया कोड ऐड किया जाता है और नया कोड जब किसी सॉफ्टवेयर में ऐड किया जाता है तब उसे पुराने कोड से बेहतर बनाया जाता है और सॉफ्टवेयर के सिक्योरिटी कमजोरियों को भी हटाया जाता है .

जब भी किसी सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्शन आता है तो उसके पुराने वर्शन को हैक साइबर अपराधियों द्वारा हैक किया जा सकता है इसलिए आपके सिस्टम पर इनस्टॉल सभी Softwares और ऑपरेटिंग सिस्टम्स को अपडेट करते रहें .

#2 एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें

हमेशा अपने सिस्टम में एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल जरूर करे . एंटी वायरस सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम में वायरस को आने से रोकता है और फर्जी असुरक्षित Websites और प्रोग्राम्स को भी ब्लॉक कर देता है . एंटीवायरस आपके सिस्टम में मौजूद वायरस को भी हटा देता है और आपके सिस्टम की सुरक्षा भी काफी हद तक बढ़ा देता है .

#3 मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें

लॉगिन सिस्टम्स में हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें पासवर्ड ऐसा रखें जिसका कोई भी व्यक्ति आसानी से अनुमान ना लगा सके , अपने पासवर्ड को हमेशा गुप्त रखें और किसी को ना बताएं , पासवर्ड बनाते समय उसमे अपने नाम , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर जैसी चीजों का यूज़ बिलकुल ना करें क्योंकि ऐसे पासवर्ड को क्रैक करना आसान होता है . मजबुत पासवर्ड बनाने के लिए उसमे Special Characters , Symbols , Letters , Numbers का कॉम्बिनेशन बनायें और अपने पासवर्ड को थोड़े दिनों के बाद बदलते रहें .

#4 अज्ञात ईमेल अटैचमेंट को न खोलें

किसी अज्ञात ईमेल से आयी ईमेल अटैचमेंट को कभी भी ना खोलें क्योंकि इसमें वायरस भी हो सकता है और यह साइबर अपराधियों द्वारा आपका डाटा चुराने की एक साजिश भी हो सकती है .

#5 अज्ञात ईमेल में लिंक पर क्लिक न करें

इंटरनेट Users को कई बार ऐसे फर्जी मेल जरूर आते है जिसमे लिखा होता है की आपकी लोटरी लगी है या किसी बैंक के नाम से फर्जी ईमेल आते है जो आपको पैसो का लालच देते है और कई बार नौकरी के भी फर्जी ईमेल आते है ऐसे इमेल्स में आपको निचे एक वेबसाइट का लिंक दिया होता है जो की एक Fake वेबसाइट हो सकती है यह एक वायरस हो सकता है इसलिए आपको किसी भी अनजान ईमेल की लिंक्स को ओपन नहीं करना चाहिए .

#6 असुरक्षित WIFI नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें

कई बार सार्वजानिक स्थानों पर फ्री का WIFI मौजूद होता है लेकिन ऐसे WIFI networks असुरक्षित हो सकते है इससे आप man-in-the-middle attack का शिकार बन सकते है इसलिए असुरक्षित WIFI Networks से अपनी सिस्टम को कभी भी कनेक्ट ना करें .

साइबर सुरक्षा में करियर (Career In Cyber Security)

अगर आप साइबर सुरक्षा में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको बता दूँ की आपका निर्णय काफी सही है क्योंकि साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट की डिमांड आज के समय में बहुत ज्यादा है और भविष्य में इसका स्कोप आज के मुकाबले काफी बढ़ने वाला है . नए नए लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे है और साइबर अपराधों की नयी नयी घटनाएं भी रोज सामने आ रही है ऐसे में अगर आपके पास साइबर सुरक्षा से सम्बंधित स्किल्स है तो आप आसानी से साइबर सुरक्षा में एक अच्छा करियर बना सकते है .

Career In Cyber Security

साइबर सुरक्षा एक प्रसिद्द IT career है जिसकी गिनती टॉप आईटी कैरियर्स में होती है , यदि आप एक साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट बनना चाहते है तो साइबर सुरक्षा से सम्बंधित कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते है अगर आपको कंप्यूटर और नेटवर्क से जुडी चीजे सिखने में अच्छी लगती है तो आप इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा सकते है क्योंकि इस समाज में आज के समय में साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट का काफी सम्मान और इज्जत होती है .

Cyber Security FAQ In Hindi

“साइबर” शब्द सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), अर्थात्, कंप्यूटर के साथ एक संबंध को दर्शाता है यह कंप्यूटिंग के सभी पहलुओं से संबंधित हो सकता है, जिसमें डेटा संग्रहीत करना, डेटा की सुरक्षा करना, डेटा एक्सेस करना, डेटा प्रोसेसिंग करना, डेटा ट्रांसमिट करना और डेटा लिंक करना शामिल है .

साइबर सुरक्षा कंप्यूटर साइंस का ही एक हिस्सा है जो सिस्टम्स , नेटवर्क और सॉफ्टवेयर को साइबर आक्रमण से दूर रखने का एक तरीका है जिसमे सिस्टम और नेटवर्क में उपलब्ध किसी भी प्रकार की सूचनाओं और डाटा को सुरक्षित और गोपनीय रखने का अभ्यास किया जाता है. साइबर साइंस प्रमुख कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, एम्बेडेड सिस्टम, नेटवर्क, दूरसंचार, कंप्यूटर सिस्टम, कंप्यूटर जांच और साइबर संचालन पर केंद्रित है .

तीन ! साइबर सुरक्षा को तीन मुख्य स्तंभों में विभाजित किया जा सकता है : लोग, प्रक्रियाएं और तकनीक यदि आप इन महत्वपूर्ण घटकों को समझते हैं, तो आप उन्हें गुणवत्ता आईटी सेवा और साइबर सुरक्षा प्रदान करने के लिए रोड मैप के रूप में उपयोग कर सकते हैं .

साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे संवेदनशील डेटा, व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी , संरक्षित स्वास्थ्य सूचना , व्यक्तिगत जानकारी, बौद्धिक संपदा, और डेटा चोरी होने से बचाना तथा साइबर अपराधियों से डाटा को सुरक्षित रखने का एक अभ्यास और तकनीक है .

साइबर सुरक्षा का भविष्य काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि दिन प्रतिदिन काफी सारे नए लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे है और इसी कारण साइबर सुरक्षा से सम्बंधित समस्याएं भी सामने आ रही है , आने वाले समय में डिजिटल डाटा की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण विषय है और इसमें करियर के भी काफी अधिक अवसर भविष्य में उपलब्ध होने वाले है .

दोस्तों आजके साइबर सुरक्षा क्या है | Cyber Security In Hindi इस लेख में हमने साइबर सिक्योरिटी के बारे में जाना अगर आपको Cyber Security के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके पास साइबर सुरक्षा से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर पूछें.

अन्य पढ़े –

  • Security+ Practice Test SY0-601
  • टेक्नोलॉजी क्या है – अर्थ,प्रकार,उपयोग,फायदे और नुकसान | Technology In Hindi
  • ब्रूट फोर्स अटैक क्या है और इससे कैसे बचे | Brute force attack in hindi
  • स्पैम (Spam) का मतलब क्या होता है | Spam Meaning In Hindi
  • मजबूत पासवर्ड कैसे बनायें | Password कैसे बनाये टिप्स और ट्रिक्स
  • computer security
  • computer security in hindi
  • Cyber Security Definition In Hindi
  • Cyber Security in hindi
  • Cyber Security kya hai
  • Types Of Cyber Security In Hindi
  • साइबर सुरक्षा

Related Articles

How to cancel dominos order on dominos app, बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया 2024, 10 best refrigerator brands in india 2024 (top fridge ranked).

साइबर सुरक्षा के संबंध में बेहतरीन जानकारी दिया ,क्योंकि जब आप लैपटॉप से कोई कार्य करते हो तो हमेशा आशंका रहती है हैकर की ,इस आर्टिकल से जानकारी हुई ,की कैसे बचाएं

Dhanywad Manoj Ji .

Nice jankari.

This is a truly respected post. Thanks quest of posting this.

Very instructive and superb anatomical structure of articles, now that’s user pleasant (:.

LEAVE A REPLY Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Trending Stories

Advanced casino tech: what to expect in 2024, how technology can help streamline your wedding planning, kotlin ppt points, bc game app vs mobile website version: which one is better for you, the psychology of live casino gaming.

techyatri

  • Ethical Hacking

साइबर सिक्योरिटी क्या है (Cyber Security in Hindi)?

जानिए साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)? साइबर सुरक्षा कितने प्रकार के होते हैं और साइबर सिक्योरिटी safety tips हिन्दी में।

साइबर सिक्योरिटी क्या है (Cyber Security in Hindi) : साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को डिजिटल हमलों से बचाने की प्रथा है। इसमें तकनीकें, प्रौद्योगिकियां और प्रक्रियाएं शामिल हैं।

यदि आप इंटरनेट पर ब्लैक हैट हैकर और साइबर हमलों से बचना चाहते हैं। तो साइबर सुरक्षा क्या है (What is Cyber Security in Hindi)? यह कितने प्रकार के होता है? और साइबर हमलों से कैसे बचा जाए? आज के समय में साइबर सिक्योरिटी के उपाय जानना बहुत जरूरी है।

हमारे दैनिक जीवन में, भौतिक सुरक्षा से अधिक, हमारी इंटरनेट गोपनीयता (Privacy), डाटा गोपनीयता, अधिकार (rights), आज़ादी (freedom) की आवश्यकता होने लगी है। तो आइए साइबर सिक्योरिटी क्या है? इसके के बारे में पूरी जानकारी जानते है।

Table of Contents

साइबर सिक्योरिटी हिन्दी में (Learn Cyber Security)

यदि आप नियमित इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, और इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स ब्राउज़ करते हैं या कुछ भी डाउनलोड करते हैं। ऑनलाइन नेट बैंकिंग जैसी सेवाओं के माध्यम से पैसे का लेन-देन करते हैं। तो आपको सिक्योरिटी से सावधान रहना चाहिए।

साइबर सुरक्षा क्या है (What is cybersecurity in hindi)

साइबर सिक्योरिटी एक प्रकार की technology है, जिसको ब्लैक हैट हैकर द्वारा किए जाने वाले हमलों से इंटरनेट नेटवर्क या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए हैं।

आज-कल हमारे व्यक्तिगत डेटा को ऑनलाइन संग्रहीत किए जाने की वाझसे, साइबर सिक्योरिटी का अत्यधिक महत्व हो गया है। अगर हम साइबर सुरक्षा में ध्यान नहीं देंगे तो कुछ भी हो सकता है, जैसे की:

व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकता है और हैकर आपको ब्लैकमेल कर सकता है। इसी तरह अगर इंटरनेट बैंकिंग करते समय साइबर सिक्योरिटी में ध्यान नहीं देते हैं, तो आपका वित्तीय नुकसान हो सकता है।

  • Full Hacking Course Tutorial in Hindi .

यानी कोई attackers आपके बैंक खाते से पैसे चुरा सकता है। तो चलिए साइबर सिक्योरिटी क्या है यानी “ साइबर सुरक्षा की परिभाषा क्या है? ” अच्छी तरह से समझते हैं:

साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)?

साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)

Cyber Security को नेटवर्क , डिवाइस , प्रोग्राम और डेटा को साइबर हमले, क्षति या अनधिकृत पहुंच (unauthorized access) से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह इंटरनेट से जुड़ी प्रणालियों (System) की सुरक्षा तकनीक हैं। जिसमें साइबर हमलों से हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम या डेटा शामिल हैं।

यानी साइबर सिक्योरिटी एक सुरक्षा परत (layer) टैकनोलजी है, जो दुर्भावनापूर्ण (malicious) या साइबर हमलों से कंप्यूटर , मोबाइल डिवाइस , इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क, सर्वर और डेटा का रक्षा करता है ।

  • Cyber Security ( साइबर सिक्योरिटी ) को सूचना प्रौद्योगिकी सिक्योरिटी (Information technology security) या इलेक्ट्रॉनिक सूचना सुरक्षा (Electronic information security) भी कहा जाता है।

साइबर सिक्योरिटी का उपयोग करने का उद्देश्य, साइबर हमलों के जोखिम को कम करना, और डिजिटल सिस्टम, नेटवर्क और टैकनोलजी के अनधिकृत शोषण (unauthorized exploitation) से बचाव करने में पूरी तरह से मदद करता है।

  • एथिकल हैकिंग क्या है और कैसे सीखें हिन्दी में जाने ।

Video देखें: Cyber Security Full Course for Beginner

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की अब आप “साइबर सिक्योरिटी की परिभाषा क्या है (साइबर सिक्योरिटी क्या है)” अच्छी तरह से समझ गए हैं। आइए अब साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी जानते है।

साइबर सिक्योरिटी के प्रकार (Types of Cyber Security)

वैसे तो साइबर सुरक्षा के बहुत सारे प्रकार है पर मुख्य रूप से 5 types के Cyber Security है जैसे की:

Types of cyber security in Hindi

  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सुरक्षा।
  • अनुप्रयोग (Application) सुरक्षा।
  • Cloud सुरक्षा।
  • नेटवर्क सुरक्षा।
  • Critical infrastructure सुरक्षा।

साइबर सिक्योरिटी के खतरे (Common Types of Cyber Security threats)

हालाँकि साइबर सुरक्षा में कई तरह के खतरे हैं, लेकिन कुछ खतरे ऐसे हैं जो बड़ी कंपनियों के लिए हर साल आम हैं और 2024 में भी इस तरह के खतरे देखे जाते हैं, जैसे:

  • Phishing/Social Engineering Attacks.
  • Network traveling worms.
  • IoT-Based Attacks.
  • Theft of Money.
  • Computer Virus .
  • Ransomware.
  • Internal Attacks.
  • Distributed Denial of Service (DDoS) Attacks.
  • Botnets attacks.
  • Unpatched Software Security Vulnerabilities and Bugs.
  • Spyware/Malware.
  • Asynchronous Procedure Calls in System Kernels.
  • Wiper Attacks.
  • Spoofing attacks.

कुछ threats इसे होती है, जिसमें अनधिकृत (Unauthorized) तरीके से उपयोगकर्ता के सिस्टम या नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करता है और बिना पता लगाए समय की विस्तारित अवधि के लिए वहां रहता है।

साइबर सिक्योरिटी खतरे का स्तर – (Cybersecurity threat level)

Cybersecurity.wa.gov के अनुसार, साइबर सुरक्षा खतरे का 5 स्तर है। और ये अलग-अलग रंग में परिभाषित कीया जाता है। जैसे की:

Cybersecurity threat level in hindi

  • हरा (GREEN) या LOW – यह कम जोखिम का संकेत देता है।
  • नीला (BLUE) या GUARDED – हैकिंग , वायरस या अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के सामान्य जोखिम का संकेत देता है।
  • पीला (YELLOW) या ELEVATED – हैकिंग, वायरस , या अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के कारण एक महत्वपूर्ण जोखिम का संकेत देता है।
  • नारंगी (ORANGE) या HIGH – वृद्धि हुई हैकिंग, वायरस या अन्य दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि के एक उच्च जोखिम को इंगित करता है।
  • लाल (RED) या SEVERE – हैकिंग, वायरस या अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के गंभीर जोखिम को इंगित करता है।

2024 में साइबर सिक्योरिटी क्यों महत्वपूर्ण है (Important of Cyber Security)?

ABI ने अनुमान लगाया है कि 20 मिलियन से अधिक कनेक्टेड कारें (cars) 2024 तक बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर-आधारित सुरक्षा तकनीक के साथ शिप करेंगी। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि साइबर सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण होगी।

दोस्तों, साइबर सुरक्षा 2024 में इतना जरुरी होने के पीछे इसका महत्वपूर्ण है, जैसे की:

  • 2024 में साइबर अपराध एक बड़ा कारोबार है ।
  • बहुत हैकिंग और डेटा चोरी बढ़ रही है।
  • साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण, बोर्ड स्तर का मुद्दा है।
  • साइबर सुरक्षा उल्लंघनों की लागत बढ़ रही है।
  • कंपनियों को नुकसान पहुंचाने के लिए साइबर अपराध में वृद्धि हो रहा है।
  • साइबर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

साइबर सुरक्षा के तीन स्तंभ (The Three Pillars of Cybersecurity)

#1. People : सभी उपयोगकर्ताओं को पता होना चाहिए कि साइबर हमले को कैसे रोका जाए। और साइबर सुरक्षा कर्मचारी को नवीनतम जोखिम के समाधान के साथ अद्यतित रहना पड़ेगा। तभी साइबर थ्रेड समस्या निवारण किया जा सकता है।

#2. Technology : एक्सेस कंट्रोल करने के लिए या साइबर जोखिमों को कम करने के लिए एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर स्थापित और प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है।

#3.Processes : प्रक्रियाओं को स्पष्ट रूप से भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और प्रक्रियाओं को परिभाषित करना होगा। साइबर खतरे लगातार विकसित हो रहे हैं, इसलिए प्रक्रियाओं की नियमित रूप से समीक्षा करने की आवश्यकता है।

साइबर सुरक्षा के उपाय (Cyber Security Safety Tips in Hindi)

Cyber Security Safety Tips in hindi

अगर आप जानना चाहते हैं की “ साइबर हमलों से कैसे बचें ” यानी “ साइबर सुरक्षा के उपाय ” तो यहां बताए गए टॉप 11 साइबर सिक्योरिटी टिप्स का पालन करें:

प्रत्येक खाते के लिए हमेशा एक अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
ईमेल या मैसेज पर मिले लॉटरी, पुरस्कार, उपहार, discount ऑफर के लिंक पर क्लिक न करें।
दूसरों के कंप्यूटर या में इंटरनेट ब्राउज़िंग करते समय निजी / गुप्त मोड का उपयोग करें।
हमेशा एक अच्छे paid एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर सूट का उपयोग करें।
प्रामाणिक स्रोतों से सभी सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करें, टोरेंट साइटों से सॉफ़्टवेयर (निष्पादन योग्य फ़ाइलें) डाउनलोड करने से बचें।
किसी भी साइट पर लॉग इन करते समय, URL की जांच करें, जिस साइट पर आप लॉग इन करना चाहते हैं यह ठीक उसी तरह होना चाहिए।
महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर जो आप इंटरनेट ब्राउज़िंग उपयोग करते है और पेमेंट वॉलेट ऐप जैसे को नियमित रूप से अपडेट किया करें।
दूसरों के कंप्यूटर उपयोग करते समय, हमेशा ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का उपयोग करें।
सुनिश्चित करें कि साइट के URL में HTTP के बजाय HTTPS हो, HTTP वेबसाईट पर विज़िट करने पर बचें।
अपने कंप्यूटर ब्राउजर में ऑटो सेविंग लॉगइन पासवर्ड सेव न करें।
अपने सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें और सार्वजनिक (public) वाईफाई का उपयोग न करें। ।

Cyber Security vs Information Security and Cyber Crime Kya Hai?

  • Cyber security : साइबर सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क आदि में अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए सुरक्षा स्तर से सुरक्षित कीया जाता है।
  • Information security : सूचना सुरक्षा एक व्यापक श्रेणी है जो सभी सूचना परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए लगती है, चाहे वह हार्ड कॉपी में या डिजिटल रूप में हो।
  • Cyber Crime : साइबर अपराध एक एस आपराधिक गतिविधि है जो कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके की जाती है। ईसक मतलब जो क्राइम नेटवर्क या डिजिटल डिवाइस के माध्यम से पूरी की जाती है। जैसे की: अवैध तरीके से फिल्म डाउनलोडिंग, ऑनलाइन बैंक खातों से पैसे चुराना, धोखाधड़ी करना, बाल (Child) पोर्नोग्राफी या निजता (privacy) का उल्लंघन करना आदि।

साइबर कानून और साइबर सिक्योरिटी के बीच अंतर क्या है?

CybersecurityCyber law
साइबर सुरक्षा सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) सुरक्षा या इलेक्ट्रॉनिक सूचना (electronic information ) सुरक्षा के रूप में भी जाना जाता है। साइबर कानून को आईटी कानून (Information Technology Law) या इंटरनेट law के रूप में भी जाना जाता है।
यह एक साइबर सुरक्षा एक सुरक्षा परत (layer) टैकनोलजी है जो विभिन्न सुरक्षा परत (layer) से बनाया गया है, जो कंप्यूटर, डेटा, सर्वर, नेटवर्क में किए गए दुर्भावनापूर्ण (malicious) या साइबर हमलों से सुरक्षा करता है। यह एक साइबर कानून (law) है जो कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके किए गए अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बनाया गया है।
साइबर सिक्योरिटी डिजिटल उपकरण या नेटवर्क को हैकर से सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है। साइबर कानून साइबर उपयोग को विनियमित करने के लिए नियमों, सरकार द्वारा स्थापित system है।

Cyber Security FAQs

साइबर सुरक्षा का अर्थ (cyber security meaning in hindi).

“ साइबर ” शब्द “ साइबरनेटिक्स ” से आया है और इसका अर्थ कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क (जैसे इंटरनेट) से संबंधित कुछ भी होता है। इसे virtual reality भी कहा जाता है। “ सुरक्षा ” शब्द का अर्थ साइबर हैकर्स या हमलावरों से मुक्त होना है। इसका मतलब है कि यह एक सुरक्षा तकनीक है, जो हमारी डिजिटल या ऑनलाइन जानकारी को सुरक्षित करने के लिए उपयोग किए जाती है।

साइबर सुरक्षा की परिभाषा क्या है?

साइबर सुरक्षा क्या है (What is cybersecurity in hindi)

Cybersecurity किसी भी सिस्टम, नेटवर्क और कार्यक्रमों को डिजिटल हमलों से सुरक्षित करने का अभ्यास होता है। साइबर सुरक्षा उपयोग नेटवर्क या कंप्यूटर सिस्टम पर अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए ; एंटीवायरस और एंटीस्पायवेयर प्रोग्राम, फ़ायरवॉल जो एक नेटवर्क तक अनधिकृत पहुंच को ब्लॉक करते हैं और सुरक्षित रिमोट एक्सेस के लिए उपयोग किए जाने वाले वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) आदि।

साइबर सुरक्षा क्यों आवश्यक है?

इंटरनेट उपयोगकर्ता दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं और प्रत्येक उपयोगकर्ता व्यक्तिगत डेटा और जानकारी को इंटरनेट पर संग्रहीत रखता है। डेटा की चोरी या हैकिंग से बचने के लिए साइबर सुरक्षा की आवश्यक है ।

दुनिया में सबसे अधिक साइबर-सुरक्षित देश कौन सा है 2024?

Comparitech.com के अनुसार, मार्च 2024 में जारी रैंकिंग से पता चलता है कि डेनमार्क (Denmark) दुनिया का सबसे साइबर-सुरक्षित देश है . और इसी तरह आयरलैंड, जर्मनी, जापान, कनाडा और फिनलैंड 72-देश के अध्ययन में शीर्ष स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें:

  • कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?
  • CPU क्या है और कैसे काम करता है .
  • कंप्यूटर मेमोरी क्या है और कैसे काम करता है पूरी जानकारी ।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ट्यूटोरियल इन हिन्दी ।
  • Windows कमांड क्या है और कैसे उपयोग करें .
  • यूनिक्स और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी।
  • यूनिक्स कमांड की पूरी जानकारी हिन्दी में ।
  • जावा लैंग्वेज क्या है हिन्दी में जानिए ।
  • C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ट्यूटोरियल इन हिन्दी .
  • WhatsApp Hack Kaise Kare? .
  • Mobile Hacking Tricks in Hindi .

साइबर सिक्योरिटी से आपने क्या सीखा

प्रभावी साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना आज विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है क्योंकि लोगों की तुलना में अधिक उपकरण हैं, और हमलावर अधिक अभिनव बन रहे हैं। अभी के समय 2024 में, साइबर सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्यूंकी हैकिंग और डेटा चोरी बढ़ रही है।

हमने इस साइबर सिक्योरिटी ट्यूटोरियल में सिखा की “ साइबर सिक्योरिटी क्या है ( What is Cyber Security in Hindi )?” साइबर सुरक्षा के कितने प्रकार है (Types of Cyber Security), Information Security vs Cyber Crime और Cyber Security Kya Hai? इसके Common threats और खतरे का स्तर भी समझ।

इसी तरह, साइबर सुरक्षा की परिभाषा क्या है? 2024 में साइबर सुरक्षा क्यों आवश्यक है? और इस लेख में साइबर सुरक्षा के तीन pillars और साइबर सुरक्षा के उपाय (Cyber Security Safety Tips in Hindi), आदि को अच्छी तरह से समझाया गया है।

साइबर सिक्योरिटी डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक हमलों से सिस्टम, नेटवर्क और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर की रक्षा करने का अभ्यास है। ये साइबर हमले आमतौर पर संवेदनशील सूचनाओं को एक्सेस करने, बदलने या नष्ट करने के उद्देश्य से होते हैं।

यदि आपके पास इस लेख “ साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi) ” के बारे में कोई प्रश्न है तो टिप्पणी अनुभाग में पूछें। और कृपया इस उपयोगी जानकारी को अपने दोस्तों को share करें।

अधिक लेख के लिए अभी Free Subscribe करें और हमारे सोशल पेज से भी जुड़ें: धन्यवाद 🙂

संबंधित लेख लेखक से और अधिक

कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे (How to Type in Hindi on PC)

CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम की पूरी जानकारी

Data Encryption Meaning in Hindi

बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir

कोई जवाब दें जवाब कैंसिल करें

अगली बार टिप्पणी के लिए इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें

  • Get in Touch
  • Privacy Policy

डाटा कम्युनिकेशन क्या है (What is Data Communication in Hindi)

cyber security essay pdf in hindi

भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध | Essay on Cyber Security in India in Hindi

by Meenu Saini | Nov 24, 2023 | Hindi | 0 comments

भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध

Hindi Essay and Paragraph Writing – Cyber Security (साइबर सुरक्षा) for classes 1 to 12

साइबर सुरक्षा पर निबंध – इस लेख में हम साइबर सुरक्षा क्या है, हमें साइबर सुरक्षा की आवश्यकता क्यों है, भारत में साइबर सुरक्षा की शुरुआत कब हुई के बारे में जानेंगे। साइबर सुरक्षा को सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा या इलेक्ट्रॉनिक सूचना सुरक्षा के रूप में भी जाना जाता है। साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम को डिजिटल हमलों से बचाती है। भारत में साइबर सुरक्षा पहल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा की जाती है। अक्सर स्टूडेंट्स से असाइनमेंट के तौर या परीक्षाओं में साइबर सुरक्षा पर निबंध पूछ लिया जाता है। इस पोस्ट में साइबर सुरक्षा  पर कक्षा 1 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए 100, 150, 200, 250 से 350 शब्दों में अनुच्छेद दिए गए हैं।

  • साइबर सुरक्षा पर 10 लाइन  10 lines
  • साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 1, 2, 3 के छात्रों के लिए 100 शब्दों में
  • साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 4 और 5 के छात्रों के लिए 150 शब्दों में
  • साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए 200 शब्दों में
  • साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 9, 10, 11, 12 के छात्रों के लिए 250 से 300 शब्दों में

साइबर सुरक्षा पर 10 लाइन 10 lines on Cyber Security in Hindi

  • साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क, प्रोग्राम, डिवाइस और डेटा को साइबर हमलों से बचाने के लिए प्रौद्योगिकियों, प्रक्रियाओं और नियंत्रणों का अनुप्रयोग है। 
  • साइबर सुरक्षा का उद्देश्य साइबर हमलों के जोखिम को कम करना और सिस्टम, नेटवर्क और प्रौद्योगिकियों के अनधिकृत शोषण से रक्षा करना है।
  • क्योंकि साइबर क्राइम दूसरे बड़े अपराधों की ही तरह ही एक बड़ा अपराध है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से अंजाम दिया जाता है।
  • फिशिंग, रैनसमवेयर, पहचान से जुड़ी चोरी, ऑनलाइन पैसों की चोरी, साइबर स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग आदि साइबर क्राइम के चर्चित प्रकार हैं।
  • भारत में 54% रैनसमवेयर और मैलवेयर के हमले होते हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर 47% हमले होते हैं।
  • साइबर क्राइम पूरे विश्व में लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए साइबर सुरक्षा के उपायों को लागू करना महत्वपूर्ण है।
  • चूकि सरकार, सेना और कॉर्पोरेट द्वारा बड़ी मात्रा में डेटा एकत्र किया जाता है, संसाधित किया जाता है और कंप्यूटर पर संग्रहित किया जाता है, इसलिए साइबर सुरक्षा उपाय आवश्यक है।
  • राष्ट्रीय रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी की सुरक्षा का काम करने वाले संगठनों को साइबर हमलों की वृद्धि के साथ इस जानकारी की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।
  • आज की दुनिया में इ-कॉमर्स की अधिकता है इसलिए साइबर हमले की प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।
  • वर्तमान डिजिटल युग में, व्यक्ति अपने कंप्यूटर, फोन और अन्य उपकरणों को हैकिंग और घोटाले जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा उपायों का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।

  Top  

Short Essay on Cyber Security in Hindi साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 100, 150, 200, 250 से 350 शब्दों में

साइबर सुरक्षा पर निबंध – साइबर सुरक्षा हमारे आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। प्रौद्योगिकी पर बढ़ती निर्भरता का मतलब है कि हमारी व्यक्तिगत, वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा लगातार खतरे में है। साइबर खतरों से बचाव और हमारे मूल्यवान डेटा और सिस्टम की सुरक्षा के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना अनिवार्य है। 

साइबर सुरक्षा पर निबंध/अनुच्छेद कक्षा 1, 2, 3 के छात्रों के लिए 100 शब्दों में

साइबर सुरक्षा में सिस्टम, नेटवर्क, प्रोग्राम, डिवाइस और डेटा को साइबर हमलों से सुरक्षित रखने के लिए प्रौद्योगिकियों, प्रक्रियाओं और नियंत्रणों का उपयोग करना शामिल है। वर्तमान डिजिटल युग में, व्यक्ति अपने कंप्यूटर, फोन और अन्य उपकरणों को हैकिंग और घोटाले जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा उपायों का उपयोग करते हैं, क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे बुरे लोग हैं जो हमारे फोन व कम्प्यूटर को हैक करके  हमारी व्यक्तिगत जानकारी को चुरा कर ठगी करने की कोशिश करते हैं। वही, ऐसे स्मार्ट लोग भी हैं जो साइबर सुरक्षा जैसे गतिविधियों में काम करते हैं और वे सुनिश्चित करते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित हैं। 

साइबर सुरक्षा पर निबंध/अनुच्छेद कक्षा 4, 5 के छात्रों के लिए 150 शब्दों में

साइबर सुरक्षा हमारी व्यक्तिगत जानकारी और उपकरणों को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे हमारे डिजिटल दुनिया की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसे सुरक्षित करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि साइबर क्राइम एक ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है, जिसके द्वारा कंप्यूटर, मोबाइल फोन या किसी भी डिजिटल डिवाइस के जरिए आसानी से ठगी की जाती है। इस क्राइम के अंतर्गत हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, प्राइवेसी लीक, साइबर बुलिंग एवं इसी प्रकार के अन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता है। आजकल लोगों के, व्यक्तिगत और व्यावसायिक संचालन दोनो प्रौद्योगिकियों व कंप्यूटरों पर निर्भर करते है, जिससे हैकरों के लिए इंटरनेट के माध्यम से जानकारी चोरी करना आसान हो जाता है। इसलिए कंप्यूटर, फोन और अन्य उपकरणों को हैकिंग और घोटाले जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से बचाने के लिए साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाता है। साइबर सुरक्षा न केवल उन हैकरों से आपका डेटा सुरक्षित करती है बल्कि इसे वायरस के हमले से भी बचाती है। 

साइबर सुरक्षा पर निबंध/अनुच्छेद कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों के लिए 200 शब्दों में

साइबर सुरक्षा हमारे डिजिटल जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो हमारी व्यक्तिगत जानकारी और उपकरणों को साइबर खतरों से बचाने में मदद करती है। यह ऑनलाइन दुनिया में हमारे डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किए गए उपायों और प्रक्रियाओं से संबंधित है। प्रौद्योगिकी के तेजी से आगे बढ़ने के साथ, संभावित खतरों के प्रति सतर्क रहना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। आज के परस्पर जुड़े समाज में, मैलवेयर, हैकिंग, फ़िशिंग, पहचान से जुड़ी चोरी, ऑनलाइन पैसों की चोरी, साइबर स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग सहित साइबर खतरों के कई रूप हैं, जो व्यक्तियों और संगठनों को समान रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। साइबर सुरक्षा का लक्ष्य मजबूत पासवर्ड, नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट और फ़ायरवॉल जैसी रणनीतियों को लागू करके इन खतरों को रोकना है। इसमें लोगों को सुरक्षित इंटरनेट संचालन के बारे में शिक्षित करना भी शामिल है जैसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहना या व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करते समय सतर्क रहना। क्योंकि आज के समय में देश में ऑनलाइन ठग यानी साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है। आपकी एक जरा-सी चूक का फायदा उठाकर साइबर ठग आपको कंगाल कर सकते हैं। इसलिए साइबर सुरक्षा की गहरी समझ होने से, हम सुरक्षित रह सकते हैं और अपनी गोपनीयता या सुरक्षा से समझौता किए बिना डिजिटल युग के लाभों का आनंद ले सकते हैं।

साइबर सुरक्षा पर निबंध/अनुच्छेद कक्षा 9, 10, 11, 12 के छात्रों के लिए 300 शब्दों में

आज की तकनीकी रूप से उन्नत दुनिया में साइबर सुरक्षा तेजी से महत्वपूर्ण हो गई है। इंटरनेट और डिजिटल कनेक्टिविटी के बढ़ने के साथ, व्यक्तियों और संगठनों पर लगातार साइबर खतरों और हमलों का खतरा बना रहता है, इसलिए डेटा और सिस्टम की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना महत्वपूर्ण है। साइबर सुरक्षा में साइबर खतरों से बचाव के लिए विभिन्न उपाय और प्रौद्योगिकियाँ शामिल हैं। इसमें एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, फ़ायरवॉल, एन्क्रिप्शन तकनीक और सिस्टम की निरंतर निगरानी और अद्यतन शामिल है। इसके अतिरिक्त, साइबर सुरक्षा में व्यक्तियों को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं के बारे में शिक्षित करना और संभावित खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी शामिल है। यह सक्रिय दृष्टिकोण साइबर अपराधों के जोखिम को काफी कम कर सकता है।

साइबर सुरक्षा आवश्यक होने के प्राथमिक कारणों में से एक हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं में प्रौद्योगिकी पर बढ़ती निर्भरता है। व्यक्तिगत बैंकिंग से लेकर कॉर्पोरेट लेनदेन तक, हम अपने अधिकांश मामले ऑनलाइन संचालित कर रहे हैं। इसका मतलब है कि हमारी संवेदनशील व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी लगातार खतरे में है। पर्याप्त सुरक्षा के बिना, हैकर्स आसानी से इस जानकारी का फायदा उठा सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहचान की चोरी और वित्तीय हानि जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

इसके अलावा, व्यवसाय और संगठन अपने संचालन के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर है। इसमें गोपनीय डेटा संग्रहीत करना, वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करना और ग्राहक संबंध बनाए रखना शामिल है। एक सफल साइबर हमले के परिणामस्वरूप कंपनी की प्रतिष्ठा को महत्वपूर्ण नुकसान, वित्तीय हानि और सेवाओं में व्यवधान हो सकता है। इसलिए, व्यवसायों को अपनी संपत्तियों की सुरक्षा और उनके संचालन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।

वित्तीय प्रभावों के अलावा, साइबर हमलों का राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी गंभीर परिणाम हो सकता है। सरकारें और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे पावर ग्रिड और परिवहन प्रणालियाँ, साइबर खतरों के प्रति संवेदनशील हैं। इन प्रणालियों पर सफल हमलों से व्यापक व्यवधान हो सकता है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई से समझौता हो सकता है। इसलिए, सरकारों के लिए अपनी संपत्तियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा में निवेश करना महत्वपूर्ण है।

Hindi Essay Writing Topic – भारत में साइबर सुरक्षा (Cyber Security in India)

आज के लेख में हम भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध लिखेंगे .  साइबर सुरक्षा की परिभाषा , प्रकार , साइबर सुरक्षा की जरूरत , चुनौतियां , साइबर सुरक्षा से जुड़े भारतीय   कानून और साइबर सुरक्षा के सुदृढ़ता हेतु उठाए गए कदमो के बारे में जानेगे I

आज के जमाने में साइबर सुरक्षा सबसे बड़ी आवश्यकता है। ऑनलाइन धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, धमकी, स्पैमिंग, भड़काने वाले कमेंट्स, हैकिंग आदि बहुत ही आम समस्याएं हो गई हैं। इससे निपटने की सख्त से सख्त जरुरत है।  लोगों के अकाउंट्स से पैसे बस एक मिनिट की फोन कॉल से उड़ रहे हैं सरकार इन सभी अपराधों से निपटने हेतु विभिन्न प्रकार के नियम बना रही है लेकिन तब भी ये अपराध कम नहीं हो रहे हैं। 

भारत सरकार द्वारा घोषित निश्चित मेक इन इंडिया  पहल और आने वाले महीनों और वर्षों में 5 बिलियन से अधिक डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होने की रिपोर्ट के साथ, भारत को ठोस साइबर सुरक्षा योजनाओं और नीतियों को तैयार करने की आवश्यकता है।

इस लेख में हम साइबर सुरक्षा की परिभाषा, साइबर अपराध कितने प्रकार के होते हैं, साइबर सुरक्षा की जरूरत क्यों है, साइबर सुरक्षा की क्या चुनौतियां है, साइबर सुरक्षा से जुड़े भारतीय कानून और साइबर सुरक्षा के सुदृढ़ता हेतु भारत सरकार के कदम के बारे में चर्चा करेंगे। 

संकेत सूची (Contents)

साइबर सुरक्षा की परिभाषा, साइबर अपराध कितने प्रकार के होते हैं, साइबर सुरक्षा की जरूरत क्यों है, साइबर सुरक्षा की क्या चुनौतियां है, साइबर सुरक्षा से जुड़े भारतीय कानून, साइबर सुरक्षा के सुदृढ़ता हेतु भारत सरकार के कदम, भारत में साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने के सुझाव.

कौटिल्य ने अर्थशास्त्र में लिखा है कि एक राज्य को चार प्रकार के खतरों से खतरा हो सकता है: 

  • आंतरिक रूप से सहायता प्राप्त बाहरी
  • बाहरी सहायता प्राप्त आंतरिक

भारत की आंतरिक सुरक्षा खतरे की धारणा के ऊपर परिभाषित खतरों के सभी चार प्रकारों का मिश्रण है।

बदलते बाहरी परिवेश का असर हमारी आंतरिक सुरक्षा पर भी पड़ता है।  श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार की घटनाओं का हमारी आंतरिक सुरक्षा से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध है। 

2013 में स्नोडेन खुलासे (विकीलीक्स) ने यह स्पष्ट कर दिया था कि भविष्य के युद्ध पारंपरिक युद्ध नहीं होंगे जो जमीन, पानी और हवा पर लड़े जाते हैं। 

वास्तव में, ऐसा सच ही प्रतीत हो रहा है क्योंकि आज 21वीं सदी में हर देश अपने दुश्मन देश पर हैकिंग या अन्य प्रकार के साइबर हमले करवा रहा है, जैसा कि ज्यादातर चीन भारत में अपने मोबाइल फोन, एप्लीकेशन या अन्य प्रकार से साइबर हमले करता है। 

यह अत्यंत ही खतरनाक हमला होता है क्योंकि अन्य प्रकार के हमले के लिए तो सेना है लेकिन क्या साइबर हमलों से निपटने में हमारा देश अभी सशक्त है? 

साइबर सुरक्षा तकनीकी शब्द, सूचना सुरक्षा से भी जुड़ी है, जिसे संघीय कानून में अखंडता, गोपनीयता और उपलब्धता प्रदान करने के लिए अवैध पहुंच, उपयोग, प्रकटीकरण, व्यवधान, संशोधन या क्षति से सूचना और सूचना प्रणाली की रक्षा के रूप में समझाया गया है। 

साइबर सुरक्षा कंप्यूटर, नेटवर्क, प्रोग्राम और डेटा को अनपेक्षित या अनधिकृत पहुंच, परिवर्तन या विनाश से बचाने पर केंद्रित है। 

साइबर हमलों की बढ़ती मात्रा और जटिलता के साथ, संवेदनशील व्यवसाय और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। 

साइबर अपराध इंटरनेट, कंप्यूटर या किसी अन्य परस्पर जुड़े बुनियादी ढांचे सहित आपराधिक गतिविधि को दर्शाता है। 

वह शब्द जिसमें फ़िशिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, अवैध डाउनलोडिंग, औद्योगिक जासूसी, चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी, घोटाले, साइबर आतंकवाद, वायरस का निर्माण और/या वितरण, स्पैम आदि जैसे अपराध शामिल हैं। 

भारत में निम्नलिखित प्रकार के साइबर अपराध होते हैं। 

साइबर स्टॉकिंग

इसे एक ऐसे कार्य के रूप में परिभाषित किया गया है जो अक्सर व्यक्तियों के निजी जीवन में गुप्त रूप से नजर रखके संकट, चिंता और भय पैदा करने के लिए किया जाता है।  

साइबर स्टॉकिंग एक व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान करती है इसलिए इसे कभी-कभी “मनोवैज्ञानिक बलात्कार” या “मनोवैज्ञानिक आतंकवाद” कहा जाता है। 

लगभग 90% स्टाकर पुरुष हैं और लगभग 80% महिलाएं इस तरह के उत्पीड़न की शिकार हैं। 

बौद्धिक संपदा की चोरी

बौद्धिक संपदा को एक नवाचार, नए शोध, पद्धति, मॉडल और सूत्र के रूप में परिभाषित किया गया है जिसका आर्थिक मूल्य है। 

बौद्धिक संपदा पेटेंट और ट्रेडमार्क होने के साथ-साथ वीडियो और संगीत पर कॉपीराइट के साथ सुरक्षित है। 

जब कोई व्यक्ति इस कॉपीराइट वाली चीज को चुरा लेता है या विभिन्न पद्धतियों का प्रयोग करके इस कॉपीराइट वाली चीज को अपने नाम से पेटेंट करवा लेता है तो इसको हम बौद्धिक संपदा की चोरी कहते हैं। 

सलामी साइबर हमले में साइबर अपराधी और हमलावर बड़ी रकम बनाने के लिए कई बैंक खातों से बहुत कम रकम में पैसे चुराते हैं। 

ई-मेल बमबारी

इस तरह के साइबर हमले में अपराधी एक व्यक्ति को भारी मात्रा में ई-मेल भेज कर पैसे, ब्लैकमेलिंग, लालच देकर किसी विशेष संदिग्ध लिंक में क्लिक करने को बोलेंगे जब वह व्यक्ति लिंक में क्लिक करेगा तो उसके अकाउंट से पैसे चले जाएंगे। 

यह एक तरह का कपटपूर्ण प्रयास है जो व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी हासिल करने के लिए ईमेल के माध्यम से किया जाता है। 

अपराधी ई-मेल भेजता है जो जाने-माने और भरोसेमंद पते से आता है और आपकी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक का नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर, खाता संख्या या पासवर्ड मांगता है।  

फ़िशिंग प्रयासों के लिए यह आम बात है कि ई-मेल उन साइटों और कंपनियों से आते हैं जिनके पास बैंक खाता भी नहीं है। 

पहचान की चोरी

पहचान की चोरी एक प्रकार की धोखाधड़ी है जिसमें व्यक्ति किसी और के होने का दिखावा करता है और किसी और के नाम से अपराध करता है।  

अपराधी किसी व्यक्ति का रूप धारण करने के लिए नाम, पता, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी चुराता है और उसके नाम पर अपराध करता है। 

यह एक ऐसी तकनीक को संदर्भित करता है जिसमें कंप्यूटर तक अनधिकृत पहुंच होती है, जिससे अपराधी एक आईपी पते के साथ नेटवर्क वाले कंप्यूटर पर संदेश भेजता है। 

प्राप्तकर्ता को ऐसा लगता है कि संदेशों को एक भरोसेमंद स्रोत से प्रेषित किया जा रहा है। 

कंप्यूटर वायरस तभी प्रभावी होता है जब वह किसी प्रोग्राम या निष्पादन योग्य फाइलों से जुड़ जाता है। जब हम इन सहायक फाइलों को चलाते हैं या निष्पादित करते हैं तो वायरस अपना संक्रमण छोड़ देता है। 

ट्रोजेन हॉर्सेज

ट्रोजन हॉर्स, पहली नज़र में उपयोगी सॉफ़्टवेयर के रूप में लगता है लेकिन वास्तव में कंप्यूटर और उसके सॉफ़्टवेयर को नुकसान पहुंचाता है क्योंकि यह इंस्टॉल हो जाता है। 

कुछ ट्रोजन हॉर्सेज को साइबर अपराधी उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटर को दूर से ही नियंत्रित करने के लिए एक तरह के पिछले दरवाजे का निर्माण करते हैं, जिससे गोपनीय और व्यक्तिगत जानकारी की चोरी हो जाती है। 

पोर्नोग्राफी

इस प्रकार के साइबर अपराध में उत्तेजक फोटो और वीडियो को लोकप्रिय सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया जाता है। 

हमको साइबर सुरक्षा की जरूरत जिंदगी के प्रत्येक क्षेत्र में पड़ती है। चलिए जिंदगी में साइबर सुरक्षा की आवश्यकता को निम्न बिंदुओं से समझते हैं। 

  • किसी व्यक्ति के लिए: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी व्यक्ति द्वारा साझा की गई तस्वीरें, वीडियो और अन्य व्यक्तिगत जानकारी दूसरों द्वारा अनुपयुक्त रूप से उपयोग की जा सकती है, जिससे गंभीर और यहां तक कि जान माल की घटनाएं भी हो सकती हैं।
  • सरकार के लिए: स्थानीय, राज्य या केंद्र सरकार देश (भौगोलिक, सैन्य रणनीतिक संपत्ति आदि) और नागरिकों से संबंधित बड़ी मात्रा में गोपनीय डेटा रखती है। ग्राहकों और जनता के डेटा तक अनधिकृत पहुंच से किसी देश की प्राइवेसी और सुरक्षा पर गंभीर खतरा हो सकता है।
  • किसी व्यापार के लिए: कंपनियों के पास अपने सिस्टम पर बहुत सारा डेटा और जानकारी होती है। साइबर हमले से प्रतिस्पर्धी जानकारी (जैसे पेटेंट या मूल कार्य) का नुकसान हो सकता है, कर्मचारियों और ग्राहकों का निजी डेटा चोरी हो सकता है जिससे किसी विशेष संगठन अथवा एजेंसी की प्राइवेसी पर जनता का विश्वास पूरी तरह से समाप्त हो सकता है। 

भारत जैसे बड़े और विकासशील देश में साइबर सुरक्षा को लेकर निम्नलिखित चुनौतियां हैं। 

  • खराब साइबर सुरक्षा अवसंरचना : भारत के बहुत कम शहरों में साइबर अपराध सेल्स हैं और भारत में समर्पित साइबर न्यायालयों की स्थापना भी बहुत कम है।
  • जागरूकता की कमी: कम जागरूकता या उत्पीड़न के डर से लोग साइबर अपराधों की रिपोर्ट नहीं करते हैं। अधिकांश भारतीय डेटा भारत के बाहर स्थित डेटा केंद्रों में संग्रहीत किया जाता है।  इसलिए, डेटा स्टोर करने वाली कंपनियां भारत को साइबर हमले की सूचना नहीं देती हैं। बढ़ते ऑनलाइन लेनदेन ने साइबर अपराधियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन दिया है। 
  • अधिकारियों में साइबर कौशल और प्रशिक्षण की कमी : जिन कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर जांच करने की आवश्यकता होती है, उनमें अक्सर अपेक्षित साइबर कौशल और प्रशिक्षण की कमी होती है। 
  • गुमनामी : साइबरस्पेस व्यक्तियों को एन्क्रिप्टिंग टूल का उपयोग करके किसी की प्रोफ़ाइल को छिपाने या गलत तरीके से प्रस्तुत करने की अनुमति देता है। यह जांच के दौरान एक बड़ी चुनौती पैदा करता है।
  • क्षेत्राधिकार संबंधी चिंता : साइबर अपराधों में, एक व्यक्ति दुनिया में कहीं भी किसी दूरस्थ स्थान पर बैठकर अपराध कर सकता है। इससे देश के बाहर बैठे अपराधी को पकड़ने में बहुत समस्याएं आती है। 
  • पुरानी रणनीतियाँ : भारत की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति, जिसे एनएससी द्वारा मसौदा तैयार किया गया है – राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2013 के लिए एक बहुत जरूरी अद्यतन – अभी तक जारी नहीं किया गया है। 
  • विश्वसनीय साइबर प्रतिरोध रणनीति का अभाव : एक विश्वसनीय साइबर प्रतिरोध रणनीति की अनुपस्थिति का मतलब है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो को समान रूप से विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक परंपरागत निम्न-स्तरीय साइबर नियम का संचालन करने के लिए निर्देशित किया जाता है। 
  • साइबर संघर्ष से निपटने के लिए अनुचित दृष्टिकोण : भारत ने अभी तक किसी भी एक सिद्धांत को स्पष्ट रूप से स्पष्ट नहीं किया है जो साइबर संघर्ष के लिए अपने दृष्टिकोण को समग्र रूप से प्रदर्शित करता हो। 

भारत सरकार ने हाल के कुछ वर्षों में साइबर अपराधों की तरफ ध्यान दिया है और निम्नलिखित कानून बनाए हैं। 

  • साइबर सुरक्षा नीति: राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013 को भारत के नागरिकों और व्यवसायों के लिए सुरक्षित और लचीला साइबर स्पेस बनाने के लिए विकसित किया गया था। 
  • आईटी अधिनियम, 2000: वर्तमान में, सूचना अधिनियम, 2000 देश में साइबर अपराध और डिजिटल वाणिज्य से निपटने के लिए प्राथमिक कानून है। 
  • भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C): केंद्र सरकार ने देश में साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों को व्यापक और समन्वित तरीके से संभालने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की स्थापना के लिए एक योजना शुरू की है। 
  • महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध निवारण योजना : यह योजना ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल स्थापित करने, एकत्र किए गए सबूतों को देखने और संरक्षित करने के लिए फोरेंसिक इकाइयों की स्थापना, कानून लागू करने वाले अधिकारियों की क्षमता निर्माण, साइबर स्पेस से अश्लील सामग्री को हटाने के लिए उपकरणों के अनुसंधान और विकास की अनुमति देती है और जनता को जागरूक करती है।

भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा से निपटने हेतु निम्नलिखित कदम उठाए हैं। 

साइबर क्राइम वालंटियर्स

गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने नागरिकों को “ साइबर अपराध स्वयंसेवकों ” के रूप में पंजीकृत करने की अनुमति देने के उद्देश्य से साइबर अपराध स्वयंसेवक कार्यक्रम शुरू किया।

साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल

सरकार ने ऑनलाइन साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल, cybercrime.gov.in लॉन्च किया है ताकि शिकायतकर्ता बाल पोर्नोग्राफी/बाल यौन शोषण सामग्री, बलात्कार/सामूहिक बलात्कार छवियों, या यौन स्पष्ट सामग्री से संबंधित शिकायतों की रिपोर्ट कर सकें। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 है।  

साइबर स्वच्छता केंद्र

कार्यक्रमों का पता लगाने और ऐसे कार्यक्रमों को हटाने के लिए मुफ्त उपकरण प्रदान करने के लिए साइबर स्वच्छता केंद्र (बॉटनेट सफाई और मैलवेयर विश्लेषण केंद्र) शुरू किया गया।

राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र (एनसीसीसी)

यह देश में आने वाले इंटरनेट यातायात को स्कैन करने और वास्तविक समय स्थितिजन्य जागरूकता प्रदान करने और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करता है। 

साइबर और सूचना सुरक्षा (सीआईएस) डिवीजन

यह साइबर खतरों, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और ऑनलाइन स्टाकिंग जैसे इंटरनेट अपराधों से निपटने के लिए एक नया बनाया गया है।

साइबर सुरक्षित भारत पहल

इस पहल की शुरुआत भारत में साइबर सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए की गई है। 

यह अपनी तरह की पहली सार्वजनिक निजी भागीदारी है और साइबर सुरक्षा में इसका आईटी कंपनी सहयोग देगी। 

भारत में साइबर सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित कदमों की आवश्यकता है। 

समन्वय वृद्धि

अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर समन्वय में सुधार की जरूरत है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण कदम भारत सरकार द्वारा साइबर अपराध पर बुडापेस्ट कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करना हो सकता है। 

कानून प्रवर्तन एजेंसियों का मजबूत प्रशिक्षण समय की मांग है।

सरकार को साइबर सुरक्षा और सुरक्षित इंटरनेट हैंडलिंग तकनीकों पर विशेष ध्यान देने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों और व्यक्तियों को निरंतर, मजबूत और प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना होगा। 

बुनियादी ढांचे का विकास

इसमें अधिक साइबर सेल, साइबर कोर्ट और साइबर फोरेंसिक लैब बनाना शामिल होगा ताकि उल्लंघन करने वालों को विधिवत दंडित किया जा सके। 

डिजिटल साक्षरता पैदा करना

यह साइबर अपराधों के प्रति जनता की कमजोरियों को दूर करके किया जा सकता है। 

सेवा प्रदाताओं पर जिम्मेदारी

वेबसाइट के मालिकों को अपनी साइट पर ट्रैफ़िक के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनियमितता की रिपोर्ट करनी चाहिए। यह साइबर हमलों पर बड़े पैमाने पर डेटा संग्रह सुनिश्चित करेगा।  इन डेटा का उपयोग भविष्य में एक नई साइबर सुरक्षा रणनीति बनाने के लिए किया जा सकता है। 

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में संशोधन

नियमित साइबर सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कंपनियों पर कानूनी जिम्मेदारी डालने की आवश्यकता है। 

उसके लिए, स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा अनिवार्य साइबर सुरक्षा ऑडिट को शामिल करने के लिए आईटी अधिनियम में संशोधन किया जा सकता है जैसा कि अभी पिछले साल 2021 में हुआ था लेकिन अभी इससे भी अधिक कठोर नियम की जरूरत है। 

हालांकि, हम सक्रिय रूप से लड़ रहे हैं और अपने नेटवर्क और सूचनाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न ढांचे या प्रौद्योगिकियों को प्रस्तुत कर रहे हैं लेकिन ये सभी केवल अल्पावधि के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं।  

हालांकि, बेहतर सुरक्षा समझ और उपयुक्त रणनीतियां हमें बौद्धिक संपदा और व्यापार रहस्यों की रक्षा करने और वित्तीय और प्रतिष्ठा के नुकसान को कम करने में मदद कर सकती हैं। 

केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकारें बड़ी मात्रा में डेटा और गोपनीय रिकॉर्ड डिजिटल रूप में ऑनलाइन रखती हैं जो साइबर हमले का प्राथमिक लक्ष्य बन जाता है। 

अनुचित बुनियादी ढांचे, जागरूकता की कमी और पर्याप्त धन के कारण अधिकांश समय सरकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  

सरकारी निकायों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे समाज को विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करें, स्वस्थ नागरिक-से-सरकार संचार बनाए रखें और गोपनीय जानकारी की सुरक्षा करें। 

Top Recommended Read –

  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिकेट पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध for UPSC Students
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध 
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध 
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Submit a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi | गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ
  • Life Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 9 English
  • The Gift of the Magi Question Answers Class 10 Maharashtra State Board
  • Olympics 2024 MCQ Quiz | Paris Olympics 2024 MCQs
  • The Gift of the Magi Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 10 English Lesson
  • Character Sketch of the Writer (Dr. Bhimrao Ambedkar)| Shram Vibhaajan Aur Jaati-Pratha
  • Character Sketch of the Writer (Hazari Prasad Dwivedi)| Shirish ke Phool
  • Character Sketch of the Writer and Pahalwan Luttan Singh| Pahalwan ki Dholak
  • Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
  • Janmashtami Messages in Hindi
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Important Days

  • National Space Day Quiz| National Space Day MCQs
  • World Soil Day – Date, History, Significance
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings by Famous people 2024
  • Calendar MCQ Quiz for Various Competitive Exams
  • CUET 2024 MCQ Quiz on Important Dates

HindiKiDuniyacom

साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi)

साइबर अपराध तकनीकी प्रगति का परिणाम है। यह एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग शामिल है। प्रारंभिक चरण में साइबर क्राइम पकड़ में नहीं आता है, लेकिन अपने परिणामों के साथ यह सभी की नजर में आ जाता है। इसके माध्यम से, डेटा और जानकारी का अवैध हस्तांतरण किया जाता है, जो किसी व्यक्ति या समूह के लिए गोपनीय आर बहुमूल्य हो सकता है।

साइबर अपराध पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on Cyber Crime in Hindi, Cyber Apradh par Nibandh Hindi mein)

साइबर अपराध पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

साइबर अपराध एक आपराधिक कृत्य है जो इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर के उपकरण या किसी अन्य स्मार्ट उपकरणों के रूप में इस्तेमाल करते हुए इस काम को अंजाम दिया जाता हैं। साइबर अपराध की बात आती है, तो इसे इंटरनेट द्वारा किए गए अपराध के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिससे किसी व्यक्ति, संगठन या सरकार को एक अस्थिर नुकसान हो सकता है। साइबर अपराध, साइबर अपराधियों द्वारा किया जाने वाला दंडनीय अपराध है।

साइबर अपराध का उद्देश्य

हैकर या अपराधीयों के पास इस अपराध को करने के विभिन्न उद्देश्य होते हैं। वे किसी व्यक्ति, किसी संगठन या सरकार को भी नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।साइबर अपराध के कई उदाहरणों में धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साइबर स्टॉकिंग, सिस्टम को नष्ट करने के लिए वायरस जैसे मैलवेयर बनाना या भेजना या फिर पैसे कमाने के लिए डेटा चोरी करना, आदि शामिल हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोग उन्हें पैसे कमाने का एक आसान तरीका मानते हैं।

साइबर अपराध का रोकथाम

साइबर अपराध पर रोकथाम करने के सरकार को कुछ नियम बनाने चाहिए और आम लोगों को भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए। यहाँ तक कि बहुत से पढ़े-लिखे और ज्ञान से परिपूर्ण व्यक्ति भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते हैं। अपने दिमाग को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करने के बजाय वे साइबर अपराधिक गतिविधियों में खुद को नियुक्त करते हैं।

साइबर अपराध वर्तमान परिदृश्य में, इंटरनेट के माध्यम से किया जाने वाला सबसे प्रचलित अपराध बन चुका है। इसलिए इस तरह के अपराधों से बचने के लिए हमें कुछ उपाय करने चाहिए। सतर्कतापूर्ण व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन केवल एक सहायक उपकरण की तरह है जो साइबर अपराध की घटनाओं पर कुछ हद तक काबू पा सकते हैं।

इसे यूट्यूब पर देखें : साइबर अपराध

साइबर क्राइम पर निबंध 2 (400 शब्द)

प्रारंभिक अवस्था से ही मनुष्य, स्वभाव से एक अभिनव और आविष्कारशील रहा है। विभिन्न आवश्यकताओं ने नए उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को जन्म दिया। प्रौद्योगिकी भी काम को आसान बनाने के लिए मनुष्य की ही खोज है। प्रौद्योगिकी में उन्नति एक तरफ उपयोगी है और दूसरी तरफ कुछ हद तक इसके विनाशकारी प्रभाव भी है। साइबर अपराध भी इन तकनीकी विकासों का एक नकारात्मक पहलू है। व्यक्ति, संगठन और समूह ऐसी आपराधिक गतिविधियों को करने में शामिल हैं।

साइबर अपराधों का वर्गीकरण

  • एक व्यक्ति के खिलाफ अपराध – किसी व्यक्ति के खिलाफ उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी, गोपनीय डेटा और स्पैम ईमेल भेजना, आदि अपराध की श्रेणी में आता है। यह अपराध मुख्य रूप से पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
  • एक संगठन के खिलाफ अपराध – यह अपराध एक फर्म, कंपनी या संगठन के खिलाफ किया जाता है ताकि डेटा तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त हो सके। यह कंपनी के महत्वपूर्ण डेटा और कर्मचारी के विवरण को चुराने या फिर पैसे बनाने के लिए किया जाता है।
  • सरकार के खिलाफ अपराध – यह राष्ट्रीय डेटा और रिकॉर्ड तक पहुंच प्राप्त करके, राष्ट्र के खिलाफ अपराध करना होता है। यह अपराध मुख्य चिंता का विषय है क्योंकि इसका संबंध राष्ट्र के लोगों की सुरक्षा से है।

साइबर अपराध के प्रभाव

साइबर अपराध ने कई लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है। साइबर अपराध में शामिल लोगों को ‘हैकर’ के नाम से जाना जाता है।

  • यदि हम व्यक्तिगत स्तर पर चर्चा करते हैं, तो इससे प्रभावित लोग अभी भी नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ ने तो आत्महत्या करने तक का विकल्प चुन लिया। पैसे की हानि और कोई भी डेटा जो गोपनीय है, व्यक्ति को असहाय बना देता है और उसे जीवन के दर्दनाक स्थिति में छोड़ देता है।
  • संगठन के स्तर पर, कंपनी के डेटा को चोरी करने या मैलवेयर द्वारा सिस्टम को नष्ट करने से भारी नुकसान होता है और अपराधियों द्वारा यह कुछ इस तरह से सेट किया जाता है कि यह तब तक काम न करे जब तक कि अपराधी के नियम और शर्तें पूरी न हो जाएं। इसकी वजह से कंपनियों को अधिक नुकसान होता है क्योंकि उनकी रणनीतियों और महत्वपूर्ण डेटा चोरी और लीक हो गए होते हैं।
  • यहाँ तक कि सरकार भी इस अपराध की शिकार है। राष्ट्र की संप्रभुता को खतरे में डालते हुए, सरकारी स्तर पर साइबर अपराध के परिणाम के रूप में कई गोपनीय डेटा लीक हो चुके है। यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि राष्ट्र के लोगों के जीवन को खतरा और भय है। नुकसान आर्थिक स्तर पर भी हो सकता है। इन साइबर अपराधों के कारण राष्ट्र से कई लाख और करोड़ का नुकसान हुआ है।

साइबर अपराध इंटरनेट के उपयोग से संबंधित अपराध है। इसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ सार्वजनिक रूप से या पैसे कमाने के तरीके से लीक किया जाता है। इसलिए हमें इस अपराध को रोकने के लिए कुछ महत्वपुर्ण सुरक्षा उपायों और सुरक्षा अनुप्रयोगों का अभ्यास करना चाहिए।

निबंध 3 (600 शब्द) – Cyber Crime par Nibandh

साइबर अपराध को इंटरनेट और कंप्यूटर के अवैध उपयोग के रूप में उल्लेखित किया जा सकता है। कंप्यूटर अपराधों का माध्यम हैं या फिर अपराध के लिए एक हथियार के रूप में उपयोग किया जाता है। ये अपराध हमारे दैनिक जीवन का एक आम हिस्सा बन गए हैं। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो रहा है। विभिन्न प्रयोजनों के लिए एक ही समय में कई लोगों द्वारा इंटरनेट का उपयोग किया जाता है, ये हैकर्स इन अवसरों को अपना रास्ता बनाते हैं।

विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध

  • फ़िशिंग – इसमें स्पैम ईमेल भेजकर या फेक वेबसाइट के माध्यम से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करना शामिल है।
  • पहचान की चोरी – इसमें क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर बैंक विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त करना शामिल है, जानकारी चुरा लेने के बाद आगे अवांछित धन आसानी से निकाला जा सकता है।
  • मैलवेयर अटैक – मालवेयर एक अवैध सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर या सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह मतलब की जानकारी तक पहुँचने के लिए या उस सिस्टम का उपयोग करके कुछ अपराध करने के लिए किया जाता है।
  • एटीएम धोखा – इस अपराध में एटीएम मशीन को पूरी तरह से हैक कर लिया जाता है। अपराधियों द्वारा कार्ड पर अंकित डेटा तथा पिन दोनों तक पहुंचने का तरीका विकसित कर लिया है, इससे वह कार्ड का डुप्लिकेट बनाने में सफल होते हैं और पैसे निकालने के लिए वो उसी का उपयोग करते हैं।
  • साइबर हैरेसमेंट – अपराधी ऑनलाइन उपायों के माध्यम से व्यक्ति का पीछा करने या परेशान करने में भी काफी सक्रीय है। वे मैलवेयर भेज कर, सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं और सटीक जानकारी प्राप्त करने में सामर्थ होते हैं।
  • पोर्नोग्राफी – अश्लील वेबसाइटों के माध्यम से यौन गतिविधि वाले वीडियो को प्रस्तुत करने का कार्य।
  • धोखा देना – इस तरह के अपराध में, आपको एक ईमेल मिलता है जो ऐसा लगता है कि किसी प्रामाणिक स्रोत से ही भेजा गया है, लेकिन यह ऐसा होता नहीं है, यह भ्रामक होता है।
  • पायरेसी – यह गोपनीय जानकारी तक पहुँचने का एक अनधिकृत तरीका होता है। कई बार सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लिया जाता है और फाइलों के महत्वपूर्ण डेटा की पायरेटेड कॉपी बना दी जाती है, जिससे काफी समस्या उत्पन्न होती है या फिर महत्वपूर्ण डाटा नष्ट हो जाता है।

राष्ट्रीय अपराध जांच और अपराध फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

  • हमारे राष्ट्र भारत ने पहली बार 4 और 5 सितंबर, 2019 को नई दिल्ली स्थित सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय अपराध जांच पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन किया था।
  • सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जांचकर्ताओं, फोरेंसिक टीमों और अन्य अधिकारियों के लिए एक मंच तैयार करना था जो साइबर संबंधित अपराधों से निपटने के लिए विभिन्न तरीकों और उपायों पर चर्चा करें।

साइबर अपराध जागरूकता

  • साइबर अपराध के भयावह कार्यों से सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों का पालन किया जाना चाहिए।
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग किया जाना चाहिए। पासवर्ड जटिल होना चाहिए, जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं हो।
  • सिस्टम को मैलवेयर से मुक्त रखने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) का उपयोग करना चाहिए।
  • सिस्टम को लगातार अपडेट करें।
  • सतर्क रहें और अपने पहचान तथा महत्वपूर्ण जानकारी की चोरी से बचने के लिए खुद को स्मार्ट और एक्टिव बनायें।
  • अपने बच्चों को इंटरनेट के बारे में अवगत कराएं, ताकि वे किसी भी दुरुपयोग या उत्पीड़न के बारे में तुरंत अवगत करा सकें, अगर वे ऐसी किसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो।
  • सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स को बनाए रखें।

साइबर सुरक्षा

साइबर सुरक्षा हमारे सिस्टम, नेटवर्क, उपकरणों और कार्यक्रमों को द्वेषपूर्ण सॉफ़्टवेयर के हमले से बचाती है। इस प्रकार अपराधियों द्वारा डेटा की अवैध पहुंच को रोका जा सकता है।

महत्व – राष्ट्र के किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे या किसी भी डेटा के बारे में जानकारी जो व्यक्तिगत रूप से उपयोग करने के लिए है, अगर साझा किया जाता है तो कई समस्याएं पैदा होंगी। इसलिए अगर कई स्तरों पर सुरक्षा जांच लगाई जाएगी, तो सूचना और महत्वपूर्ण डेटा को लीक होने से बचाया जा सकता है।

साइबर सुरक्षा के प्रकार

  • नेटवर्क सिक्योरिटी – नेटवर्क को मैलवेयर द्वारा अटैक किए जाने से बचाता है और इसीलिए हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का ही उपयोग करना चाहिए।
  • क्लाउड सुरक्षा – क्लाउड संसाधनों में डेटा की सुरक्षा के लिए साधन उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • सूचना सुरक्षा – डेटा को अनधिकृत या अवैध पहुँच से बचाने में मदद करता है।
  • एंड-यूजर सिक्योरिटी – सिस्टम में किसी भी बाहरी डिवाइस को लगाने, किसी भी मेल या लिंक को खोलने के दौरान उपयोगकर्ता को सचेत रहना चाहिए।
  • एप्लीकेशन सिक्योरिटी – सिस्टम और सॉफ्टवेयर को किसी भी खतरे से मुक्त रखने में मदद करता है।

साइबर क्राइम दिन-प्रति-दिन अपने पैर फैलाते जा रहा है। इसके दुष्प्रभाव के शिकार बनने से सुरक्षित रहने का सबसे उचित तरीका सुरक्षा के उपायों का पालन करना है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपनी गोपनीय जानकारी को लीक होने से बचा सकते हैं। हालाँकि हमें हमेशा जागरूकता पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि, ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है’, खासकर तब जब इलाज उपलब्ध नहीं है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Cyber Security in Hindi PDF

Best Cyber Security in Hindi PDF | साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण संकेतनामाला 2023

Introduction cyber security in hindi pdf.

आजकल जब तकनीकी प्रगति और इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, साइबर अपराधों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराधी न केवल व्यक्तिगत या आर्थिक हानि कर सकते हैं, बल्कि उनके घातक प्रभाव की सीमा स्थानीय स्तर से आर्थिक और सामाजिक संरचना तक फैल सकती है। इसलिए, साइबर सुरक्षा का महत्व बढ़ गया है और सभी उपयोगकर्ता इसके बारे में अच्छे से जागरूक होना चाहिए। इस लेख में, हम “Cyber Security in Hindi PDF” के बारे में चर्चा करेंगे और संगठनों और उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों के रूप में कैसे उपयोगी हो सकते हैं

Shortcut Article Point

Tags
 
12/06/2023
Crytography-Network-Security

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF: एक महत्वपूर्ण संसाधन

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो सुरक्षा नीतियों, उपायों, और तकनीकी ज्ञान को हिंदी में साझा करता है। यह एक प्रासंगिक और उपयोगी तरीका है जिससे लोग साइबर सुरक्षा के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जागरूकता बढ़ा सकते हैं। यहां हम कुछ विशेष उपयोगी बिंदुओं को उठाएंगे जिन्हें साइबर सुरक्षा in Hindi PDF की मदद से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF के लाभ

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF के लाभ

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF का उपयोग करने के कई लाभ हैं। यहां हम कुछ मुख्य लाभों पर चर्चा करेंगे

साइबर सुरक्षा ज्ञान को बढ़ावा : साइबर सुरक्षा in Hindi PDF के माध्यम से, लोग सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों, उपायों, और तकनीकी ज्ञान को सरलता से समझ सकते हैं। यह उन्हें सुरक्षित रहने के लिए समर्पित तरीकों की समझ प्रदान करता है।

संस्थानिक भाषा का उपयोग : साइबर सुरक्षा जगत में हिंदी की अपार प्रासंगिकता है। साइबर सुरक्षा in Hindi PDF उपयोगकर्ताओं को अपनी संगठनिक भाषा में सुरक्षा के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

आसान उपयोग : PDF फॉर्मेट उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोग में आसान होता है और विभिन्न डिवाइसों पर उपयोगिता देता है। Cyber Security in Hindi PDF को डाउनलोड करना और पढ़ना आसान होता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर समझ और सुरक्षित रहने की क्षमता मिलती है।

इस तरह साइबर सुरक्षा in Hindi PDF एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो सुरक्षा के बारे में ज्ञान बढ़ाने का एक सुविधाजनक और सरल माध्यम प्रदान करता है। इसे संगठनों और उपयोगकर्ताओं के लिए एक आवश्यक संसाधन के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

Cyber Security in Hindi PDF

Candlestick Patterns PDF in Marathi

GC Principle and instrumentation PDF

Best instagram Bio For Girls 2023

Cyber Security in Hindi PDF (FAQ)

यहां हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब देंगे जो आपके मन में हो सकते हैं

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF क्या है?

Cyber Security in Hindi PDF एक संसाधन है जो साइबर सुरक्षा के बारे में ज्ञान और जागरूकता प्रदान करता है। यह हिंदी भाषा में सुरक्षा नीतियों, उपायों, और तकनीकों को समझने में सहायता करता है

क्या मैं साइबर सुरक्षा in Hindi PDF को डाउनलोड कर सकता हूँ?

हाँ, आप साइबर सुरक्षा in Hindi PDF को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है, साथ ही इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। कई संस्थान और संगठन अपनी वेबसाइट पर इसे उपलब्ध करा सकते हैं।

क्या साइबर सुरक्षा in Hindi PDF केवल व्यापारों के लिए है?

नहीं, Cyber Security in Hindi PDF सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है। इसे व्यापारों, शिक्षा संस्थानों, और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा उपयोग किया जा सकता है।

क्या साइबर सुरक्षा in Hindi PDF सुरक्षा उपायों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है?

हाँ, साइबर सुरक्षा in Hindi PDF में सुरक्षा उपायों का विस्तृत विवरण मौजूद होता है। यह उपायों को सरलता से समझने और अपनाने में मदद करता है।

क्या साइबर सुरक्षा in Hindi PDF नवीनतम जानकारी प्रदान करता है?

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF नवीनतम जानकारी को अपडेट करने का प्रयास करता है, लेकिन इसे नियमित अंतराल पर अपडेट करना महत्वपूर्ण है। संगठन और संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली नवीनतम सुरक्षा अपडेट्स को भी ध्यान में रखना चाहिए।

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF का उपयोग कैसे करें?

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF को डाउनलोड करें और उसे अपने सिस्टम, स्मार्टफोन, या टैबलेट पर खोलें। आप उसे पढ़ सकते हैं, बुकमार्क कर सकते हैं, और उपयोगकर्ता निर्देशिका के रूप में उसे संग्रहीत कर सकते हैं। साइबर सुरक्षा in Hindi PDF का उपयोग करके आप सुरक्षित रह सकते हैं और अपनी डिजिटल जागरूकता को मजबूत कर सकते हैं।

cyber security lab manual pdf

(Conclusion) Cyber Security in Hindi PDF

साइबर सुरक्षा in Hindi PDF एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो सुरक्षा के बारे में ज्ञान प्रदान करता है और उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रहने के लिए तकनीकी उपायों की समझ प्रदान करता है। इसे डाउनलोड करके उपयोगकर्ताओं को साइबर सुरक्षा के मुद्दों और उपायों की समझ में सुविधा मिलती है। इसके उपयोग से हम अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं और दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। साइबर सुरक्षा in Hindi PDF का उपयोग करें और अपनी साइबर सुरक्षा में वृद्धि करें!

Related Posts:

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

साइबर सुरक्षा पर निबंध cyber security essay in hindi

Cyber security essay in hindi.

साइबर क्राइम को कम करने के लिए और साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का जो डाटा होता है उसकी सिक्योरिटी बढ़ाई जाती है जिससे कि कोई भी व्यक्ति हमारी जानकारी चुरा ना सके ।

आज पूरी दुनिया में साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा की जा रही है और साइबर सुरक्षा को किस तरह से मजबूत किया जा सके इसकी तैयारी भी की जा रही है । साइबर सुरक्षा के लिए कंप्यूटर इंटरनेट के जो विशेषज्ञ होते हैं उनके द्वारा साइबर सुरक्षा की जाती है ।

cyber security essay in hindi

साइबर सुरक्षा क्या है और यह क्यों आवश्यक है?-

आजकल विशेषज्ञो के द्वारा साइबर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं जिससे कि हमारा डाटा , डॉक्यूमेंट और फाइल चोरी होने से बच सकें । साइबर सुरक्षा के लिए कंप्यूटर पर काम करने वाले विशेषज्ञ होते हैं जो हमारे डाटा को सुरक्षित रखते हैं । साइबर सुरक्षा से तात्पर्य हमारी ऑनलाइन सुरक्षित रखी फाइल , मोबाइल डाटा, हमारी ऑनलाइन दी गयी जानकारियां सुरक्षित होना है इसके अलावा नेटवर्क, एप्लीकेशन सुरक्षित होना है।

साइबर सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी में क्या अंतर है?

किसी अनजाने साइबर दुर्घटना के खिलाफ सुरक्षा सेफ्टी कहलाती है और किसी जानबूझकर किए जाने वाले साइबर दुर्घटना के नुकसान के खिलाफ सुरक्षा सिक्योरिटी कहलाती है।

आज हम देख रहे हैं कि दुनिया इंटरनेट में इस तरह से डूब चुकी है की वह हर काम इंटरनेट के माध्यम से कर रही है । आज संसार के सभी देश साइबर सुरक्षा से लड़ने के लिए तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं और हमारे देश के और विश्व के सभी वैज्ञानिक साइबर सुरक्षा से निपटने के लिए तरह-तरह की खोजें कर रहे है जिससे कि साइबर क्राइम को कम किया जा सके।

आज सभी देशों की जानकारी इंटरनेट पर है, कई ऐसी फाइलें और डाक्यूमेंट्स होते हैं जिनमें हमारे महत्वपूर्ण प्लान छुपे हुए होते हैं उन फाइलों को सुरक्षित करने के लिए कंप्यूटर के महान विशेषज्ञों को रखा जाता है जिससे कि कोई भी इन फाइलों को हैक ना कर सके और हमारे देश का महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रहे ।

आज दुनिया के सभी बैंक इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और बैंकों की सारी जानकारी और डाटा फाइलों में सेव होती है अगर वह जानकारी किसी के पास पहुंच जाती है तो हम लोगों के पैसे चोरी हो सकते हैं , पैसों की चोरी रोकने के लिए बैंकों में कंप्यूटर ऑपरेटर होते हैं जो साइबर क्राइम होने से रोकते हैं और तरह-तरह की सिक्योरिटी के द्वारा इन फाइलों को चोरी होने से रोका जाता है ।

हमारे देश में साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर पुलिस भी होती है जो इंटरनेट की दुनिया में होने वाले साइबर क्राइम को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास करती है । साइबर क्राइम की जो पुलिस होती है वह हर तरह की जानकारी इकट्ठा करके पता लगाती है की कौन यह क्राइम कर रहा है? इसकी जानकारी पता करके उस व्यक्ति को सजा दिलाती है ।

  • साइबर क्राइम पर निबंध cyber crime essay in hindi
  • इंटरनेट क्रांति पर निबंध Internet kranti essay in hindi

हमें बताये की साइबर सुरक्षा पर लिखा निबंध cyber security essay in hindi कैसा लगा.

Related Posts

cyber security essay pdf in hindi

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Cyber security essay in hindi साइबर सुरक्षा पर निबंध.

Hello guys today we are going to discuss Cyber Security essay in Hindi. साइबर सुरक्षा पर निबंध। Cyber Security essay in Hindi was asked in many competitive exams as well as classes in 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Read Cyber Security essay in Hindi to get better results in your exams.

hindiinhindi Cyber Security Essay in Hindi

Cyber Security Essay in Hindi 500 Words

आज रेलवे, एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक मार्केट, हॉस्पिटल के अलावा सामान्य जनजीवन से जुड़ी हुई सभी सेवाएं कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ जुडी हैं। इनमें से तो कई पूरी तरह से इंटरनेट पर ही आश्रित हैं अब तो सैन्य-प्रतिष्ठानों का काम-काज और प्रशासन भी कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ जुड़ चुका है। यदि इनके नेटवर्क के साथ छेड़-छाड़ की गयी तो क्या परिणाम हो सकते हैं यह बयान करने की नहीं अपितु समझने की बात है।

साइबर स्पेस एक ऐसा क्षेत्र है जहां बिना किसी खून-खराबे के किसी भी देश की सरकार को आंतकित किया जा सकता है। साइबर स्पेस के जरिए आतंक फैलाने वाले कम्प्यूटर से महत्वपूर्ण जानकारियां निकाल सकते हैं तथा इसका इस्तेमाल धमकी देने व सेवाओं को बाधित करने में कर सकते हैं। साइबर आतंकवादी नई संचार तकनीक के औजारों और तौर-तरीकों का इस्तेमाल करके नेटवर्क को तहस-नहस कर सकते हैं। हैकिग के साथ ही कम्प्यूटरों को बड़े पैमाने पर वायरस से संक्रमित कर सकते हैं, ऑनलाइन सेवाओं को बाधित कर सकते है। यही नहीं वे सरकारों के महत्वपूर्ण ई-मेल पर भी दखल दे सकते हैं।

साइबर क्राइम से बचने के सटीक उपाय

*किसी भी प्रकार के बैकिंग लेन-देन के लिए आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें। *जब कभी भी आप अपने इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी जरुरी अकाउंट में लॉगिन करें, तो काम खत्म कर अपने अकाउंट को लॉगआउट करना न भूलें। *आप अपने कम्प्यूटर में अगर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, तो सबसे पहले आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर को पासवर्ड से सुरक्षित कीजिए। *किसी भी स्पैम ई-मेल का उत्तर न दे, अंजान ई-मेल में आए । अटैचमेंट्स को कभी खोल कर न देखें या उस पर मौजूद लिंक पर क्लिक न करें। * अगर किसी वेबसाइट पर कोई पॉपअप खुले और आपको कुछ आकर्षक गिफ्ट या इनाम ऑफर करे तब आप अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक अकाउंट नंबर या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न भरें।

भारत में साइबर लॉ

Information Technology Act, 2000′ के सेक्शन 65, 66, 66B, 66C, 66D, 66E, 66F, 67, 67A, 67B, 67C, 68, 69, 70 और सेक्शन 71 तक अलग अलग क्राइम के लिए 20,000 से 1,000,000 तक का जुर्माना और तीन से पांच साल तक कैद का प्रावधान हैं।

सरकार को चाहिए कि नागरिक और सैन्य क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए वह ऐसी नीति व कार्ययोजना तैयार करे, जिससे समय रहते ही आईटी और साइबर से जुड़े अपराधों व आतंक की संभावनाओं से निपटा जा सके।

More Essay in Hindi

Essay on Civil Servants in India in Hindi

Essay on Socialism And Gandhianism in Hindi

Apni Karni Par Utarni in Hindi

Essay on Capital Punishment in Hindi

Vigyan Se Labh Aur Hani essay in Hindi

National Integration and unity Hindi Essay

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

cyber security essay pdf in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

पुलिस सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, राज्य के अनुसार जीके प्रश्नोत्तर, सामान्य ज्ञान प्रश्न (अन्य), साइबर सुरक्षा सामान्य ज्ञान एमसीक्यू (cyber security gk mcq in hindi), सब्जेक्ट के अनुसार सामान्य ज्ञान प्रश्न, प्रतियोगी परीक्षा जीके प्रश्नोत्तर, जीके मोक टेस्ट, साइंस और टेक्नोलॉजी सामान्य ज्ञान प्रश्न, टॉप जीके प्रश्नोत्तर, 1 से 10वीं कक्षा जीके, लॉजिकल रिजनिंग सामान्य ज्ञान प्रश्न.

दा इंडियन वायर

साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून

cyber security essay pdf in hindi

By अभिषेक विजय

साइबर अपराध cyber crime in hindi

विषय-सूचि

साइबर अपराध परिभाषा (Cyber Crime definition in hindi)

परिभाषा – यह एक तरह का अपराध है जो की कम्प्युटर की मदद से नेटवर्क उपकरणों के माध्यम से अपराधी द्वारा किया जाता है।

ज़्यादातर साइबर अपराध ये साइबर अपराधी अपने पूंजीवाद फायदे के लिए करते है जिससे की उसका लाभ हो और काफी तरह के साइबर अपराध जो होते है वह दूसरे कम्प्युटर या नेटवर्क को पूरी तरह से तबाह करने के लिए भी होते हैं। इस तरह के अपराध में मालवेएर, अवैध जानकारी और फोटो आदि से होते हैं। इस अपराध को करने के लिए कुछ साइबर अपराधों में दोनों होते हैं जैसे की एक कम्प्युटर होता है वह वाइरस से संक्रमित हो जाता है और यह संक्रमण बाकी के आस पास की मशीनो और सारे के सारे नेटवर्क में फैल जाता है।

साइबर अपराध का प्राथमिक प्रभाव जो होता है वह पूंजीवाद होता है और साइबर अपराध काफी तरह के लाभ अपराधी को देता है। इसमे रेनसमवएर अटैक, ईमेल, इंटरनेट फ़्रौड, अकाउंट की पूंजी चुराना, क्रेडिट कार्ड और बाकी के कार्ड की जानकारी निकालना आदि साइबर अपराध में आते हैं। साइबर अपराधी जो होते हैं वह व्यक्तिगत जानकारी और ऑफिस आदि की जानकारी को चुराने और उसे अपने फायदे के हिसाब से बेचने का भी प्रयास करते हैं।

साइबर अपराध क्या है? (what is cyber crime in hindi?)

यूएस के न्यायालय ने साइबर अपराध को तीन भागों में बाटा है। पहला जिसमे कम्प्युटर उपकरण उसका निशाना है उदाहरण नेटवर्क को काबू में करना। दूसरा कम्प्युटर को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना उदाहरण डीओएस (डेनियल ऑफ सर्विस) अटैक और तीसरा कम्प्युटर को अपराध के लिए एक सहायक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, उदाहरण कम्प्युटर के इस्तेमाल से अवैध डाटा को लेना।

यूरोप की साइबर अपराध की काउंसिल जो की यूएस के न्यायालय की मदद से काम करती है उसका मानना है की साइबर अपराध एक तरह की खतरनाक मालेसियस गतिविधि है यानि की वाइरस से फैलने वाली साजिश है जिसमे की अवैध तरीके से डाटा को लिया जाता है और दूसरों के सिस्टमों में घुसा जाता है और कॉपीराइट वाली चीजों को नुकसान पहुंचाया जाता है। बाकी तरह के साइबर अपराधों में जुआ, अवैध वस्तुओं को बेचना जैसे की हथियार, ड्रग्स आदि और बच्चों की पॉर्न डालना यह सभी एक तरह के साइबर अपराध हैं।

इंटरनेट की बढ़ती सुविधा की वजह ने साइबर अपराधों को बढ़ावा दे रखा है। क्योंकि इस वजह से अपराधी को खुद उसी जगह पर अपराध करने के लिए रहना जरूरी नहीं है। इंटरनेट की गति, सुविधा और आसानी से कनैक्शन मिलने के फायदे की वजह से वित्तीय अपराध, जैसे की फ़्रौड, मनी लौंडेरिंग आदि जैसे बेकार काम होते हैं इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस तरह के अपराध या तो किसी एक व्यक्ति या फिर व्यक्तियों के समूह द्वारा किए जाते है जिनहे काफी अच्छा तकनीकी ज्ञान होता है। इसमे काफी शिक्षित डेवलपर और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ जुड़े हुए होते हैं। इस तरह के अपराध ज़्यादातर उन देशों में किए जाते हैं जहाँ पर साइबर अपराध पर काफी कम नियम हैं और जहाँ का कानून थोड़ा ढीला है।

साइबर अपराध किस तरह काम करता है? (working of cyber crime in hindi)

इस तरह के साइबर अपराध को करने के लिए साइबर अपराधी काफी तरह के टेक्निकल हमले करते हैं और हमेशा नए नए तरीके खोजते रहते हैं जिससे की वह बिना पकड़े जाए अपने मुकाम को हासिल कर सकें।

  • डीडीओएस (distributed dos attack) – यह सिस्टम और नेटवर्क को बंद करने के काम आता है। इस तरह का हमला उसी नेटवर्क के प्रोटोकॉल को इस्तेमाल करके किया जाता है। इस तरह के हमले ज़्यादातर वाइरस हमलों से सिस्टम को नुकसान पहुँचाने के लिए किये जाते हैं। यह हमले कई बार लोगो को किसी और मुश्किल में फँसाके कुछ और अपराध करने के लिए भी किये जाते हैं।
  • सिस्टम और नेटवर्क को मालवेएर की मदद से संक्रमित किया जाता है। उदाहरण सिस्टम को खराब कर देना, जो भी सॉफ्टवेयर या फिर डाटा सिस्टम में रखा हुआ है उसे खराब कर देना।
  • फिशिंग कैम्पेन में फ़्रौड मेल द्वारा लोगो को पागल बनाया जाता है जिससे की वह दिये गए एटेचमेंट को डाउनलोड करें और या फिर दी गयी लिंक पर क्लिक करें जिससे की सिस्टम में वाइरस फैल जाए और उस सिस्टम से वह वाइरस उनकी कंपनी के नेटवर्क में भी फैल जाए।
  • कई बार क्रेडेंशियल हमला भी किया जाता है जिसमे उपयोगकर्ता के निजी अकाउंट के आईडी और पासवर्ड जान लिए जाते हैं और उसका सारा पैसा अपराधी फिर अपने अकाउंट में डाल लेता है। कई बार कुछ सॉफ्टवेयरों की भी मदद ली जाती है जिससे की किसी भी व्यक्ति का निजी अकाउंट हैक किया जा साके और उसके सारी पूंजी हड़पी जा साके।
  • साइबर अपराधी कुछ वैबसाइटो पर डाका भी डाल देते हैं जिससे की वह उस वैबसाइट पर जो जानकारी है उसे बदल सकें और उसमें अपने हिसाब से कुछ भी डाल सकें। उदाहरण के तौर पर कोई अपराधी एसक्यूएल इंजेक्शन(SQL Injection) का इस्तेमाल कर सकता है, जिससे की वह वाइरस से भरा कोड़ वैबसाइट में डाल सके और वह वाइरस से भरा कोड वैबसाइट के डेटाबेस में फैल जाये और अपराधी सारे डाटा को हैक कारले और इसके बाद अपने हिसाब से वो उसमे बदलाव कर सके। यह उपयोगकर्ता के निजी पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, पर्सनल आइडेंटिफिएब्ल जानकारी, प्रोपर्टी आदि की जानकारी को भी अपराधी इन तरिकों से पा सकता है।

साइबर अपराध के प्रकार (types of cyber crime in hindi)

काफी प्रकार के साइबर अपराध होते हैं। ज़्यादातर साइबर अपराध साइबर हमलों द्वारा धन को पाने के लिए किए जाते हैं।

  • एक होता है साइबर धमकी जिसमे अपराधी लोगों का डराता और धमकाता है उसमे वह कहता है या तो पैसे दो नहीं तो वह उन्हे साइबर हमले से तबाह कर देगा। एक तो होता है नेटवर्क की मदद से वह किसी कंपनी या फिर किसी संगठन को आघात पहुंचाता है और उस संगठन आदि की सारी फ़ाइल, डाटा और जितने भी जरूरी डॉकयुमेंट होते हैं उन्हे ले लेता है।
  • दूसरे में क्रिप्टोकरेंसी को वह सॉफ्टवेयरों की मदद से हत्याने का काम करता है।
  • तीसरे में वह कुछ सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की मदद से बड़ी चालाकी से क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी निकाल कर सारी की सारी पूंजी को अपने अकाउंट में डाल लेता है।

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Related Post

एफिल टॉवर पर लहराया upi का झंडा, डिजिटल भुगतान क्रांति हुई वैश्विक, भारत सेमीकंडक्टर दौड़ में लगा रहा छलांग, सिनॉप्सिस ने नोएडा में स्थापित किया चिप डिजाइन केंद्र, मौसम विभाग ने मनाया 150वां स्थापना दिवस, one thought on “साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून”.

Upar diye gaye cyber attacks me se sabse dangerous attack konsa hota hai or hum isse bachne ke liye kya kya kar sakte hain?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जर्मनी अफ्रीका में महामारी को रोकने के लिए 100,000 एमपॉक्स वैक्सीन खुराक दान करेगा

Landslide in kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित, paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह.

साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

इस आर्टिकल ‘साइबर क्राइम पर निबंध ‘ में आप जानेंगे कि साइबर क्राइम का क्या मतलब है, साइबर अपराध के कारण और प्रकार | अंत में आप पढेंगे की साइबर क्राइम को कैसा रोका जा सकता है ।आपने सुना होगा’सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ । ऑनलाइन अपराध से बचने का एकमात्र तरीका है- सावधान रहें, सतर्क रहें ।

साइबर क्राइम, जिसे हम इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों के रूप में जानते हैं, एक गंभीर समस्या है। यह अपराध व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं, खासकर बच्चों और युवाओं को।

साइबर क्राइम के रूपों में फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, वेबसाइट हैकिंग, वायरस और मैलवेयर, इंटरनेट बुलिंग, ऑनलाइन चोरी आदि शामिल हैं। यह अपराधिक क्रियाओं से बचने के लिए हमें अपनी ऑनलाइन सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है।

बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए सावधानियों का पालन करना चाहिए और वे किसी अज्ञात व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करना चाहिए। सरकार भी नए तकनीकी सुरक्षा के उपायों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

इससे पहले कि साइबर क्राइम बढ़े, हमें सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाना और इससे बचाव के लिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाना होगा। शब्द: (200 – 250)

साइबर क्राइम क्या है? What is Cyber Crime in Hindi?

जब इंटरनेट, और कंप्यूटर की मदद से किया गया कोई भी काम जिससे कि दूसरे व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक, या मानसिक क्षति पहुंच सकती है तब उसे साइबर अपराध (Cyber Crime) का नाम दिया जाता है। यानी कि ऐसा अपराध जिसमें एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट नेटवर्क शामिल होता है।

साइबर अपराध एक व्यापक शब्द है -यह एक छोटे से मज़ाक से लेकर देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने तक की परिधि का हो सकता है। किसी व्यक्ति की कोई ऐसी हरकत जिससे दूसरे व्यक्ति की मान मर्यादा को नुकसान पहुंचे या कोई मानसिक व शारीरिक आघात पहुंचे; यह सभी साइबर क्राइम क्राइम के अंतर्गत आते हैं।

जब लोग किसी देश के खिलाफ साइबर अपराध करते हैं, तब साइबर क्राइम बहुत भयंकर रूप भी धारण कर सकता है, इतना भयंकर कि इसे साइबर आतंकवाद का नाम दे दिया जाता है।18 से 35 वर्ष की आयु के नौजवान इस साइबर अपराध से जुड़े हुए पाए गए हैं साल 2011 में साइबर क्राइम की दर बहुत बढ़ गई थी।

साइबर क्राइम के कारण (Reasons for Cyber Crime in Hindi)

आज दुनिया भर में लोग अपने बहुत से काम घर बैठे कर पा रहे हैं । ऐसा कैसे संभव हुआ ? यह संभव हुआ डिजिटलीकरण के कारण।आसान शब्दों में कहें, तो इंटरनेट के माध्यम से आज हम घर बैठे ही अपने बहुत से काम कर पा रहे हैं । इंटरनेट की मदद से आप बैंक में पैसा जमा करना, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना, अपने बिजली, पानी और फ़ोन के बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना । यह सब काम हम घर बैठे एक क्लिक के द्वारा पूरे कर सकते हैं।

इंटरनेट के सस्ता होने के कारण ऐसा संभव हो पाया है । आज ज्यादातर व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है । शायद, आपने सुना होगा हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं । एक ओर, जहाँ ज्यादातर लोग तकनीक का फायदा उठा रहे हैं, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो उस तकनीक का दुरुपयोग करते हैं । वे उस तकनीक का इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिससे दूसरों को नुकसान पहुंचाया जा सके।आइये,जानते हैं कैसे ?

कैसे ऑनलाइन क्लास में बच्चे टीचर्स को परेशान करते हैं- जानने के लिए पढ़िए पहली ऑनलाइन क्लास का अनुभव’

साइबर क्राइम के प्रकार (Types of cyber crime)

साइबर अपराध कई तरीके से किया जा सकता है। आइये, जानते हैं प्रचलित तरीकों के बारे में –

1. हैकिंग (Hacking)

सरल शब्दों में, हैकिंग एक घुसपैठिये द्वारा आपकी अनुमति के बिना आपके कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच बनाकर किया गया एक कार्य है। हैकर्स ( हैकिंग करने वाले लोग) मूल रूप से कंप्यूटर प्रोग्रामर होते हैं, जिन्हें कंप्यूटर की उन्नत समझ होती है और आमतौर पर इस ज्ञान का दुरुपयोग करते हैं। हैकिंग एक नेटवर्क के माध्यम से की जाती है, इसलिए इंटरनेट का उपयोग करते समय सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है।

2. वायरस का प्रसार

वायरस कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो खुद को सिस्टम या फाइलों से जोड़ते हैं। वे कंप्यूटर चालाने में बाधा पैदा करते हैं और संग्रहीत (saved) डेटा को प्रभावित करते हैं।

कंप्यूटर वायरस आमतौर पर हटाने योग्य मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से फैलता है। एक फ्लैश डिस्क, सीडी-रॉम, मैग्नेटिक टेप या अन्य स्टोरेज डिवाइस जो एक संक्रमित कंप्यूटर में है । कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा के लिए एंटी-वायरस टूल को विकसित करने और लागू करने के लिए व्यक्तियों, फर्मों और अधिकारियों द्वारा काफी खर्च किया जाता है।

जिस प्रकार मछली पकडने के लिये कांटे में चारा लगाकर डाला जाता है और चारा खाने के लालच में आकर मछली कांटे में फँस जाती है। उसी प्रकार फ़िशिंग भी हैकर्स द्वारा इन्‍टरनेट पर नकली वेबसाइट या ईमेल के माध्‍यम से इन्‍टरनेट यूजर्स के साथ की गयी धोखेबाजी को कहते हैं। जिसमें वह आपकी निजी जानकारी को धोखेबाजी के माध्‍यम से चुरा लेते हैं और उसका गलत उपयोग करते हैं। क्रेडिट कार्ड नंबर और उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी निकालने की एक तकनीक है।

4. वेब जैकिंग

वेब जैकिंग का नाम “अपहरण” से लिया गया है। यहां, हैकर धोखाधड़ी करके वेब साइट पर नियंत्रण रखता है। वह मूल साइट की सामग्री को बदल सकता है। वेब साइट के मालिक के पास अधिक नियंत्रण नहीं रहता और हमलावर अपने स्वार्थ के लिए वेब साइट का उपयोग कर सकता है।

5. पहचान की चोरी और क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी

पहचान की चोरी तब होती है जब कोई आपकी पहचान चुरा लेता है और आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते और अन्य लाभ जैसे संसाधनों तक पहुंचने का दिखावा करता है। अन्य अपराधों को करने के लिए भी आपकी पहचान का उपयोग कर सकते हैं।

6. सॉफ्टवेयर चोरी

इंटरनेट पाइरेसी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो जाने या अनजाने में हम सभी में योगदान करते हैं। इंटरनेट और टॉरेंट्स के द्वारा आप किसी भी फिल्म, सॉफ्टवेयर या गाने को मुफ्त में पा सकते हैं। इस तरह, संसाधन डेवलपर्स के मुनाफे में कटौती की जा रही है। सॉफ्टवेयर पायरेसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अनधिकृत उपयोग और वितरण है। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स इन कार्यक्रमों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ।

7. साइबर स्टैकिंग

स्टॉकिंग को हिंदी में आमतौर पर ‘पीछा करना’ कहा जाता है। साइबर क्राइम का ही एक चेहरा है साइबर स्टॉकिंग, जिसमें कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का इंटरनेट के जरिए पीछा करता है और उसे हर तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। इसमें इंटरनेट के जरिए किसी की गतिविधियों पर नजर रखना, धमकी देना, उसके डेटा या उपकरण के साथ छेड़छाड़ करना और उन्हें नुकसान पहुंचाना, एब्यूजिंग, सेक्सुअल हरासमेंट, आदि शामिल है।

साइबर अपराध को कैसे रोकें

  • सब कुछ अप टू डेट रखें- अधिकांश प्रमुख कंप्यूटर कंपनियां नई उभरती कमजोरियों से बचाने के लिए नियमित अपडेट जारी करती हैं। अपने सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें। इसे आसान बनाने के लिए, स्वचालित अपडेट चालू करें
  • मजबूत पासवर्ड रखें- पसंदीदा वाक्य से शुरू करने पर विचार करें और फिर प्रत्येक शब्द के पहले अक्षर का उपयोग करें। यदि आप चाहते हैं, तो जटिलता बढाने के लिए संख्या, विराम चिह्न या प्रतीक जोड़ें | फ़ैक्टरी में सेट किए गए किसी भी डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को बदलना सुनिश्चित करें , जैसे कि आपके वाई-फाई राउटर या घरेलू सुरक्षा उपकरणों के इन बिल्ट पासवर्ड |
  • आपको अपने क्रेडिट को फ्रीज करने पर विचार करना चाहिए , जो किसी को भी आपकी व्यक्तिगत अनुमति के बिना आपके नाम पर क्रेडिट के लिए आवेदन करने से रोकता है ।
  • अपने डेटा का बैक-अप अपने पास सुरक्षित रखें | ताकि वेबसाइट चोरी होने की स्थिति में भी आपको ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े ।
  • पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से सावधान रहें | सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय, आस-पास का कोई भी व्यक्ति जो उसी नेटवर्क से जुड़ा होता है, वह यह सुन सकता है कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट पर क्या भेज रहा है और प्राप्त कर रहा है ।
  • फ़ायरवॉल और एंटी वायरस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करें ।
  • अज्ञात मूल की फाइलों को ना खोलें और समझ से काम लें ।
  • सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी निजी जानकारी को साझा ना करें ।
  • साइबर कानून की जानकारी हासिल करें ।

उपसंहार : साइबर क्राइम पर हिंदी निबंध

बेशक, साइबर क्राइम से बचने के लिए एक व्यक्ति या संगठन बहुत कुछ कर सकता है। सतर्क, सक्रिय और सूचित रहें । DuckDuckGo जैसे खोज इंजन उपयोगकर्ताओं या उनकी खोजों को ट्रैक नहीं करते हैं। Windows और Mac OS दोनों में निर्मित फ़ायरवॉल सॉफ़्टवेयर अलग से डाउनलोड किया गया है – जो आपके सिस्टम में वायरस और कीड़ों को अपना रास्ता बनाने से रोकने में मदद कर सकता है । इन कदमों को उठाकर, आपको साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे सभी लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सुरक्षित हो सकते हैं।

आशा करते हैं कि साइबर क्राइम पर निबंध, (Essay on Cyber Crime in Hindi) आपको पसंद आये और परीक्षा में आपकी मदद हो सके ।

मोदी रोजगार दो अभियान हिंदी निबंध ई-कचरा पर निबंध मानव के लालच और स्वार्थ का प्रकृति पर प्रभाव निबंध सौर ऊर्जा पर निबंध कोरोना के कर्मवीर पर हिंदी निबंध

Share With Your Friends

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to print (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)

Leave a Comment Cancel reply

साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi

इस लेख में साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi लिखा गया है। इसमें आप साइबर क्राइम क्या है, प्रकार, मुख्य कारण, रोकने के उपाय, साइबर क्राइम ऐक्ट, रोकने के उपायों के बारें में जानकारी पढ़ेंगे।

Table of Content

साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में सभी को साइबर अपराध के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

साइबर क्राइम क्या है? What is Cyber ​​Crime In Hindi?

लोग आज पैसों से ज्यादा अपने डाटा प्राइवेसी को अहमियत देते हैं। आज डिजिटल युग एक ऐसी परिस्थिति का निर्माण कर चुकी है, जहां कुछ भी छुपाया नहीं जा सकता है। इंटरनेट दुनिया के तमाम देशों में सीमाओं को लांघ ज्ञान, समाचार और विभिन्न मुद्दे से जुड़ी हुई जानकारियों को सांझा करने में सहायता देता है।

इंटरनेट नेटवर्किंग का फायदा उठाते हुए कुछ लोग अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ‘इलेक्ट्रॉनिक अपराध’ के नाम से पहचाना जाने वाला साइबर अपराध  आज एक सामान्य बात हो गया है। 

साइबर क्राइम किसी भी उद्देश्य से किया जा सकता है। यह एक आम नागरिक से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों और देश की सरकारों की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए भी होता रहता है। 

साइबर क्राइम के प्रकार Types of Cybercrime in Hindi

वेब हाईजैकिंग web hijacking.

साइबर अपराध का यह प्रकार बहुत प्रख्यात है। ऐसे मामलों में एक साइबर अपराधी दूसरों के ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर वहां से सभी महत्वपूर्ण जानकारियों की चोरी कर लेता है। वेबसाइट के मालिक को अपराधी द्वारा ब्लैकमेल कर हैकिंग के बाद फिरौती की मांग भी की जाती है।

अनधिकृत पहुँच एवं हैकिंग Hacking

साइबर स्टॉकिंग cyber stalking.

साइबर स्टॉकिंग के प्रयोग से एक साईबर अपराधी लोगों को टारगेट करके अवैध तरीके से इंटरनेट की मदद से उनकी सारी जानकारियों को चुरा लेता है। इसके पश्चात सभी गोपनीय जानकारियों को वह अपने फायदे अनुसार इंटरनेट पर वायरल कर पीड़ितों को ब्लैकमेल करता है।

वायरस अटैक Virus Attack

कई बार तो वायरस अटैक के कारण पूरे डेटा को नष्ट कर दिया जाता है। ये साइबर अपराध ऐसे सॉफ्टवेयर के जरिए अंजाम दिए जाते हैं, जो दूसरे खराब सॉफ्टवेयर से जुड़कर उपयोगकर्ता के यंत्र को हानि पहुंचाता है।

सॉफ्टवेयर पायरेसी Software Piracy

सर्विस अटैक service attack, पोर्नोग्राफी pornography, फिशिंग phishing.

अक्सर लोगों के फोन में ऐसे अपरिचित स्पैम ईमेल आते है, जो किसी बड़े कंपनी या बैंक से होने का दावा करते हैं और सामने वाले व्यक्ति की जरूरी जानकारियों को निकलवाने के बाद लोगों के वित्तीय और अन्य गोपनीय जानकारियों की सहायता से उन्हें हानि पहुंचाया जाता है।

सलामी धोखाधड़ी Salami slicing

यह एक प्रकार से वित्तीय धोखाधड़ी होता है, जो लोगों की पकड़ में बेहद मुश्किल से आता। सलामी अटैक में साइबर अपराधी विभिन्न खाताधारकों से बहुत छोटे रकम की चोरी करता है, जिसे इकट्ठा करके वह एक बड़ा आंकड़ा कमा लेता है।

साइबर बुलिंग Cyber Bullying

शिक्षा के बाद बच्चे अपना सबसे ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं। ऐसे में कई बार माता पिता के देखरेख के अभाव में इंटरनेट के जरिए विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव की चपेट में बच्चे आ जाते हैं।

साइबर बुलिंग बच्चों के लिए एक गंभीर समस्या है, जिनके संपर्क में आने से एक बच्चे पर मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूपों से गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

साइबर क्राइम होने के मुख्य कारण Main Reasons for Cyber Crime in Hindi

प्रतिदिन बढ़ते साइबर क्राइम को बढ़ावा देने के लिए कई चीजें जिम्मेदार हैं-

आज भारत सहित दुनिया के तमाम देश डिजिटल अर्थव्यवस्था की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साइबर अटैक्स का महत्वपूर्ण निशाना वित्तीय लाभ ही होता है। हैकर्स की ग्रुप साथ मिलकर देश विदेश के बड़े बड़े बैंकों को ही लूट लेते है। 

सोशल नेटवर्किंग द्वारा अफवाह उड़ाना आज एक प्रचलन सा हो गया। धार्मिक, सामाजिक और तमाम प्रकार की अफवाहों को इंटरनेट के जरिए कुछ लिंक को चारों तरफ सोशल मीडिया में फैला दिया जाता है। जिसे क्लिक करने के बाद साइबर अपराधियों का रास्ता अपराध के लिए साफ हो जाता है।

साइबर अटैक करने का एक मकसद लोगो से वित्तीय ठगी के अलावा वैचारिक मतभेद उत्पन्न करने का भी होता है। जिस तरह सोशल मीडिया लोगों को जानकारी तो प्रदान करता है, लेकिन वही साइबर बुलिंग जैसे गंभीर अपराध भी किए जाते हैं। 

अपराध का एक कारण यह भी है, कि कुछ लोग दूसरों की छवि को खराब करने के लिए साइबर अपराध को अंजाम देते हैं और गोपनीय जानकारियों को अवैध तरीके से चुरा कर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार लाभ उठाते हैं।

कुछ देश ऐसे होते हैं, जो दूसरे देशों के सरकारी ऑफिशियल वेबसाइट से लेकर सारी खुफिया जानकारियों को प्राप्त करने हेतु अपने प्रोफेशनल साइबर क्रिमिनल्स अथवा हैकर्स की टीम बनाते हैं।

साइबर क्राइम को रोकने के उपाय Measures to Prevent Cyber Crime in Hindi

साइबर क्राइम ऐक्ट क्या है what is cyber ​​crime act in hindi.

साइबर क्राइम किसी भी देश के सबसे अहम चुनौतियों में से होता है। इसलिए भारतीय दंड संहिता में साइबर क्राइम एक्ट अथवा प्रावधानों को जोड़ा गया है।

‘राष्ट्रीय अतिसंवेदनशील सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र (National Critical Information Infrastructure protection centre-NCIIPC) जो भारत सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013’ के तहत बनाया गया।

लोगों के व्यक्तिगत, गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाओं के संरक्षण के लिए इसका गठन किया है, जिसमें साइबर अपराधियों को 2 साल से लेकर उम्र कैद की सजा एवं भारी जुर्माना का भी प्रावधान है।

भारत में बढ़ते साइबर क्राइम्स को रोकने के के उद्देश्य से डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ बनाया गया है। इनमें कई प्रावधान किए गए हैं, जिसमें ‘सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता’ (Information Security Education and Awareness: ISEA), ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Coordination Centre-I4C) इत्यादि को शामिल किया गया है।

इतिहास में हुए कुछ बड़े साइबर क्राइम और अटैक Some of the Biggest Cybercrimes and Attacks in History in Hindi

साइबर क्राइम प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज साइबर क्रिमिनल्स किसी न किसी साइबर अपराध को अंजाम देते ही रहते हैं, लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे बड़े साइबर अपराध हुए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। 

वॉनाक्राय रैनसमवेयर अटैक Wanna Cry Ransomware Attack

रैनसम अर्थात ‘फिरौती’ ,जोकि साइबर क्राइम की दुनिया में बिल्कुल आम बात है। वैसे तो लगभग सभी अपराधी डेटा को वापस सुरक्षित प्रधान करने के लिए फिरौती मांगते हैं। लेकिन 12 मई 2017 के दिन जो ऐतिहासिक साइबर अटैक हुए थे, उसने पुरी दुनियां मे खलबली मचा दी थी।

रैनसमवेयर अटैक किसी एक या दो देशाें में नहीं बल्कि लगभग पुरी दुनियां मे हुए, जिसके बाद लगभग लाखों कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया था। और साइबर अपराधियों ने सिस्टम को पुनः शुरु करने के लिए फिरौती में बिटकॉइन के रुप में करीब 300-600 डॉलर की मांग की थी।

मेलिसा वायरस Melissa Virus

सन 1999 में इतिहास के सबसे बड़े साइबर अपराधो में दर्ज़ मेलिसा वायरस अटैक है। जब एक प्रोग्रामर डेविड ली स्मिथ ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के ज़रिए खुलने वाली फाइलों को उपयोगकर्ताओं तक भेजकर सारा सिस्टम हैक कर लिया था। इस साइबर अटैक ने माइक्रोसॉफ्ट सहित कई बड़े कंपनियों को बेहद बुरी तरह से बर्बाद कर दिया था। 

नासा और पेंटागन साइबर अटैक NASA and Pentagon Cyber Attack

निष्कर्ष conclusion.

cyber security essay pdf in hindi

Similar Posts

Sbi का atm या debit card online कैसे registration करें, प्रातः काल का भ्रमण निबंध morning walk essay in hindi, allahabad bank का account balance कैसे check करें, पोंगल त्यौहार पर निबंध essay on pongal festival in hindi, जय जवान जय किसान निबंध jai jawan jai kisan essay in hindi, काला धन पर निबंध black money essay in hindi, leave a reply cancel reply.

Drishti IAS

  • मासिक मैगज़ीन
  • इंटरव्यू गाइडेंस
  • ऑनलाइन कोर्स
  • कक्षा कार्यक्रम
  • दृष्टि वेब स्टोर
  • नोट्स की सूची
  • नोट्स बनाएँ
  • माय प्रोफाइल
  • माय बुकमार्क्स
  • माय प्रोग्रेस
  • पासवर्ड बदलें
  • संपादक की कलम से
  • नई वेबसाइट का लाभ कैसे उठाए?
  • डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम
  • बिगनर्स के लिये सुझाव

एचीवर्स कॉर्नर

  • टॉपर्स कॉपी
  • टॉपर्स इंटरव्यू

हमारे बारे में

  • सामान्य परिचय
  • 'दृष्टि द विज़न' संस्थान
  • दृष्टि पब्लिकेशन
  • दृष्टि मीडिया
  • प्रबंध निदेशक
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • प्रिलिम्स विश्लेषण
  • 60 Steps To Prelims
  • प्रिलिम्स रिफ्रेशर प्रोग्राम 2020
  • डेली एडिटोरियल टेस्ट
  • डेली करेंट टेस्ट
  • साप्ताहिक रिवीज़न
  • एन. सी. ई. आर. टी. टेस्ट
  • आर्थिक सर्वेक्षण टेस्ट
  • सीसैट टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन टेस्ट
  • योजना एवं कुरुक्षेत्र टेस्ट
  • डाउन टू अर्थ टेस्ट
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी टेस्ट
  • सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा)
  • सीसैट (प्रारंभिक परीक्षा)
  • मुख्य परीक्षा (वर्षवार)
  • मुख्य परीक्षा (विषयानुसार)
  • 2018 प्रारंभिक परीक्षा
  • टेस्ट सीरीज़ के लिये नामांकन
  • फ्री मॉक टेस्ट
  • मुख्य परीक्षा
  • मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न
  • निबंध उपयोगी उद्धरण
  • टॉपर्स के निबंध
  • साप्ताहिक निबंध प्रतियोगिता
  • सामान्य अध्ययन
  • हिंदी साहित्य
  • दर्शनशास्त्र
  • हिंदी अनिवार्य
  • Be Mains Ready
  • 'AWAKE' : मुख्य परीक्षा-2020
  • ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.एस.सी.)
  • मेन्स टेस्ट सीरीज़ (यू.पी.)
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश

टेस्ट सीरीज़

  • UPSC प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPSC मेन्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़
  • UPPCS मेन्स टेस्ट सीरीज़

करेंट अफेयर्स

  • डेली न्यूज़, एडिटोरियल और प्रिलिम्स फैक्ट
  • डेली अपडेट्स के लिये सबस्क्राइब करें
  • संसद टीवी संवाद
  • आर्थिक सर्वेक्षण

दृष्टि स्पेशल्स

  • चर्चित मुद्दे
  • महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन
  • मैप के माध्यम से अध्ययन
  • महत्त्वपूर्ण रिपोर्ट्स की जिस्ट
  • पीआरएस कैप्सूल्स
  • एनसीईआरटी बुक्स
  • एनआईओएस स्टडी मैटिरियल
  • इग्नू स्टडी मैटिरियल
  • योजना और कुरुक्षेत्र
  • इन्फोग्राफिक्स
  • मासिक करेंट अपडेट्स संग्रह

वीडियो सेक्शन

  • मेन्स (जी.एस.) डिस्कशन
  • मेन्स (ओप्शनल) डिस्कशन
  • करेंट न्यूज़ बुलेटिन
  • मॉक इंटरव्यू
  • टॉपर्स व्यू
  • सरकारी योजनाएँ
  • ऑडियो आर्टिकल्स
  • उत्तर लेखन की रणनीति
  • कॉन्सेप्ट टॉक : डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
  • दृष्टि आईएएस के बारे में जानें

सिविल सेवा परीक्षा

  • परीक्षा का प्रारूप
  • सिविल सेवा ही क्यों?
  • सिविल सेवा परीक्षा के विषय में मिथक
  • वैकल्पिक विषय
  • परीक्षा विज्ञप्ति

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

Make Your Note

साइबर अपराध या कंप्यूटर उन्मुखी अपराध

  • 30 Oct 2020
  • 11 min read
  • सामान्य अध्ययन-III
  • आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों में मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स की भूमिका

‘ डिजिटल दुनिया ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करती है जहाँ कुछ भी गोपनीय या रहस्य नहीं रह जाता। ’

कितनी सत्य है उपर्युक्त पंक्तियाँ? वर्तमान विश्व क्या सच में ऐसी स्थिति में पहुँच गया है जहाँ कुछ भी छुपा हुआ नहीं है? अगर गौर से देखा जाए तो हाँ, बहुत हद तक आज यह स्थिति आ गयी है। इंटरनेट ने समूचे विश्व की सीमाओं को लांघकर ज्ञान, सूचना और संपर्क संबंधी क्रांति को सभी व्यक्तियों तक उपलब्ध कराया है। गौरतलब है कि ज्ञान और अभिव्यक्ति के विस्तार से सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है लेकिन विकृत मानसिकताओं के चलते इस व्यवस्था के दुरूपयोग संबंधी मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। वर्तमान में, प्राय: अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी सम्मेलनों में साइबर क्राइम चर्चा का विषय बन चुका है।

आज के समय में इंटरनेट समय-बचत का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है क्योंकि किसी भी कार्य को करने हेतु लगने वाला खर्च आधे से भी कम रह गया है। इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को अनुशासन, सलीका और सुनिश्चितता प्रदान की है, लेकिन इसके साथ-साथ इंटरनेट पर आज अपराध का एक समृद्ध संसार फल-फूल रहा है। इस आपराधिक संसार के ट्रोलिंग, सूचना एवं पहचान की चोरी, यौन अपराध, पोर्नोग्राफी, वायरस अटैक आदि मुख्य अवयव हैं।

साइबर अपराधों को दो तरह से वर्गीकृत किया जा सकता है-

  • एक लक्ष्य के रूप में कंप्यूटर (अन्य कंप्यूटरों पर आक्रमण करने के लिये एक कंप्यूटर का उपयोग) जैसे कि हैकिंग, वायरस आक्रमण, DOS आक्रमण आदि।
  • एक शस्त्र के रूप में कंप्यूटर अर्थात्, साइबर आतंकवाद, बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, अश्लीलता का प्रसार इत्यादि।

साइबर क्राइम एक ऐसा गैर-कानूनी कार्य होता है जिसमें सूचना तकनीक या कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। सूचना तकनीकी में हुयी प्रगति ने आपराधिक गतिविधियों के क्षेत्र में नई संभावनाओं का मार्ग भी खोला है। इस प्रकार के अपराधों से निपटने हेतु साइबर कानून भी बनाए गए हैं।

साइबर क्राइम के तहत आने वाले विभिन्न कार्य:-

  • किसी बैंक के खाताधारकों के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे स्थानांतरित करना।
  • किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा कर उसका दुरूपयोग करना।
  • किसी वेबसाइट के घटक को अनधिकृत तरीके से परिवर्तित करना।

भारत के संदर्भ में हैकिंग संबंधित कार्यविधियों को गैरकानूनी दर्जा प्राप्त है एवं इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2008 के तहत सजा का प्रावधान है।

  • डाटा चोरी: किसी संस्था या व्यक्ति या कंप्यूटर नेटवर्क में अनधिकृत व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति लिये उसके कंप्यूटर के डाटा की कॉपी करना या उसे साझा करना डाटा चोरी अपराध के तहत माना जाता है।
  • कंप्यूटर वायरस का प्रसार: किसी प्रोग्राम को किसी कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क की अनुमति के बिना कंप्यूटर में प्रवेश कराना, कंप्यूटर वायरस को फैलाने की श्रेणी में आता है। आमतौर पर वायरस प्रोग्राम का कार्य किसी अन्य के कंप्यूटर डाटा को खराब करना होता है। जैसे कि किसी विमान सेवा के कंप्यूटर में वायरस के प्रवेश द्वारा डाटा के बदलने से प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बन सकती है।
  • पहचान की चोरी: किसी अन्य व्यक्ति की पहचान चुराकर कंप्यूटर नेटवर्क पर कार्य करना इस अपराध की श्रेणी में आता है या फिर कंप्यूटर नेटवर्क पर स्वयं की पहचान छुपाते हुए स्वयं को दूसरे के नाम से उजागर करते हुए उस व्यक्ति के नाम पर धोखाधड़ी या घपला करना।
  • ट्रोजन हमला: ट्रोजन प्रोग्राम वैसे प्रोग्राम होते हैं जो देखने में उपयोगी लगते हैं लेकिन उनके द्वारा कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क को नुकसान पहुँचाया जाता है।

 इस प्रकार साइबर अपराध के अंतर्गत ऐसे गैर-कानूनी कार्यों को सम्मिलित किया जाता है, जिनसे कंप्यूटर प्रणाली को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके अन्य कंप्यूटरों को निशाना बनाया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराध के जरिये सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से किसी व्यक्ति की निजता में अनधिकार प्रवेश के अतिरिक्त उसकी गोपनीय सूचनाओं की जानकारी को साझा करके उससे धन की उगाही की जाती है। साइबर युद्ध के माध्यम से एक देश दूसरे देश के कंप्यूटर नेटवर्क को नष्ट कर देता है अथवा सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करके राष्ट्र की संप्रभुता को चुनौती देता है। अमेरिका तथा इजरायल ने जहां वर्ष 2009 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ साइबर तकनीक का इस्तेमाल किया था तो वहीं 2016 में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी सरकार द्वारा हैकिंग की बात सामने आयी थी। हैकिंग का वह बहुचर्चित मामला संपूर्ण विश्व के लिये एक चेतावनी का विषय बन कर उभरा था। वैसे इस समस्या पर अंकुश लगा पाना किसी एक देश के बस की बात नहीं है। यह एक वैश्विक समस्या है और इसका समाधान भी वैश्विक स्तर पर ही तलाशा जा सकता है।

विचारणीय बिंदु यह है कि भारत अपनी विविधता के कारण इस तरह के हमलों के लिये एक मुफीद जगह बन कर उभरा है। भारत में साइबर सुरक्षा तंत्र का विकास अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। ऐसे समय में जहाँ हमारा देश ‘डिजिटलीकरण’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है, साइबर सुरक्षा का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। भारत में इंटरनेट पर निज़ता के हनन की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। ‘रैनसमवेयर’ जैसे कंप्यूटर वायरस का भारत सहित दुनिया के देशों पर हुए हमले को संभवत: आजतक के इतिहास का सबसे बड़ा साइबर हमला माना जाता है।

अत: वर्तमान डिजिटल एवं सूचना-संचार तकनीकी के युग में, जबकि इंटरनेट का अत्यधिक प्रयोग बढ़ता जा रहा है, इन परिस्थितियों में एक बेहतर ‘साइबर सुरक्षा’ की आवश्यकता है। साइबर सुरक्षा का तात्पर्य साइबर स्पेस की हमले, क्षति, दुरूपयोग आदि आर्थिक जासूसी से सुरक्षित करना है। साइबर अपराधों के बढ़ते हुए वैविध्य तथा गहनता को देखते हुए सभी राष्ट्रों को मिल जुलकर इस समस्या के समाधान की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिये, क्योंकि वैश्विकरण सूचना एवं संचार तकनीकी के युग में सभी राष्ट्रों के समन्वित प्रयासों से ही इस समस्या का समुचित समाधान निकाला जा सकता है। इसी दिशा में 2004 में ‘बुडापेस्ट’ से अवांछित साइबर गतिविधियों पर रोक के लिये एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध से समाज को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिये एक सामान्य नीति बनाना था। इसमें कुछ विशेष शक्तियों और प्रक्रियाओं का उल्लेख है, जिनमें हानिकारक कंप्यूटर नेटवर्क की खोज तथा उन पर रोक शामिल है। भारत में भी साइबर हमलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समय-समय पर इस दिशा में प्रयास किये गए हैं, जैसे- सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम-2008 भारत की नई साइबर नीति-2013, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा के लिये एक संस्थान ‘सर्ट इन’ इत्यादि का प्रावधान किया गया है।

डिजिटल होती दुनिया में साइबर अपराध एक गंभीर एवं जटिल समस्या है। हैकरों द्वारा प्राय: उन्हीं कंप्यूटर नेटवर्कों में सेंध लगायी जाती है जिनका सुरक्षा-नेटवर्क कमजोर होता है। अत: तकनीक को उन्नत करते हुए तकनीकी रूप से सुदृढ़ नेटवर्क का निर्माण करना हमारी प्राथमिक आवश्यकता होनी चाहिए। इसके लिये आईटी तकनीकों, बायोमेट्रिक तकनीक प्रणाली इत्यादि का उपयोग करके साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। साइबर सुरक्षा के आर्थिक पक्ष के तहत ‘साइबर बीमा’ एक बेहतर प्रयास हो सकता है।

आज जबकि इंटरनेट क्रांति अपनी पाँचवीं पीढ़ी में प्रवेश कर गई है तो ऐसे में यदि हमने साइबर हमलों की चुनौती को पार कर इंटरनेट को सुरक्षित एवं भरोसेमंद बनाने में सफलता प्राप्त कर ली तो अवश्य ही सूचना की यह क्रांति हमारे लिये वरदान सिद्ध होगी।

cyber security essay pdf in hindi

IMAGES

  1. Cyber Security Essay in Hindi 500 Words साइबर सुरक्षा पर निबंध

    cyber security essay pdf in hindi

  2. साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay On Cyber Security In Hindi

    cyber security essay pdf in hindi

  3. साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay On Cyber Security In Hindi

    cyber security essay pdf in hindi

  4. भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध

    cyber security essay pdf in hindi

  5. cyber security essay in hindi essay on cyber security for ssc cgl tier

    cyber security essay pdf in hindi

  6. साइबर क्राइम पर निबंध || Essay On Cyber Crime in Hindi

    cyber security essay pdf in hindi

VIDEO

  1. Essay : Emerging Threats to India's Internal Security

  2. PODCAST#1

  3. What is Cyberbullying? Urdu / Hindi

  4. cyber crime essay in odia| ଭାବେ ବୃଦ୍ଧି ପାଇଛି

  5. Automatic Report Card in Excel

  6. Cyber Crimes and Cyber Security

COMMENTS

  1. [PDF] साइबर सुरक्षा

    'साइबर सुरक्षा' PDF Quick download link is given at the bottom of this article. You can see the PDF demo, size of the PDF, page numbers, and direct download Free PDF of 'Cyber Security In Hindi' using the download button.

  2. साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay on Cyber Security in Hindi

    इस लेख में हम साइबर सुरक्षा पर निबंध (Essay on Cyber Security in Hindi) के बारे में बताएँगे। साइबर सुरक्षा क्या है, प्रकार, इसकी ज़रूरत,

  3. साइबर सुरक्षा क्या है

    इस लेख में हम जानेंगे Cyber Security (साइबर सुरक्षा) क्या है और Cyber Security In Hindi पूरी जानकारी हिंदी में .

  4. साइबर सुरक्षा क्या है? परिभाषा, उपाय, निबंध

    साइबर सुरक्षा की परिभाषा (Cyber Security definition in hindi) परिभाषा - यह एक तरह की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है। इसमे ...

  5. साइबर सिक्योरिटी क्या है (Cyber Security in Hindi)?

    जानिए साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)? साइबर सुरक्षा कितने प्रकार के होते हैं और साइबर सिक्योरिटी safety tips हिन्दी में।

  6. Essay on Cyber Security in India in Hindi

    Short Essay on Cyber Security in Hindi साइबर सुरक्षा पर अनुच्छेद 100, 150, 200, 250 से 350 शब्दों में. साइबर सुरक्षा पर निबंध - साइबर सुरक्षा हमारे आधुनिक जीवन का एक ...

  7. साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi)

    साइबर क्राइम पर निबंध (Cyber Crime Essay in Hindi) साइबर अपराध तकनीकी प्रगति का परिणाम है। यह एक खतरनाक अपराध है जिसमें इंटरनेट और कंप्यूटर का उपयोग ...

  8. Best Cyber Security in Hindi PDF

    Cyber Security in Hindi PDF एक संसाधन है जो साइबर सुरक्षा के बारे में ज्ञान और जागरूकता प्रदान करता है। यह हिंदी भाषा में सुरक्षा नीतियों, उपायों, और ...

  9. साइबर सुरक्षा पर निबंध cyber security essay in hindi

    इसकी जानकारी पता करके उस व्यक्ति को सजा दिलाती है ।. साइबर क्राइम पर निबंध cyber crime essay in hindi. इंटरनेट क्रांति पर निबंध Internet kranti essay in hindi. हमें ...

  10. Cyber Security Essay in Hindi साइबर सुरक्षा पर निबंध

    Cyber Security Essay in Hindi 500 Words. परिचय. आज रेलवे, एयरलाइंस, बैंक, स्टॉक मार्केट, हॉस्पिटल के अलावा सामान्य जनजीवन से जुड़ी हुई सभी सेवाएं कम्प्यूटर ...

  11. भारत की साइबर सुरक्षा पर पुनर्विचार

    भारत की साइबर सुरक्षा पर पुनर्विचार. यह एडिटोरियल 04/12/2022 को 'हिंदुस्तान टाइम्स' में प्रकाशित "The AIIMS attack shows the importance of a robust cybersecurity framework" लेख पर ...

  12. साइबर सुरक्षा के प्रकार और भारत

    साइबर सुरक्षा क्या है? | What is Cyber Security? Hindi me, परिभाषा, लाभ, उद्देश्य, आवश्यकता, साइबरस्पेस, बचाव और विभिन्न साइबर खतरों के बारे में यहां पढ़ें!

  13. साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका

    इस Editorial में The Hindu, The Indian Express, Business Line आदि में प्रकाशित लेखों का विश्लेषण किया गया है। इस लेख में साइबर अपराध और सोशल मीडिया की भूमिका से संबंधित विभिन्न पहलुओं ...

  14. Cyber Security Mcq in Hindi (100+ साइबर सुरक्षा प्रश्न उत्तर 2023)

    अगर आप Cyber Security Mcq Quiz & Question in Hindi की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पे आये है, यहाँ आपको Cyber Security सभी प्रश्न उत्तर मिलेगा |

  15. Cyber Security Essay for Students and Children

    Cyber Security Essay. Cybersecurity means protecting data, networks, programs and other information from unauthorized or unattended access, destruction or change. In today's world, cybersecurity is very important because of some security threats and cyber-attacks. For data protection, many companies develop software.

  16. साइबर क्राइम क्या होता है? पूरी जानकारी

    साइबर अपराध क्या होता है - What is Cyber Crime in Hindi. यह एक ऑनलाइन अपराध (Online Crime) है जो इंटरनेट या डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके किया जाता है। इसमें ...

  17. साइबर सुरक्षा पर निबंध

    साइबर सुरक्षा पर निबंध Essay On Cyber Security In Hindi - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज के आर्टिकल में आज हम Cyber Security/ CYBER CRIME के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

  18. साइबर अपराध: प्रकार, बचाव, नियम, क़ानून, निबंध cyber crime in hindi

    साइबर अपराध परिभाषा (Cyber Crime definition in hindi) परिभाषा - यह एक तरह का अपराध है जो की कम्प्युटर की मदद से नेटवर्क उपकरणों के माध्यम से अपराधी द्वारा किया जाता है।

  19. साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi

    साइबर क्राइम पर निबंध Essay on Cyber Crime in Hindi. साइबर क्राइम, जिसे हम इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों के रूप में ...

  20. साइबर क्राइम पर निबंध (साइबर अपराध) Essay on Cyber Crime in Hindi

    साइबर क्राइम को रोकने के उपाय Measures to Prevent Cyber Crime in Hindi. इस दौड़ भाग भरे डिजिटल युग में यदि आपको अपनी सुरक्षा बनाए रखना है, तो हर समय सजग रहना ...

  21. साइबर अपराध या कंप्यूटर उन्मुखी अपराध

    साइबर अपराध या कंप्यूटर उन्मुखी अपराध 30 Oct 2020 11 min read टैग्स: सामान्य अध्ययन-III आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों में मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स की भूमिका

  22. साइबर अपराध और संबंधित क़ानून

    साइबर अपराध (Cybercrime in Hindi) एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस शामिल हैं। कंप्यूटर का उपयोग अपराध करने के लिए किया जा सकता ...

  23. PDF www.cybercrime.gov.in

    i.r t Vine Linkedln Google Instagram Pinterest ALERT Intrusion Detected URSQUA Googlea York — nyti Secure https://' /www.icicicbank.com C Secure https//www.ic c bank.com VISA VISA Tube fake warm-be b imbc STVPID CYBERBULLYING